अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवी वॉल्वो बसों में आएंगे:पहले BJP सरकार ने कैदी वैन भेजी थी; पंजाब के मंत्री ने अनिल विज पर सवाल उठाए थे

अमेरिका से डिपोर्ट हरियाणवी वॉल्वो बसों में आएंगे:पहले BJP सरकार ने कैदी वैन भेजी थी; पंजाब के मंत्री ने अनिल विज पर सवाल उठाए थे

अमेरिका से आज 112 भारतीय डिपोर्ट हुए, इनमें हरियाणा के 44 लोग शामिल हैं। हरियाणा सरकार ने इन लोगों को लाने कि लिए वोल्वो बसों को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया है। बता दें कि इससे पहले दो बार हरियाणा सरकार ने डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों के लिए कैदियों वाली बसे भेजी थीं। इस पर पंजाब के NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हरियाणा सरकार और परिवहन मंत्री अनिल विज को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि डिपोर्ट होने वाले लोग अपराधी नहीं है। वह हमारे ही भाई बहन हैं। उनके लिए इस तरह की बसे भेजना उचित नहीं है। उन्होंने हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को भी इस तरफ ध्यान देने की बात कहीं थी। जिसके बाद इस बार यह बदलाव देखने को मिला है। मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अनिल विज को कहा- आप भाजपा के बड़े नेता हैं। आपके पास ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री है। मेरी विनती है कि कोई और बस भेजा कीजिए। धालीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने हरियाणा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए कहा- अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है। क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है? ये युवा अमेरिका में आरोपी हैं हरियाणा में नहीं। मुझे यह देखकर बड़ा दुख हुआ। धालीवाल ने यह भी कहा कि वे कोई आतंकी नहीं हैं। बता दें कि शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 115 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद रात करीब 1 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। पंजाब के NRI मंत्री की अहम बातें… 1. निंदा से BJP सरकार ने कोई सबक नहीं लिया
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान ही NRI मंत्री ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- दुख से कहना पड़ता है कि आज भी हरियाणा ने कैदियों को ले जाने वाली बसें अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों को लाने के लिए भेजी हैं। पिछली बार इस बात को लेकर हरियाणा की निंदा भी हुई। इसके बावजूद उन्होंने कैदियों को ले जाने वाली बसें भेजी हुई हैं। बसों के बाहर मोटी-मोटी जालियां लगी हैं। 2. हरियाणा वाले पहले हथकड़ी पहने आए, स्वागत में ऐसी गाड़ियां
मंत्री ने कहा कि भारतीयों के साथ सेम प्रोसिजर हुआ होगा, जब उन्हें हथकड़ियां लगाकर लेकर आए होंगे। फिर जब वे बाहर आए तो उनके स्वागत के लिए फिर से ऐसी गाड़ियां। इसके लिए मैं हरियाणा की भाजपा सरकार की निंदा करता हूं।’ धालीवाल ने कहा कि डिपोर्ट होने वाले हमारे अपने भारतीय और भाई हैं। उन्हें लेने ऐसी गाड़ियां भेजी गई हैं, इससे उन लोगों को कितनी निराशा हुई होगी? 3. धालीवाल बोले- मोटी जालियों वाली गाड़ियां भेजीं
धालीवाल ने कहा- हमने (पंजाब) भी कितनी बढ़िया गाड़ियां लगाई हैं। उन्होंने (हरियाणा सरकार ने) और तो कुछ नहीं किया। उनका कोई मंत्री, MLA या नेता नहीं आया। मैं इन बसों को लेकर हरियाणा पुलिस और सरकार की निंदा करता हूं। मुझे बड़ा दुख हुआ है कि हमारे डिपोर्ट होकर आ रहे भारतीय लोगों को लंबी फ्लाइट और डिप्रेशन में अमेरिकी फौज लेकर आई है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका ने 116 और भारतीयों को जबरन लौटाया:पुरुषों को हथकड़ी लगाई, अमृतसर एयरपोर्ट से 5 घंटे बाद घर वापसी; तीसरा बैच आज आएगा अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन वापस भेज दिया। इस बार महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ियां लगाकर शनिवार देर रात 11.30 