पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। जबकि, 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एक्साइज के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है। 16 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लुधियाना में पकड़े गए साहिब केमिकल्स के मालिक व उसके बेटे की जांच की जा रही है। अब तक सामने आया है कि लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार से मुख्यारोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर मेथनॉल मंगवाई थी। पंकज व अरविंद ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने यह मेथनॉल साबुन बनाने के नाम पर उनसे मांगी थी, लेकिन उसने उसे शराब बनाने में इस्तेमाल किया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब लुधियाना का एक्साइज विभाग और ईटीओ- जीएसटी भी एक्टिव हो गए हैं। साहिब केमिकल्स के रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है। वे हर व्यक्ति की जानकारी ले रहे हैं, जो साहिब केमिकल्स से मेथनॉल खरीदता था। बढ़ सकता है आंकड़ा, 10 की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी तरफ सेहत विभाग की टीमों की मुश्किलें भी अभी कम नहीं हुई हैं। अब तक मौतों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है, लेकिन इसके बढ़ने की भी आशंका है, क्योंकि 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अमृतसर की DC साक्षी साहनी ने बुधवार को भी इलाके में शराब पीने वाले लोगों को डॉक्टरी चेकअप की सलाह दी। किसी भी व्यक्ति में अगर थोड़े से भी लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हें भी अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया जा रहा है। 600 लीटर मेथनॉल उपलब्ध करवाने वाले देर रात पहुंचे अमृतसर
आरोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर के अलावा दिल्ली में ऑनलाइन 600 लीटर मेथनॉल भी ऑर्डर की थी। इसके लिए उसने 35000 रुपए भी ऑनलाइन पे किए थे। DIG बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि मजीठा घटना का पता चलने से पहले दिल्ली से 600 लीटर मेथनॉल का ट्रक रवाना हो चुका था। उसे पुलिस जब्त कर चुकी है। वहीं, एक टीम ने बुधवार को मेथनॉल सप्लाई करने वाले भारत हेवी केमिकल्स के मालिकों बाप-बेटे रविंदर जैन और ऋषभ जैन को अरेस्ट किया है। इन दोनों को बुधवार देर रात अमृतसर लाया गया है और आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। 8 गांवों में 3 दिन से रो रहे परिवार
मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थरिएवाल, तलवंडी खुम्मन, जलालपुर और करनाला के लोग शामिल हैं। जिन घरों में मौतें हुई हैं, वहां 3 दिन से चीख-पुकार मची हुई है। मंगलवार दोपहर को CM मान भी मजीठा पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। गांवों में स्पीकर से लोगों को किया जा रहा जागरूक
घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। उन्होंने इलाके में ऑटो में स्पीकर लगा लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। लोगों को समझाया जा रहा है कि बिना ब्रांड की और अनजान से शराब न पिएं। इलाके में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। अगर किसी ने बीते दिनों शराब पी है और उनकी हालत खराब है, वे भी जल्द इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दें। CM मान बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
मौतें होने के बाद CM भगवंत मान भी मजीठा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि इस शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली तक तार जुड़े हुए हैं। दिल्ली में भी टीम गई है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, भले ही वह पावरफुल हो या न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सोमवार को शुरू हुआ मौतों का सिलसिला
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मराडी कलां गांव में करीब 15 लोगों की बोलने क्षमता खत्म होने पर हड़कंप मच गया। वे न कुछ खा-पी रहे थे और हाथ-पैरों की हरकत भी बंद हो गई है। इन सभी ने एक जैसी देसी शराब पी थी। इसके बाद यहां 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पास के गांव भंगाली कलां में से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं। वहां भी पहले पीड़ितों की आवाज बंद हुई, फिर 3 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया। इस प्रकार अन्य गांवों से भी जहरीली शराब पीकर मरने वालों की खबरें आईं। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… पंजाब शराब कांड, जिसने बेची, खुद भी पीकर मरा:22 घरों के चिराग भी बुझा गया, पत्नी अरेस्ट; अब अनाथ बोले- कौन देगा सहारा पंजाब के अमृतसर में मजीठा हलके में शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। ये मौतें मजीठा के 8 गांवों मराड़ी कलां, पातालपुरी, थरिएवाल, भंगाली कलां, तलवंडी खुम्मन, करनाला, जलालपुर और भंगवां में हुईं। लेकिन, इन सभी गांवों की मौत के पीछे एक ही गांव है और वो है थरिएवाल। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब में अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है। जबकि, 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एक्साइज के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है। 16 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लुधियाना में पकड़े गए साहिब केमिकल्स के मालिक व उसके बेटे की जांच की जा रही है। अब तक सामने आया है कि लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार से मुख्यारोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर मेथनॉल मंगवाई थी। पंकज व अरविंद ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने यह मेथनॉल साबुन बनाने के नाम पर उनसे मांगी थी, लेकिन उसने उसे शराब बनाने में इस्तेमाल किया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब लुधियाना का एक्साइज विभाग और ईटीओ- जीएसटी भी एक्टिव हो गए हैं। साहिब केमिकल्स के रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है। वे हर व्यक्ति की जानकारी ले रहे हैं, जो साहिब केमिकल्स से मेथनॉल खरीदता था। बढ़ सकता है आंकड़ा, 10 की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी तरफ सेहत विभाग की टीमों की मुश्किलें भी अभी कम नहीं हुई हैं। अब तक मौतों का आंकड़ा 23 पहुंच गया है, लेकिन इसके बढ़ने की भी आशंका है, क्योंकि 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अमृतसर की DC साक्षी साहनी ने बुधवार को भी इलाके में शराब पीने वाले लोगों को डॉक्टरी चेकअप की सलाह दी। किसी भी व्यक्ति में अगर थोड़े से भी लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हें भी अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया जा रहा है। 600 लीटर मेथनॉल उपलब्ध करवाने वाले देर रात पहुंचे अमृतसर
आरोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर के अलावा दिल्ली में ऑनलाइन 600 लीटर मेथनॉल भी ऑर्डर की थी। इसके लिए उसने 35000 रुपए भी ऑनलाइन पे किए थे। DIG बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने जानकारी दी कि मजीठा घटना का पता चलने से पहले दिल्ली से 600 लीटर मेथनॉल का ट्रक रवाना हो चुका था। उसे पुलिस जब्त कर चुकी है। वहीं, एक टीम ने बुधवार को मेथनॉल सप्लाई करने वाले भारत हेवी केमिकल्स के मालिकों बाप-बेटे रविंदर जैन और ऋषभ जैन को अरेस्ट किया है। इन दोनों को बुधवार देर रात अमृतसर लाया गया है और आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। 8 गांवों में 3 दिन से रो रहे परिवार
मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थरिएवाल, तलवंडी खुम्मन, जलालपुर और करनाला के लोग शामिल हैं। जिन घरों में मौतें हुई हैं, वहां 3 दिन से चीख-पुकार मची हुई है। मंगलवार दोपहर को CM मान भी मजीठा पहुंचे थे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। गांवों में स्पीकर से लोगों को किया जा रहा जागरूक
घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। उन्होंने इलाके में ऑटो में स्पीकर लगा लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। लोगों को समझाया जा रहा है कि बिना ब्रांड की और अनजान से शराब न पिएं। इलाके में जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। अगर किसी ने बीते दिनों शराब पी है और उनकी हालत खराब है, वे भी जल्द इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दें। CM मान बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
मौतें होने के बाद CM भगवंत मान भी मजीठा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा था कि इस शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली तक तार जुड़े हुए हैं। दिल्ली में भी टीम गई है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, भले ही वह पावरफुल हो या न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सोमवार को शुरू हुआ मौतों का सिलसिला
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मराडी कलां गांव में करीब 15 लोगों की बोलने क्षमता खत्म होने पर हड़कंप मच गया। वे न कुछ खा-पी रहे थे और हाथ-पैरों की हरकत भी बंद हो गई है। इन सभी ने एक जैसी देसी शराब पी थी। इसके बाद यहां 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पास के गांव भंगाली कलां में से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं। वहां भी पहले पीड़ितों की आवाज बंद हुई, फिर 3 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया। इस प्रकार अन्य गांवों से भी जहरीली शराब पीकर मरने वालों की खबरें आईं। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… पंजाब शराब कांड, जिसने बेची, खुद भी पीकर मरा:22 घरों के चिराग भी बुझा गया, पत्नी अरेस्ट; अब अनाथ बोले- कौन देगा सहारा पंजाब के अमृतसर में मजीठा हलके में शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। ये मौतें मजीठा के 8 गांवों मराड़ी कलां, पातालपुरी, थरिएवाल, भंगाली कलां, तलवंडी खुम्मन, करनाला, जलालपुर और भंगवां में हुईं। लेकिन, इन सभी गांवों की मौत के पीछे एक ही गांव है और वो है थरिएवाल। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब | दैनिक भास्कर
