हरियाणा के करनाल के सेक्टर-4 में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। जिनकी ऊंचाई 60 और 65 फुट रखी गई है। साथ ही एक विशाल लंका भी बनाई गई है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में हो रहे इस आयोजन का यह 121वां वर्ष है। हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम भव्य होगा, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का होगा भव्य आयोजन श्री रामलीला सभा के महासचिव गौरव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2 बजे रेलवे रोड स्थित रामलीला भवन से शोभायात्रा शुरू होगी। यह शोभायात्रा मीरा सद्भावना चौक और नमस्ते चौक से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां भी शामिल की जाएंगी, जो इस मौके को और भी भव्य बना देंगी। इस आयोजन को लेकर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। मुख्य अतिथि करेंगे पुतला दहन शाम के समय आयोजित होने वाले रावण पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन कर समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देंगे। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक और अन्य कई गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे। पुतलों की ऊंचाई और प्रदूषण पर ध्यान कमेटी के मुताबिक, इस बार रावण का पुतला लगभग 70 फीट ऊंचा, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाथ का 60 फीट का बनाया गया है। इसके अलावा 30 बाई 30 फीट की विशाल लंका भी बनाई गई है। सभा के महासचिव ने बताया कि इस बार प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दहन के दौरान हानिकारक तत्वों से बचने के उपाय किए गए हैं ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था शोभायात्रा और दशहरा के आयोजन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है। हरियाणा के करनाल के सेक्टर-4 में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल 70 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाएंगे। जिनकी ऊंचाई 60 और 65 फुट रखी गई है। साथ ही एक विशाल लंका भी बनाई गई है। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में हो रहे इस आयोजन का यह 121वां वर्ष है। हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम भव्य होगा, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक झांकियों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का होगा भव्य आयोजन श्री रामलीला सभा के महासचिव गौरव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 2 बजे रेलवे रोड स्थित रामलीला भवन से शोभायात्रा शुरू होगी। यह शोभायात्रा मीरा सद्भावना चौक और नमस्ते चौक से होते हुए दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां भी शामिल की जाएंगी, जो इस मौके को और भी भव्य बना देंगी। इस आयोजन को लेकर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। मुख्य अतिथि करेंगे पुतला दहन शाम के समय आयोजित होने वाले रावण पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन कर समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संदेश देंगे। इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक और अन्य कई गणमान्य लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे। पुतलों की ऊंचाई और प्रदूषण पर ध्यान कमेटी के मुताबिक, इस बार रावण का पुतला लगभग 70 फीट ऊंचा, कुंभकरण का 65 फीट और मेघनाथ का 60 फीट का बनाया गया है। इसके अलावा 30 बाई 30 फीट की विशाल लंका भी बनाई गई है। सभा के महासचिव ने बताया कि इस बार प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दहन के दौरान हानिकारक तत्वों से बचने के उपाय किए गए हैं ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था शोभायात्रा और दशहरा के आयोजन को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में नवीन जयहिंद नजरबंद:हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण से पहले पहुंची पुलिस, उठाया था युवाओं को नौकरी का मुद्दा
रोहतक में नवीन जयहिंद नजरबंद:हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण से पहले पहुंची पुलिस, उठाया था युवाओं को नौकरी का मुद्दा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही रोहतक के सेक्टर-6 स्थित तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर स्थानीय पुलिस नवीन जयहिंद के तंबू में पहुंची, क्योंकि नवीन जयहिंद ने कहा था कि शपथ से पहले 25 हजार युवाओं को नौकरी (ज्वाइनिंग लेटर) दें, अन्यथा शपथ नहीं लेने दी जाएगी। जिसके कारण उन्हें पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया। इसके बाद नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे शपथ बाद में लेंगे और बच्चों को ज्वाइनिंग पहले देंगे। हमारी तो यही मांग है कि पहले ज्वाइनिंग दें। अगर अपने वायदे पर रहे तो अच्छी बात है। बच्चों को कह रखा है कि ज्वाइनिंग दें तो तालियां बजाएं और अगर ना दें तो नारे लगाएं। हम तो मुख्यमंत्री को उनका वायदा याद दिला रहे थे। चुनाव में रहा युवाओं का मुद्दा
जयहिंद ने कहा कि सुबह पुलिस तंबू में आ गई और नजरबंद कर दिया। वे तो 25000 युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठा रहे थे। हमने मनोहर लाल खट्टर के सीएम रहते कहा था कि वे युवाओं को नौकरी देंगे तो भंडारा लगाया जाएगा। अब नायब सैनी सीएम बने हैं तो अगर वे बच्चों को ज्वानिंग देते हैं तो उनके नाम का भी भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं का 2 साल का संघर्ष रहा है। कई जगहों पर बेरोजगारों की बारात निकली। चुनाव में भी यही मुद्दा रहा है। ज्वाइनिंग नहीं तो कल से ही आंदोलन शुरू
नवीन जयहिंद ने कहा कि, अगर आज युवाओं को ज्वाइनिंग नहीं दी तो कल से ही सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू हो जाएगा। यदि युवाओं को ज्वाइनिंग दी तो वे 100 दिन तक सरकार को कुछ नहीं कहेंगे। क्योंकि नई सरकार को 100 दिन का समय चाहिए। लेकिन सरकार ने पहले ही 25000 युवाओं को ज्वाइनिंग देने का वायदा किया हुआ है। इसलिए वह वायदा पूरा करना चाहिए।
हरियाणा के सीएम का कांग्रेस पर तंज:नायब सैनी बोले- युवाओं को उपयोग करके हालत पर छोड़ देते थे, भाजपा में मिल रहा अवसर
हरियाणा के सीएम का कांग्रेस पर तंज:नायब सैनी बोले- युवाओं को उपयोग करके हालत पर छोड़ देते थे, भाजपा में मिल रहा अवसर रोहतक में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से युवा सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नायब सिंह सैनी और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिलता था, लेकिन भाजपा ने युवाओं को मौका दिया है। मेरे जैसा साधारण-सा कार्यकर्ता यहां तक पहुंच सकता है तो दूसरे युवाओं के पास भी अवसर हैं। भाजपा ने युवाओं के लिए अवसर पैदा किए
उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं के लिए अवसर पैदा किए है। लेकिन कांग्रेस सरकार में युवाओं को नौकरी के लिए भी नेताओं व बिचौलियों के चक्कर काटने पड़ते थे। जिसके कारण युवाओं में अविश्वास की भावना पैदा हो गई थी। लेकिन अब युवाओं में विश्वास व जज्बा पैदा हुआ है कि वे भी कुछ कर सकते हैं। कांग्रेस सरकार में युवाओं को उपयोग किया जाता था। युवाओं को उपयोग करके उनके हालात पर छोड़ दिया जाता था। जिसके कारण युवाओं में हीन भावना पैदा हो गई थी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक भव्य बिश्नोई आदि नेता भी मौजूद रहे। हुड्डा पर साधा निशाना
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने संबोधित करते हुए युवाओं को कहा कि वे एक ऐसी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। जिसमें एक बूथ अध्यक्ष भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं और यह केवल भाजपा पार्टी में ही संभव है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) में जो युवा जाते हैं और पार्टी में काम करते हैं। उनके लिए नारे लगातें हैं या उनके लिए पर्ची बांटते हैं और झंडा लगाते हैं। क्या ऐसे कार्यकर्ता उनकी पार्टी से चुनाव लड़कर हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। कभी संभव नहीं। उनकी पार्टी के नेता सोचते हैं कि वे रिजर्व हैं। लेकिन भाजपा में आम कार्यकर्ता जो राजनीति में आकर व संगठन में काम करके वह मुख्यमंत्री बन सकता है।
नूंह में मंत्री के ASI को सस्पेंड करने के निर्देश:मूलचंद शर्मा ने मीटिंग में सुनी समस्याएं; पुलिस कर्मी ने सही जांच नहीं की
नूंह में मंत्री के ASI को सस्पेंड करने के निर्देश:मूलचंद शर्मा ने मीटिंग में सुनी समस्याएं; पुलिस कर्मी ने सही जांच नहीं की हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को नूंह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी। बैठक के एजेंडे में 14 शिकायतों में से 8 का मौके पर ही निपटारा किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने पुलिस के एक एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव लाहाबास निवासी सोहनलाल की शिकायत पर सही जांच न करने के आरोप में पुलिस के एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव फिरोजपुर नमक निवासी मोहम्मद इकबाल की शिकायत थी कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर उसकी जमीन व अन्य किसानों की जमीन का खुर्शीद नाम के व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन कर फसल का पंजीकरण कर लिया गया। इस पर मंत्री ने उप-निदेशक कृषि विभाग व जिला बागवानी अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच की जाए, अगर जांच में आरोपी पर दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। मूलचंद शर्मा ने गांव मुंढैता निवासी मुमताज अली की जोहड़ के नवीनीकरण की राशि में गबन करने संबंधी शिकायत पर एसडीएम पुन्हाना को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपरौली की सरपंच सकीरा की गांव के स्कूल के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करने संबंधी शिकायत पर एसडीएम पुन्हाना के नेतृत्व में तहसीलदार पुन्हाना व ग्रीवेंस कमेटी के दो सदस्यों की जांच टीम बनाकर 7 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। गांव अकेड़ा निवासी फिरदौस की हलका पटवारी द्वारा उसकी जमीन का इंतकाल न करने व रिश्वत मांगने पर मंत्री ने एसपी नूंह को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एएसपी सोनाक्षी, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला, सुरेंद्र प्रताप, जाहिद व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।