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ग्लोबमास्टर में अमृतसर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। पूरी खबर पढ़ें… अमेरिका से आज 112 भारतीय डिपोर्ट हुए, इनमें हरियाणा के 44 लोग शामिल हैं। हरियाणा सरकार ने इन लोगों को लाने कि लिए वोल्वो बसों को अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया है। बता दें कि इससे पहले दो बार हरियाणा सरकार ने डिपोर्ट हुए हरियाणा के लोगों के लिए कैदियों वाली बसे भेजी थीं। इस पर पंजाब के NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हरियाणा सरकार और परिवहन मंत्री अनिल विज को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि डिपोर्ट होने वाले लोग अपराधी नहीं है। वह हमारे ही भाई बहन हैं। उनके लिए इस तरह की बसे भेजना उचित नहीं है। उन्होंने हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को भी इस तरफ ध्यान देने की बात कहीं थी। जिसके बाद इस बार यह बदलाव देखने को मिला है। मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अनिल विज को कहा- आप भाजपा के बड़े नेता हैं। आपके पास ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री है। मेरी विनती है कि कोई और बस भेजा कीजिए। धालीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने हरियाणा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए कहा- अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है। क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है? ये युवा अमेरिका में आरोपी हैं हरियाणा में नहीं। मुझे यह देखकर बड़ा दुख हुआ। धालीवाल ने यह भी कहा कि वे कोई आतंकी नहीं हैं। बता दें कि शनिवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 115 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद रात करीब 1 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। पंजाब के NRI मंत्री की अहम बातें… 1. निंदा से BJP सरकार ने कोई सबक नहीं लिया
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान ही NRI मंत्री ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- दुख से कहना पड़ता है कि आज भी हरियाणा ने कैदियों को ले जाने वाली बसें अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों को लाने के लिए भेजी हैं। पिछली बार इस बात को लेकर हरियाणा की निंदा भी हुई। इसके बावजूद उन्होंने कैदियों को ले जाने वाली बसें भेजी हुई हैं। बसों के बाहर मोटी-मोटी जालियां लगी हैं। 2. हरियाणा वाले पहले हथकड़ी पहने आए, स्वागत में ऐसी गाड़ियां
मंत्री ने कहा कि भारतीयों के साथ सेम प्रोसिजर हुआ होगा, जब उन्हें हथकड़ियां लगाकर लेकर आए होंगे। फिर जब वे बाहर आए तो उनके स्वागत के लिए फिर से ऐसी गाड़ियां। इसके लिए मैं हरियाणा की भाजपा सरकार की निंदा करता हूं।’ धालीवाल ने कहा कि डिपोर्ट होने वाले हमारे अपने भारतीय और भाई हैं। उन्हें लेने ऐसी गाड़ियां भेजी गई हैं, इससे उन लोगों को कितनी निराशा हुई होगी? 3. धालीवाल बोले- मोटी जालियों वाली गाड़ियां भेजीं
धालीवाल ने कहा- हमने (पंजाब) भी कितनी बढ़िया गाड़ियां लगाई हैं। उन्होंने (हरियाणा सरकार ने) और तो कुछ नहीं किया। उनका कोई मंत्री, MLA या नेता नहीं आया। मैं इन बसों को लेकर हरियाणा पुलिस और सरकार की निंदा करता हूं। मुझे बड़ा दुख हुआ है कि हमारे डिपोर्ट होकर आ रहे भारतीय लोगों को लंबी फ्लाइट और डिप्रेशन में अमेरिकी फौज लेकर आई है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका ने 116 और भारतीयों को जबरन लौटाया:पुरुषों को हथकड़ी लगाई, अमृतसर एयरपोर्ट से 5 घंटे बाद घर वापसी; तीसरा बैच आज आएगा अमेरिका ने अवैध तरीके से रह रहे 116 और भारतीयों को जबरन वापस भेज दिया। इस बार महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ियां लगाकर शनिवार देर रात 11.30 बजे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ग्लोबमास्टर में अमृतसर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। पूरी खबर पढ़ें…   पंजाब | दैनिक भास्कर