अयोध्या और योगी-मोदी की तारीफ सुन दिया 3 तलाक:पति ने बीवी को पीटा, गरम दाल उड़ेली; पीड़िता बोली- रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा

अयोध्या और योगी-मोदी की तारीफ सुन दिया 3 तलाक:पति ने बीवी को पीटा, गरम दाल उड़ेली; पीड़िता बोली- रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा

बहराइच की रहने वाली मरियम की शादी अयोध्या शहर में हुई। शादी के बाद वह अयोध्या ससुराल आई, यहां शहर घूमा तो उन्हें बहुत खूबसूरत लगा। घर लौटी तो उसने अपने पति के सामने अयोध्या की सुंदरता और इसके लिए CM योगी और PM मोदी की तारीफ कर दी। यह सुनकर पति आगबबूला हो उठा। आरोप है कि पति ने उसकी पिटाई की। शरीर पर गरम दाल उड़ेल दी। इससे चेहरा जल गया। फिर मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद दोनों पक्ष में सुलह हुई, फिर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अब रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा और हत्या की धमकी दे रहा। इस केस में पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता संतुष्ट नहीं हुई। उसने अब CM पोर्टल पर शिकायत कर जान की सुरक्षा की मांग की है। वीडियो जारी कर पीड़ित महिला ने आपबीती बताई है। आगे पीड़िता की जुबानी पूरी कहानी जानिए… 13 दिसंबर 2023 को निकाह हुआ
मेरा नाम मरियम है। पिता का नाम मोहम्मद शरीफ। मैं बहराइच में मोहल्ला सराय, थाना जरवल रोड की रहने वाली हूं। 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले अरशद पुत्र इस्लाम के साथ मेरा निकाह हुआ। दोनों पक्ष की राजामंदी और हैसियत से अधिक मेरे पिता ने रुपए खर्च कर निकाह कराया। सड़कें और लता चौक की खूबसूरती देख तारीफ की
निकाह के बाद जब मैं शौहर के साथ अयोध्या जाकर अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती और तमाम सारे विकास कामों को देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा। अयोध्या की आबोहवा भी बहुत अच्छी लगी। इस पर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि वास्तव में CM योगी ने अयोध्या में बहुत काम किया है। इस पर मेरे शौहर आगबबूला हो गए। मुझे अपने मायके जिला बहराइच भेज दिया। फिर फोन पर हर बार आने से मना करते रहे। घर वालों ने सुलह कराई तो तलाक दे दिया
मेरे मायके के लोग जब अयोध्या पहुंचे तो कुछ लोगों ने मेरी सुलह करवा दी। वापस ससुराल में रहने की बात बनी। इस पर मेरे शौहर ने कहा कि घर चलो, तुझे वहीं बताते हैं। घर पहुंचते ही अरशद ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे। कहा कि तुम लोगों का दिमाग खराब है। ज्यादा थाना पुलिस हो गया है। तुम लोग चाहे जितना कानून बना लो, लेकिन मैं तुम्हें तलाक, तलाक, तलाक देता हूं। सास, छोटी ननद और देवरों ने मिलकर गला दबाया
शौहर ने कहा कि तुमसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है। यहां से जाओ। इसके बाद मारपीट कर घर के बाहर निकालने लगा। इस पर मैं रोई, गिड़गिड़ाई… लेकिन, वह नहीं माना। सास, छोटी ननद और दो देवर आ गए। इन लोगों ने कहा कि इसे बाहर मत जाने दो। वरना जाकर यह योगी से अपनी कहानी गाएगी। इतना सुनते ही सभी ने मेरे हाथ को तेजी से पकड़ लिया। गला दबाने लगे, जिससे मैं बेहोश होने लगी। गुहार सुनकर सड़क पर निकल रहे अज्ञात लोगों ने मुझे घर से जबरन निकाला। मेरे मायके का नंबर लेकर उन्हें पूरी बात बताई। फिर मेरे मायके वाले पहुंचे। अयोध्या और बहराइच पुलिस एक-दूसरे के पास भेज रही
बहराइच पहुंचकर मैंने अपना इलाज कराया। पहले बहराइच पुलिस से शिकायत की। वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि यह मामला अयोध्या का है। जब मैं अयोध्या पुलिस के पास पहुंची तो वहां कहा गया कि तुम बहराइच जाओ। इस तरह मैं लगातार कई दिनों से अयोध्या और बहराइच के चक्कर काट रही हूं। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा है
CM पोर्टल पर पीड़िता की ओर से की गई शिकायत में आरोप है कि इस बीच अरशद का रिश्तेदार मुझसे हलाला करने और कुछ रुपयों का इंतजाम करने का दबाव बना रहा है। वह कह रहा है कि अरशद से मैं सुलह करवा दूंगा, वरना तुम्हारी बहराइच, गोंडा या अयोध्या के बीच हत्या हो जाएगी। ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद में सुसाइड से पहले युवती के दो VIDEO: बॉयफ्रेंड से बोली- मेरा रेप नहीं हुआ, तूने मुझे गलत बोला गाजियाबाद में 17 अगस्त को फांसी लगाकर जान देने वाली 21 वर्षीय युवती की मौत से पहले के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले उसने चूहे मारने की दवा पी और फिर पंखे से फांसी के फंदे पर लटक गई। इससे पहले उसने वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड नितेश को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि नितेश लगातार उसको ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी छोटी बहन से भी यौन संबंध का दबाव बना रहा था, जिसकी उम्र महज 14 साल है। पुलिस इस मामले में बॉयफ्रेंड को जेल भेज चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… बहराइच की रहने वाली मरियम की शादी अयोध्या शहर में हुई। शादी के बाद वह अयोध्या ससुराल आई, यहां शहर घूमा तो उन्हें बहुत खूबसूरत लगा। घर लौटी तो उसने अपने पति के सामने अयोध्या की सुंदरता और इसके लिए CM योगी और PM मोदी की तारीफ कर दी। यह सुनकर पति आगबबूला हो उठा। आरोप है कि पति ने उसकी पिटाई की। शरीर पर गरम दाल उड़ेल दी। इससे चेहरा जल गया। फिर मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद दोनों पक्ष में सुलह हुई, फिर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अब रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा और हत्या की धमकी दे रहा। इस केस में पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता संतुष्ट नहीं हुई। उसने अब CM पोर्टल पर शिकायत कर जान की सुरक्षा की मांग की है। वीडियो जारी कर पीड़ित महिला ने आपबीती बताई है। आगे पीड़िता की जुबानी पूरी कहानी जानिए… 13 दिसंबर 2023 को निकाह हुआ
मेरा नाम मरियम है। पिता का नाम मोहम्मद शरीफ। मैं बहराइच में मोहल्ला सराय, थाना जरवल रोड की रहने वाली हूं। 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले अरशद पुत्र इस्लाम के साथ मेरा निकाह हुआ। दोनों पक्ष की राजामंदी और हैसियत से अधिक मेरे पिता ने रुपए खर्च कर निकाह कराया। सड़कें और लता चौक की खूबसूरती देख तारीफ की
निकाह के बाद जब मैं शौहर के साथ अयोध्या जाकर अयोध्या धाम की सड़कें, लता चौक की खूबसूरती और तमाम सारे विकास कामों को देखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा। अयोध्या की आबोहवा भी बहुत अच्छी लगी। इस पर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि वास्तव में CM योगी ने अयोध्या में बहुत काम किया है। इस पर मेरे शौहर आगबबूला हो गए। मुझे अपने मायके जिला बहराइच भेज दिया। फिर फोन पर हर बार आने से मना करते रहे। घर वालों ने सुलह कराई तो तलाक दे दिया
मेरे मायके के लोग जब अयोध्या पहुंचे तो कुछ लोगों ने मेरी सुलह करवा दी। वापस ससुराल में रहने की बात बनी। इस पर मेरे शौहर ने कहा कि घर चलो, तुझे वहीं बताते हैं। घर पहुंचते ही अरशद ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे। कहा कि तुम लोगों का दिमाग खराब है। ज्यादा थाना पुलिस हो गया है। तुम लोग चाहे जितना कानून बना लो, लेकिन मैं तुम्हें तलाक, तलाक, तलाक देता हूं। सास, छोटी ननद और देवरों ने मिलकर गला दबाया
शौहर ने कहा कि तुमसे मेरा कोई रिश्ता नहीं है। यहां से जाओ। इसके बाद मारपीट कर घर के बाहर निकालने लगा। इस पर मैं रोई, गिड़गिड़ाई… लेकिन, वह नहीं माना। सास, छोटी ननद और दो देवर आ गए। इन लोगों ने कहा कि इसे बाहर मत जाने दो। वरना जाकर यह योगी से अपनी कहानी गाएगी। इतना सुनते ही सभी ने मेरे हाथ को तेजी से पकड़ लिया। गला दबाने लगे, जिससे मैं बेहोश होने लगी। गुहार सुनकर सड़क पर निकल रहे अज्ञात लोगों ने मुझे घर से जबरन निकाला। मेरे मायके का नंबर लेकर उन्हें पूरी बात बताई। फिर मेरे मायके वाले पहुंचे। अयोध्या और बहराइच पुलिस एक-दूसरे के पास भेज रही
बहराइच पहुंचकर मैंने अपना इलाज कराया। पहले बहराइच पुलिस से शिकायत की। वहां मौजूद पुलिस वालों ने कहा कि यह मामला अयोध्या का है। जब मैं अयोध्या पुलिस के पास पहुंची तो वहां कहा गया कि तुम बहराइच जाओ। इस तरह मैं लगातार कई दिनों से अयोध्या और बहराइच के चक्कर काट रही हूं। मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा है
CM पोर्टल पर पीड़िता की ओर से की गई शिकायत में आरोप है कि इस बीच अरशद का रिश्तेदार मुझसे हलाला करने और कुछ रुपयों का इंतजाम करने का दबाव बना रहा है। वह कह रहा है कि अरशद से मैं सुलह करवा दूंगा, वरना तुम्हारी बहराइच, गोंडा या अयोध्या के बीच हत्या हो जाएगी। ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद में सुसाइड से पहले युवती के दो VIDEO: बॉयफ्रेंड से बोली- मेरा रेप नहीं हुआ, तूने मुझे गलत बोला गाजियाबाद में 17 अगस्त को फांसी लगाकर जान देने वाली 21 वर्षीय युवती की मौत से पहले के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले उसने चूहे मारने की दवा पी और फिर पंखे से फांसी के फंदे पर लटक गई। इससे पहले उसने वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड नितेश को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि नितेश लगातार उसको ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी छोटी बहन से भी यौन संबंध का दबाव बना रहा था, जिसकी उम्र महज 14 साल है। पुलिस इस मामले में बॉयफ्रेंड को जेल भेज चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर