अमृतसर MP की संसद में सिंधिया- निशिकांत से बहस:औजला ने मानसून सत्र में एयरपोर्ट निजीकरण और एयरलाइंस लूट के विरुद्ध उठाई आवाज

अमृतसर MP की संसद में सिंधिया- निशिकांत से बहस:औजला ने मानसून सत्र में एयरपोर्ट निजीकरण और एयरलाइंस लूट के विरुद्ध उठाई आवाज

अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन संसद में एयरपोर्ट्स के निजीकरण और एयरलाइंस की ओर से लूट के मुद्दे को सदन में उठाया। इसके बाद उनकी कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और निशिकांत दूबे से जमकर बहस हुई। गुरजीत सिंह औजला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है तो फिर उंगली उठाने की जगह चीजों को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मानसून सत्र के दौरान संसद में एयरलाइंस की ओर से वसूले जा रहे नाजायज टिकटों के रेटों का मुद्दा उठाया। औजला ने कहा कि इस मसले पर 10 अगस्त 2023 को जो स्टैंडिंग कमेटी बनी थी और जो रिपोर्ट आयी थी उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना काल में एयरलाइंस ने कई गुना हवाई यात्रा के टिकट के पैसे बढ़ा दिए थे, लेकिन अब हालात सामान्य होने के बावजूद वो बढ़े हुए पैसे वापस कम नहीं किए गए हैं। इंटरनेशनल से अधिक डोमेस्टिक वसूल रही किराया औजला ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो सिंगापुर की टिकट इंटरनेशनल एयरलाइंस 20,000 में होटल के साथ देती है, वहीं टिकट डोमेस्टिक एयरलाइंस 28000 में वन वे दे रही है। पंजाब से बहुत से लोग UAE में जाते हैं लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट अमृतसर से 25 से 35 प्रतिशत मंहगी है, जबकि दिल्ली से वे सस्ती है। अमृतसर दिल्ली से तकरीबन 400 किलोमीटर पड़ता है, लेकिन टिकट मंहगी है। बुकिंग होने के बाद भी सिर्फ मिडल सीट ही नार्मल रेट पर मिलती है, जबकि बाकी सीटों पर फिर मौके पर ही 200 से 2000 रुपए ले लिए जाते हैं जो कि एक आम परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। 10 साल से भाजपा, लेकिन बदलाव कहीं नहीं है इस मुद्दे पर औजला ने सांसद निशिकांत दूबे को घेरते हुए कहा कि दस साल से बीजेपी की सरकार है तो इसमें बदलाव क्यों नहीं किया गया। निशिकांत हर भाषण में कांग्रेस से ही शुरुआत करते हैं और कांग्रेस को कोसते हैं, लेकिन उनके पास पूरी पावर है तो फिर इसे क्यों नहीं ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि सारा देश तो प्राइवेट कर दिया है, कम से कम अब इसे तो रेगुलेट कर दें। सांसद प्राइवेट बिल का समर्थन करते हैं लेकिन इसे सख्ती से लागू किया जाए। अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बीते दिन संसद में एयरपोर्ट्स के निजीकरण और एयरलाइंस की ओर से लूट के मुद्दे को सदन में उठाया। इसके बाद उनकी कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और निशिकांत दूबे से जमकर बहस हुई। गुरजीत सिंह औजला ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पिछले दस साल से सत्ता में है तो फिर उंगली उठाने की जगह चीजों को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मानसून सत्र के दौरान संसद में एयरलाइंस की ओर से वसूले जा रहे नाजायज टिकटों के रेटों का मुद्दा उठाया। औजला ने कहा कि इस मसले पर 10 अगस्त 2023 को जो स्टैंडिंग कमेटी बनी थी और जो रिपोर्ट आयी थी उसके बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना काल में एयरलाइंस ने कई गुना हवाई यात्रा के टिकट के पैसे बढ़ा दिए थे, लेकिन अब हालात सामान्य होने के बावजूद वो बढ़े हुए पैसे वापस कम नहीं किए गए हैं। इंटरनेशनल से अधिक डोमेस्टिक वसूल रही किराया औजला ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें तो सिंगापुर की टिकट इंटरनेशनल एयरलाइंस 20,000 में होटल के साथ देती है, वहीं टिकट डोमेस्टिक एयरलाइंस 28000 में वन वे दे रही है। पंजाब से बहुत से लोग UAE में जाते हैं लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट अमृतसर से 25 से 35 प्रतिशत मंहगी है, जबकि दिल्ली से वे सस्ती है। अमृतसर दिल्ली से तकरीबन 400 किलोमीटर पड़ता है, लेकिन टिकट मंहगी है। बुकिंग होने के बाद भी सिर्फ मिडल सीट ही नार्मल रेट पर मिलती है, जबकि बाकी सीटों पर फिर मौके पर ही 200 से 2000 रुपए ले लिए जाते हैं जो कि एक आम परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। 10 साल से भाजपा, लेकिन बदलाव कहीं नहीं है इस मुद्दे पर औजला ने सांसद निशिकांत दूबे को घेरते हुए कहा कि दस साल से बीजेपी की सरकार है तो इसमें बदलाव क्यों नहीं किया गया। निशिकांत हर भाषण में कांग्रेस से ही शुरुआत करते हैं और कांग्रेस को कोसते हैं, लेकिन उनके पास पूरी पावर है तो फिर इसे क्यों नहीं ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि सारा देश तो प्राइवेट कर दिया है, कम से कम अब इसे तो रेगुलेट कर दें। सांसद प्राइवेट बिल का समर्थन करते हैं लेकिन इसे सख्ती से लागू किया जाए।   पंजाब | दैनिक भास्कर