अमृतसर में कैंसर पीड़ित पूर्व आर्मी अफसर के घर चोरी:केबल ठीक करने आए थे आरोपी, घर खाली देख 4.50 लाख ले गए

अमृतसर में कैंसर पीड़ित पूर्व आर्मी अफसर के घर चोरी:केबल ठीक करने आए थे आरोपी, घर खाली देख 4.50 लाख ले गए

अमृतसर में केबल नेटवर्क ठीक करने और इलाके में महीने का चार्ज वसूलने वाले दो युवकों ने रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दिनचर्या और हालात को भांपकर लाखों रुपए चुरा लिए। आरोपियों को पता था कि रिटायर्ड आर्मी अफसर कैंसर से पीड़ित है और अपनी पत्नी के साथ अकेला रहता है। घटना से एक दिन पहले महिला ने केबल का बिल नियमित रूप से भरते हुए बताया था कि अगली सुबह वे अस्पताल जा रहे हैं। इस जानकारी का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने घर को निशाना बनाया और अगली ही सुबह अलमारी तोड़कर नकदी, जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। एडीसीपी-3 जसरूप कौर और एसीपी ईस्ट शीतल सिंह के नेतृत्व में थाना मोहकमपुरा की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी व रिकवरी पुलिस ने इनके पास से ₹4.5 लाख नकद, 73 ग्राम सोने के गहने, 350 ग्राम चांदी के गहने व मूर्तियां और चोरी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटर (PB02-DK-9395) बरामद कर ली है। 24 घंटों में सुलझा केस शिकायतकर्ता सुनीता रानी ने बताया कि वह 24 अप्रैल को अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल गई थीं और 29 अप्रैल को लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। पति कैंसर पीड़ित हैं और अक्सर इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। आरोपियों ने उनके घर में घुसकर अलमारी से सारा कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर श्रीमती जसरूप कौर बाठ, ADCP सिटी-3 ने कहा कि यह केस पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच का नतीजा है, जिसमें आरोपियों को जल्दी काबू किया गया। अमृतसर में केबल नेटवर्क ठीक करने और इलाके में महीने का चार्ज वसूलने वाले दो युवकों ने रिटायर्ड आर्मी अफसर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने दिनचर्या और हालात को भांपकर लाखों रुपए चुरा लिए। आरोपियों को पता था कि रिटायर्ड आर्मी अफसर कैंसर से पीड़ित है और अपनी पत्नी के साथ अकेला रहता है। घटना से एक दिन पहले महिला ने केबल का बिल नियमित रूप से भरते हुए बताया था कि अगली सुबह वे अस्पताल जा रहे हैं। इस जानकारी का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने घर को निशाना बनाया और अगली ही सुबह अलमारी तोड़कर नकदी, जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। एडीसीपी-3 जसरूप कौर और एसीपी ईस्ट शीतल सिंह के नेतृत्व में थाना मोहकमपुरा की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी व रिकवरी पुलिस ने इनके पास से ₹4.5 लाख नकद, 73 ग्राम सोने के गहने, 350 ग्राम चांदी के गहने व मूर्तियां और चोरी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा स्कूटर (PB02-DK-9395) बरामद कर ली है। 24 घंटों में सुलझा केस शिकायतकर्ता सुनीता रानी ने बताया कि वह 24 अप्रैल को अपने पति के इलाज के लिए अस्पताल गई थीं और 29 अप्रैल को लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। पति कैंसर पीड़ित हैं और अक्सर इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। आरोपियों ने उनके घर में घुसकर अलमारी से सारा कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर श्रीमती जसरूप कौर बाठ, ADCP सिटी-3 ने कहा कि यह केस पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच का नतीजा है, जिसमें आरोपियों को जल्दी काबू किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर