अमृतसर में एक पिता को कुछ नवयुवकों ने पीट-पीटकर मार डाला। पिता अपने बेटे को युवाओं से छुड़वाने गया था] जहां अपराधियों ने घर के बाहर ही घटना को अंजाम दिया। फिलहाल परिवार इंसाफ के लिए भटक रहा है और पुलिस 304 का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। मृतक मंगल सिंह के पुत्र तनवीर सिंह ने बताया कि कल देर रात उसका भाई एक्टिवा से घर आ रहा था तो घर के बाहर मोड़ पर दो युवक दूसरी एक्टिवा पर आए और उसकी स्कूटी में जोर से टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई जमीन पर गिर गया और उठकर उन्हें कहा कि वह धीरे चलाएं। जिससे कि नौजवान भड़क गए। आरोपी युवकों ने नशा किया था और उससे मारपीट शुरु कर दी। मारपीट देखकर वह भी अपने भाई के पास पहुंच गया तो उन नौजवानों ने और युवक बुला लिए। इतने में उनके पिता भी आ गए तो युवकों ने कुछ और युवकों को बुला लिया और उसके पिता के साथ भी मरपीट शुरु कर दी। जिसके बाद उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई। मृतक छह बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप तनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अभी तक मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है, जबकि आरोपियों के खिलाफ सिर्फ 304 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। आरोपियों ने सरेआम उनके पिता का कत्ल किया है लेकिन पुलिस चुप है। इसीलिए वो अब इस मामले में उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इंसाफ मांगेंगे। इस मामले में पोस्टमार्टम करवाने आए पुलिस अधिकारी मीडिया से जवाब देने से बचते रहे और जानकारी देने से इनकार कर दिया। अमृतसर में एक पिता को कुछ नवयुवकों ने पीट-पीटकर मार डाला। पिता अपने बेटे को युवाओं से छुड़वाने गया था] जहां अपराधियों ने घर के बाहर ही घटना को अंजाम दिया। फिलहाल परिवार इंसाफ के लिए भटक रहा है और पुलिस 304 का केस दर्ज कर खानापूर्ति कर रही है। मृतक मंगल सिंह के पुत्र तनवीर सिंह ने बताया कि कल देर रात उसका भाई एक्टिवा से घर आ रहा था तो घर के बाहर मोड़ पर दो युवक दूसरी एक्टिवा पर आए और उसकी स्कूटी में जोर से टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई जमीन पर गिर गया और उठकर उन्हें कहा कि वह धीरे चलाएं। जिससे कि नौजवान भड़क गए। आरोपी युवकों ने नशा किया था और उससे मारपीट शुरु कर दी। मारपीट देखकर वह भी अपने भाई के पास पहुंच गया तो उन नौजवानों ने और युवक बुला लिए। इतने में उनके पिता भी आ गए तो युवकों ने कुछ और युवकों को बुला लिया और उसके पिता के साथ भी मरपीट शुरु कर दी। जिसके बाद उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए और वहीं उनकी मौत हो गई। मृतक छह बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप तनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अभी तक मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है, जबकि आरोपियों के खिलाफ सिर्फ 304 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। आरोपियों ने सरेआम उनके पिता का कत्ल किया है लेकिन पुलिस चुप है। इसीलिए वो अब इस मामले में उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और इंसाफ मांगेंगे। इस मामले में पोस्टमार्टम करवाने आए पुलिस अधिकारी मीडिया से जवाब देने से बचते रहे और जानकारी देने से इनकार कर दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में लुटेरों ने वर्कर से छीना मोबाइल:बाइक के साथ व्यक्ति को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा,कार में टक्कर से बदमाश आए काबू
लुधियाना में लुटेरों ने वर्कर से छीना मोबाइल:बाइक के साथ व्यक्ति को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा,कार में टक्कर से बदमाश आए काबू पंजाब के लुधियाना में बीती रात ताजपुर रोड स्थित अमृत धर्म कंडा के नजदीक से फैक्ट्री से छुट्टी कर घर वापस लौट रहे एक वर्कर से बाइक सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन झपट लिया। बहादुरी दिखाते हुए वर्कर ने लुटेरों के मोटरसाइकिल को पूछे से पकड़ लिया। अचानक युवक का कड़ा बाइक में फंस गया। जिस कारण लुटेरे उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते ले गए। रास्ते में वर्कर काफी चिल्लाया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। डेढ़ किलोमीटर तक बदमाशों ने बाइक के पीछे घसीटा करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जाकर जैसे ही लुटेरों का बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराया तो युवक नीचे गिरा। बाइक सवार झपटमार आगे जाकर एक कार से टकरा कर घायल हो जमीन पर गिर गए। राहगीरो ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना डिवीजन 7 की पुलिस के हवाले किया। वही घायल फैक्ट्री वर्कर को भी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल आशू बोला-फैक्ट्री जा रहा था घर वापस जानकारी देते हुए घायल आशु ने बताया कि वह भोला कॉलोनी में रहता है। शनिवार की देर शाम वह फैक्ट्री से छुट्टी कर वापस घर लौट रहा था। रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार दो युवकों ने उससे पीछे से आकर मोबाइल फोन झपट लिया। उसके हाथ में कड़ा डाला हुआ था जो बाइक में फंस गया और बाइक सवार उसे करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक अपने साथ घसीटते हुए ले गए। दोनों झपटमार नशेड़ी इस मामले में सब इंस्पेक्टर जगदीश राज ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घायल फैक्ट्री वर्कर व दोनों झपटमारों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां घायल के गंभीर चोटें होने के चलते उसे भर्ती करवाया गया है। दोनों झपटमार नशे में है। अभी उनकी पहचान नहीं हुई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस घायल के बयान दर्ज कर आरोपियों पर करवाई करेगी।
जालंधर में व्यक्ति की हत्या कर शव खेतों में फेंका:बहन के गांव कबूतरबाजी मुकाबले के लिए गया था, खून से लथपथ लाश बरामद
जालंधर में व्यक्ति की हत्या कर शव खेतों में फेंका:बहन के गांव कबूतरबाजी मुकाबले के लिए गया था, खून से लथपथ लाश बरामद पंजाब के जालंधर में अपनी बहन के घर गए 42 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। ये घटना गोराया के गांव धुलेता की है। शव पूरी तरह से फूल चुका था। जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुस्सा आए गांव वासियों के साथ पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया। मृतक की पहचान नूरमहल के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। दिनेश के तीन बच्चे थे और वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था। धुलेता चौकी पुलिस ने दर्ज की थी मिसिंग रिपोर्ट मिली जानकारी के अनुसार पहलवान दिनेश अपने घर से वीरवार को सुबह निकला था। घर पर बता कर गया था कि वह अपनी बहन के गांव में कबूतरबाजी मुकाबले के लिए जा रहा है। जब ज्यादा देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने दिनेश की बहन से भी पूछा, जहां पता चला कि वह वहां पर भी नहीं गया था। परिवार द्वारा मामले में जालंधर देहात पुलिस को मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गए, मगर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की और वैसे ही मामले में जांच शुरू कर दी गई थी। आखिरी बार गांव के नशा तस्कर के साथ नजर आया था दिनेश पुलिस ने शुक्रवार को सुबह से ही सीसीटीवी चेक करने शुरू कर दिए गए थे। वहीं, दूसरी ओर परिवार भी दिनेश की तलाश कर रहा था। शुक्रवार को देर शाम पुलिस को एक सीसीटीवी मिला, जिसमें एक नशा तस्कर दिनेश को अपने साथ ले जाता नजर आया। पुलिस ने उक्त नशा तस्कर की तलाश शुरू की, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। जिसके बाद रात के वक्त पारिवारिक सदस्यों को दिनेश का शव खून से लथपथ खेतों से मिला। जिसके बाद परिवार द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की गई। पुलिस ने आज मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी नशा तस्कर की तलाश जारी है। एसएचओ मधुबाला ने कहा- क्राइम सीन पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंच गई थी। जहां से उन्होंने कई सबूत इकट्ठा किए हैं।
पंजाब की रेचल गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन:मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जालंधर में पली-बढ़ीं
पंजाब की रेचल गुप्ता ने किया देश का नाम रोशन:मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं, जालंधर में पली-बढ़ीं पंजाब के जालंधर की रहने वाली रेचल गुप्ता ने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। रेचल गुप्ता ने शुक्रवार को थाईलैंड के बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। पेरू की लुसियाना फस्टर ने एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल भारत के लिए यह खिताब लाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इस कार्यक्रम में फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपियाजा फर्स्ट रनर-अप रहीं। उनके बाद म्यांमार की थाई सु न्येन, फ्रांस की सफिटो कबेंगेले और ब्राजील की तलिता हार्टमैन का स्थान रहा। 5.10 फीट लंबी रेचल का जन्म जालंधर में हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में पली-बढ़ी रेचल गुप्ता की लंबाई करीब 5.10 फीट है। जिनकी उम्र महज 20 साल है। वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलने में सक्षम हैं। उन्हें यह खिताब 11 अगस्त 2024 को जयपुर के जी स्टूडियो में आयोजित ग्लैमानंद सुपरमॉडल इंडिया 2024 के राष्ट्रीय फाइनल में मिला। इस प्रतियोगिता में रेचल ने चार बड़े विशेष पुरस्कार भी जीते- मिस टॉप मॉडल, मिस ब्यूटी विद अ परपज, बेस्ट इन रैंपवॉक और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के लिए भारत का प्रतिनिधि बनने का मौका दिया। रेचल ने खिताब जीतकर कहा- मेरा देश भारत है खिताब जीतने के बाद रेचल ने कहा- मैं भारत जैसे देश से आती हूं, जहां हर किसी के पास भोजन, पानी, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। और यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों के लिए सच है। अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और एक-दूसरे का सम्मान करना शुरू करें और सुनिश्चित करें कि इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त संसाधन हों। अंत में रेचल ने मीडिया का आभार जताया। रेचल ने कहा- “मेरा मानना है कि आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर मुद्दा अधिक जनसंख्या और संसाधनों की कमी के कारण गरीबी है। सीधे शब्दों में कहें तो इस ग्रह पर सभी के लिए पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि विश्व के नेता जवाबदेही लें और सभी के लिए पर्याप्त संसाधनों के विचार को बढ़ावा दें। हम विभिन्न देशों में जन्म नियंत्रण विधियों को बढ़ावा देकर ऐसा कर सकते हैं।