अयोध्या का प्रसिद्ध मणि पर्वत मेला 7 अगस्त को होगा।इस दिन कनक भवन,दशरथ महल,श्रीरामवल्लभाकुंज और मणि राम दास जी की छावनी सहित 100 से ज्यादा मंदिरों से भगवान के विग्रह धूमधाम से मणि पर्वत ले जाए जाते हैं।यहां भगवान के राम के विग्रह और स्वरूप श्रीसीता के संग गायन-वादन के बीच झूला झूलते हैं।यह झूला वहां के प्राचीन पेड़ की डाल पर लगाए जाते हैं। मणि पर्वत पर सावन का पहला झूला झूलने के बाद भगवान श्रीराम के संग सीता के विग्रह अयोध्या के एक हजार मंदिरों में सावन पूर्णिमा तक झूलन का आनंद लेते हैं। इस दिन से अयोध्या का 12 दिवसीय सावन झूला मेला आरंभ हो जाता है।श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला को भी चांदी के झूलन पर विराजमान किया जाता है। इसी तरह कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,मणिराम दास जी की छावनी,राजगोपाल मंदिर,लक्ष्मण किला,हनुमत निवास,राज सदन, रामलला सदन,कोसलेश सदन,रंग महल,राम हर्षण कुंज,जानकी महल ट्रस्ट,सदगुरू सदन,सियाराम किला,अशर्फी भवन,राम चरित मानस भवन, गहोई मंदिर,हनुमत सदन, जानकी घाट बड़ा स्थान और बड़ा भक्तमाल आदि स्थानों में झूलनोत्सव बेहद मनभवन होता है। मंदिरों की परंपरा के अनुसार मंदिरों के झूलन पर कहीं श्रीराम के अलावा हनुमान तो कही गुरू की मूर्ति अथवा चित्र का झूलन उत्सव होता है।अधिकांश मंदिरों उत्सव विग्रह को झूला झुलाया जाता है। भगवान की झूलन झांकी का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त अयोध्या पहुंचते हैं। श्रीरामवल्लभाकुंज में इस उत्सव का खास आकर्षण होता है।आश्रम के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि हमारे मंदिर में भगवान श्रीराम और सीता के मुख्य विग्रह को ही झूले पर बिठाया जाता है।पूरे 12 दिन झूलन पर ही भगवान के जागरण,झूलन,शयन और भोग आदि की सभी सेवाएं होती हैं।जबकि अन्य मदिरों में झूलन के बाद रोज भगवान को गर्भगृह में ले जाया जाता है।अगले दिन शाम को फिर झूलन पर लाया जाता है। उन्होंने बताया कि करीब 70 साल पहले जपयुर के कलाकारों ने 20 फिट ऊँचे चांदी के झूलन का निर्माण किया था।चांदी का यह झूला करीब 12 फिट चौड़ा है।जिसमें सीढ़ी से लेकर शिखर पर बने मोर तक सभी चांदी के हैं।पूरे झूले पर सोने की पालिश है।यह झूलन अपनी कलाकृतियों के कारण आज भी बेहद आकर्षण झूले में शामिल हैं।इस पर जब भगवान के दिव्य स्वरूप विराजमान होते हैं।तो यह संयोग परम आनंद देने वाला होता है। अशर्फी भवन के महंत जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य ने बताया कि आश्रम में चांदी के झूलन पर भगवान लक्ष्मी नारायण के साथ श्रीदेवी और भूदेवी विराजमान होती हैं।मेले के दौरान ही जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य महाराज की पुण्यतिथि का समारोह भी होता है।इस उत्सव में पूरे देश के लोग शामिल होने आते हैं। सियाराम किला के महंत स्वामी करुणानिधान शरण ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया से ही मंदिर में रसिक भाव से यह उत्सव आरंभ हो जाता है।यहां भगवान के साथ गुरुदेव को झूलन पर विराजमान किया जाता है।इस दौरान रोज शाम संतों द्वारा गायन-वादन और नृत्य कर भगवान को प्रसन्न करने का अनेक उपाय किया जाता है। अयोध्या का प्रसिद्ध मणि पर्वत मेला 7 अगस्त को होगा।इस दिन कनक भवन,दशरथ महल,श्रीरामवल्लभाकुंज और मणि राम दास जी की छावनी सहित 100 से ज्यादा मंदिरों से भगवान के विग्रह धूमधाम से मणि पर्वत ले जाए जाते हैं।यहां भगवान के राम के विग्रह और स्वरूप श्रीसीता के संग गायन-वादन के बीच झूला झूलते हैं।यह झूला वहां के प्राचीन पेड़ की डाल पर लगाए जाते हैं। मणि पर्वत पर सावन का पहला झूला झूलने के बाद भगवान श्रीराम के संग सीता के विग्रह अयोध्या के एक हजार मंदिरों में सावन पूर्णिमा तक झूलन का आनंद लेते हैं। इस दिन से अयोध्या का 12 दिवसीय सावन झूला मेला आरंभ हो जाता है।श्रीरामजन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला को भी चांदी के झूलन पर विराजमान किया जाता है। इसी तरह कनक भवन,श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,मणिराम दास जी की छावनी,राजगोपाल मंदिर,लक्ष्मण किला,हनुमत निवास,राज सदन, रामलला सदन,कोसलेश सदन,रंग महल,राम हर्षण कुंज,जानकी महल ट्रस्ट,सदगुरू सदन,सियाराम किला,अशर्फी भवन,राम चरित मानस भवन, गहोई मंदिर,हनुमत सदन, जानकी घाट बड़ा स्थान और बड़ा भक्तमाल आदि स्थानों में झूलनोत्सव बेहद मनभवन होता है। मंदिरों की परंपरा के अनुसार मंदिरों के झूलन पर कहीं श्रीराम के अलावा हनुमान तो कही गुरू की मूर्ति अथवा चित्र का झूलन उत्सव होता है।अधिकांश मंदिरों उत्सव विग्रह को झूला झुलाया जाता है। भगवान की झूलन झांकी का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु और भक्त अयोध्या पहुंचते हैं। श्रीरामवल्लभाकुंज में इस उत्सव का खास आकर्षण होता है।आश्रम के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि हमारे मंदिर में भगवान श्रीराम और सीता के मुख्य विग्रह को ही झूले पर बिठाया जाता है।पूरे 12 दिन झूलन पर ही भगवान के जागरण,झूलन,शयन और भोग आदि की सभी सेवाएं होती हैं।जबकि अन्य मदिरों में झूलन के बाद रोज भगवान को गर्भगृह में ले जाया जाता है।अगले दिन शाम को फिर झूलन पर लाया जाता है। उन्होंने बताया कि करीब 70 साल पहले जपयुर के कलाकारों ने 20 फिट ऊँचे चांदी के झूलन का निर्माण किया था।चांदी का यह झूला करीब 12 फिट चौड़ा है।जिसमें सीढ़ी से लेकर शिखर पर बने मोर तक सभी चांदी के हैं।पूरे झूले पर सोने की पालिश है।यह झूलन अपनी कलाकृतियों के कारण आज भी बेहद आकर्षण झूले में शामिल हैं।इस पर जब भगवान के दिव्य स्वरूप विराजमान होते हैं।तो यह संयोग परम आनंद देने वाला होता है। अशर्फी भवन के महंत जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य ने बताया कि आश्रम में चांदी के झूलन पर भगवान लक्ष्मी नारायण के साथ श्रीदेवी और भूदेवी विराजमान होती हैं।मेले के दौरान ही जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी माधवाचार्य महाराज की पुण्यतिथि का समारोह भी होता है।इस उत्सव में पूरे देश के लोग शामिल होने आते हैं। सियाराम किला के महंत स्वामी करुणानिधान शरण ने बताया कि सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया से ही मंदिर में रसिक भाव से यह उत्सव आरंभ हो जाता है।यहां भगवान के साथ गुरुदेव को झूलन पर विराजमान किया जाता है।इस दौरान रोज शाम संतों द्वारा गायन-वादन और नृत्य कर भगवान को प्रसन्न करने का अनेक उपाय किया जाता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंडरगारमेंट में छिपाए मोबाइल से बैंक का पेपर लीक कराया:लड़की ने वॉट्सऐप पर आंसर मंगवाए, आगरा में असिस्टेंट मैनेजर का था एग्जाम
अंडरगारमेंट में छिपाए मोबाइल से बैंक का पेपर लीक कराया:लड़की ने वॉट्सऐप पर आंसर मंगवाए, आगरा में असिस्टेंट मैनेजर का था एग्जाम आगरा में असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) के ऑनलाइन एग्जाम का पेपर महिला अभ्यर्थी ने लीक कर दिया। वह अपने अंडरगारमेंट में मोबाइल छिपाकर एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंची। कक्ष निरीक्षक से छिपाकर उसने 2 बार क्वेश्चन पेपर की फोटो खींचीं। फिर अपनी फ्रेंड को भेज दीं। वहां से जो भी जवाब मिले, उन्हें ऑनलाइन सब्मिट करने लगी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक को अभ्यर्थी के मूवमेंट पर शक हुआ। उन्होंने जब पूछा, तो अभ्यर्थी ने पहले नकल के आरोप नकार दिए। इसके बाद महिला अभ्यर्थी को दूसरे कमरे में ले जाकर तलाशी ली गई। इसमें उसके अंडरगारमेंट में छिपा हुआ एक मोबाइल मिला। इसके बाद आगरा के सिकंदरा थाने में FIR दर्ज कराई गई। अब पूरा मामला सिलसिलेवार पढ़िए… सिर्फ 22 बच्चों की थी परीक्षा, 1 लड़की के मूवमेंट हुआ शक
आगरा के सिकंदरा में आईकॉन डिजीटल जोन है। रविवार को यहां असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-A) के ऑनलाइन एग्जाम का सेंटर बनाया गया था। यह एग्जाम एसआईडीबीआई एजेंसी करवा रही थी। आगरा में यह इकलौता सेंटर था। यहां सिर्फ 22 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था। रविवार को एग्जाम की पहली पाली में कोई नकल का मामला नहीं पकड़ा गया। लेकिन, दूसरी पाली में वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर मनीष कश्यप को एक लड़की की मूवमेंट पर शक हुआ। वह कंप्यूटर स्क्रीन से ज्यादा नीचे की तरफ देख रही थी। उन्होंने जांच की, तो अभ्यर्थी का नाम मनीषा शर्मा निकला। उन्होंने पूछताछ की। फिर महिला स्टाफ को बुलाकर बगल के कमरे में जांच करने को कहा। इसी दौरान मनीषा के अंडरगारमेंट के छिपा हुआ एक मोबाइल मिला। मोबाइल में सर्च करने पर सामने आया कि मनीषा ने कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीर खींचकर अपनी एक दोस्त को भेजा था। उसकी दोस्त का नाम मानसी पांडे सेव था। वॉट्सऐप पर दोनों की चैट भी मिली। जिसमें सवाल के जवाब आए थे। गैंग के एक्टिव होने की आशंका
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मनीष कश्यप की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मनीषा शर्मा को अरेस्ट कर लिया। उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मनीषा से इस मामले को लेकर जांच भी की। कहीं इस मामले में कोई सॉल्वर गैंग तो एक्टिव नहीं है। अभी तक मनीषा की दोस्त मानसी सामने नहीं आई है। पुलिस ने कहा- हमें एग्जाम की जानकारी नहीं
पुलिस ने बताया- परीक्षा केंद्र की ओर से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। दूसरी पाली में केवल 22 अभ्यर्थी थे। केंद्र पर अभ्यर्थियों की तलाशी को लेकर भी सवाल खडे़ हो रहे हैं कि आखिर इतने कम अभ्यर्थियों की भी सही से तलाशी नहीं हुई। इस केंद्र पर आए दिन बडे़-बडे़ ऑनलाइन एग्जाम होते हैं। थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया- पेपर लीक करने वाली छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी सहेली की संलिप्तता की जांच चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ———————– ये खबर भी पढ़ें : अग्निवीर हिंसा में 69 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिकवरी का आदेश, आग लगाने वालों से 12 लाख वसूले जाएंगे, अलीगढ़ में चौकी फूंकी थी; बसें जलाईं थी कोर्ट ने कहा कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से 12 लाख 4 हजार 831 रुपए वसूले जाएंगे। हर आरोपी से 16 हजार 969 रुपयों की वसूली की जाएगी। राजस्व की तरह जिलाधिकारी वसूली करेंगे। अग्निवीर योजना के विरोध में यूपी के तमाम जिलों में हंगामा, प्रदर्शन, उत्पात हुआ था। इसमें अलीगढ़ का बवाल काफी उग्र हो गया था। ये मामला मेरठ कोर्ट में चल रहा था। अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस वे पर 17 जून 2022 को अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं ने जाम लगाकर हिंसा प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान बसों में तोड़फोड़ की थी। जट्टारी पुलिस चौकी के कमरे में आग लगा दी थी। चौकी परिसर में खड़ी गाड़ी को भी उलटाकर उसे आग के हवाले कर दिया गया था। एडीजी आगरा जोन की गाड़ी के शीशे भी तोड़े थे। पढ़िए पूरी खबर…
कानपुर में दरोगा के खिलाफ रेप का केस दर्ज:गर्लफ्रेंड को बोला- शादी के लिए मत कहना, फोटो इतना वायरल करूंगा…मुंह नहीं दिखा पाओगी
कानपुर में दरोगा के खिलाफ रेप का केस दर्ज:गर्लफ्रेंड को बोला- शादी के लिए मत कहना, फोटो इतना वायरल करूंगा…मुंह नहीं दिखा पाओगी कानपुर के पनकी थाने में तैनात दरोगा के खिलाफ युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है। युवती ने कहा- पढ़ाई के समय हमारी दोस्ती हुई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ 4 साल तक रेप किया। जब शादी करने के लिए बोला तो दरोगा ने कहा- अगर दोबारा शादी की बात की, तो तुम्हारी फोटो इतनी वायरल करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी। मंगलवार को पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने दरोगा अनुज तिवारी को सस्पेंड कर दिया। कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला… सुल्तानपुर में हुई थी दोनों की दोस्ती
सुल्तानपुर का बरई झौब्बारा गांव निवासी अनुज तिवारी 2022 बैच का दरोगा है। पनकी थाने में तैनात था। युवती भी सुल्तानपुर की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। युवती ने बताया- मैं और अनुज एक साथ 2021 से कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे। अनुज का 2022 में दरोगा भर्ती में सिलेक्शन हो गया। ट्रेनिंग पर जाने के बाद वह दूरी बनाने लगा। दरोगा बनने के बाद अनुज शादी से मुकर गया। पनकी थाने में तैनाती के दौरान कई बार मुझे रतनपुर स्थित अपने कमरे पर बुलाकर संबंध बनाए। नौकरी के बाद शादी से मुकरने लगा
युवती ने दरोगा अनुज के साथ के कई फोटो पुलिस कमिश्नर को दिखाए। अपनी मुहब्बत और यौन उत्पीड़न के साक्ष्य दिए। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने दरोगा के खिलाफ जांच का आदेश दिया। उस पर शादी का झांसा, यौन उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज करने के साथ ही अन्य धाराओं में पनकी थाने में FIR दर्ज की गई है। दरोगा के भाई और भाभी ने दी धमकी
पीड़ित युवती ने बताया- एक बार अनुज ने दबाव बनाकर मुझे अपने कमरे पर बुलाया। इस दौरान अनुज के भाई अनूप और भाभी ने मेरे साथ मारपीट की। धमकाते हुए कहा कि अगर मेरे भाई का पीछा नहीं छोड़ा, तो तुझे जान से मार देंगे। इसके साथ ही जबरदस्ती भी करने का प्रयास किया। पुलिस ने भाई और भाभी को भी आरोपी बनाया है। लखनऊ की लेडी डॉक्टर से कहा-कपड़े उतारो:शरीर पर गोली के निशान हैं; CBI अफसर के नाम पर ठग ने किया डिजिटल अरेस्ट ‘मैं CBI अफसर बोल रहा हूं। तुम्हारे शरीर पर गोली के निशाने हैं। फिजिकल वेरिफिकेशन करना होगा। मैं वीडियो कॉल कर रहा। तुम्हें कपड़े उतारकर दिखाना होगा। यह सुनते ही मैं बुरी तरह डर गई। मैंने कहा कि अगर आपको फिजिकल वेरिफिकेशन कराना है तो महिला कॉन्स्टेबल को भेजिए। आप लोग ज्यादा दबाव बनाएंगे तो मैं सुसाइड कर लूंगी। इतना सुनते ही कॉलर ने फोट काट दिया।’ पढ़ें पूरी खबर
शरद पवार का बड़ा बयान, ‘अयोध्या के लोगों ने BJP उम्मीदवार को हराकर दिखा दिया कि मंदिर…’
शरद पवार का बड़ा बयान, ‘अयोध्या के लोगों ने BJP उम्मीदवार को हराकर दिखा दिया कि मंदिर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Chunav Result 2024:</strong> लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है. लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चुनाव में पार्टियों के प्रदर्शन और हार जीत को लेकर अभी भी सियासी बहस जारी है. इस बीच एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने मंगलवार (11 जून) को कहा कि यूपी में अयोध्या के लोगों ने हाल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर दिखाया है कि मंदिर की राजनीति नहीं चलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारामती में बैठक के दौरान शरद पवार ने इस बात पर जोर डाला कि बीजेपी ने पांच साल पहले 300 से अधिक सीटें हासिल की थीं, इस बार उनकी संख्या घटकर 240 रह गई, जो बहुमत से काफी कम है. परिणाम से पता चलता है कि उनकी 60 सीटें कम हो गईं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार का बीजेपी पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने आगे कहा, ”<a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में यूपी एक अहम राज्य है क्योंकि वहां के लोगों ने अलग तरह का फैसला दिया है. उन्हें अनुमान था कि <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> चुनावी एजेंडा होगा और सत्तारूढ़ दल को वोट मिलेंगे, लेकिन हमारे देश के लोग काफी समझदार हैं. जब उन्हें एहसास हुआ कि मंदिर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, तो उन्होंने अलग रुख अपनाने का फैसला किया और बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फैजाबाद में बीजेपी की हार पर क्या बोले शरद पवार?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”यूपी का फैजाबाद संसदीय क्षेत्र, जहां मंदिरों का शहर अयोध्या स्थित है, में एक बड़े उलटफेर में, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने हाल के चुनावों में मौजूदा बीजेपी सांसद लल्लू सिंह को 54,567 वोटों के अंतर से हराया. विपक्ष इस बात से आशंकित था कि मंदिर को चुनावी एजेंडे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन लोगों ने अलग रुख अपनाया. चूंकि हम वोट मांगने के लिए मंदिर को चुनावी एजेंडे के रूप में इस्तेमाल किए जाने से डरे हुए थे, इसलिए अयोध्या के लोगों ने दिखाया कि ‘राजनीति’ को कैसे ठीक किया जाए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”भारत में लोकतंत्र राजनीति के कारण नहीं बल्कि लोगों की सामूहिक चेतना के कारण बरकरार है. पिछले 10 वर्षों से, जो लोग सत्ता में हैं और अतिवादी रुख अपनाया, लेकिन लोगों ने उन्हें वापस जमीन पर ला दिया है. <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने सरकार बनाई, लेकिन अपने दम पर नहीं, बल्कि चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी) और नीतीश कुमार (जेडीयू) की मदद से बनाई. जब सरकार दूसरों की मदद से चलती है, तो कोई भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता है. ‘एडजस्टमेंट’ और उस तरह की स्थिति देश में बनी हुई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में शरद पवार गुट की एनसीपी ने जिन 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 8 पर जीत हासिल की और राज्य में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट दर्ज किया. एमवीए को 30 सीटों पर जीत मिली, जबकि महायुति 17 सीटों पर सिमट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”क्या विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार बदलेंगे प्रदेश अध्यक्ष? जयंत पाटिल के बयान से मिले ये संकेत” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/jayant-patil-statement-sharad-pawar-ncp-sp-state-president-post-resign-before-maharashtra-assembly-election-2024-2712650″ target=”_self”>क्या विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार बदलेंगे प्रदेश अध्यक्ष? जयंत पाटिल के बयान से मिले ये संकेत</a></strong></p>