अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट?

अयोध्या में जहां राम मंदिर वहां 6 बूथों पर BJP को बंपर वोट, सपा का बुरा हाल, किसको मिले कितने वोट?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Faizabad- Ayodhya Lok Sabha Results: </strong>भारतीय जनता पार्टी फैजाबाद लोकसभा सीट भले हार गई हो लेकिन अयोध्या के जिस क्षेत्र में राम मंदिर बना है, वहां लल्लू सिंह और अवधेश प्रसाद के बीच कड़ी लड़ाई रही. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के आसपास वाले बूथों पर भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी बहुत पीछे थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या में जिस क्षेत्र में राममंदिर है वहां के सात में से 6 बूथ पर बीजेपी ने जीत हासिल की. सिर्फ 1 पर सपा को जीत मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कटरा के बूथ संख्या 156 में बीजेपी को 325, सपा को 44, बूथ नंबर 157 में बीजेपी को 292, सपा को 94, बूथनंबर 158 बीजेपी को 243, सपा को 57, बूथ नंबर 159 पर बीजेपी को 312, सपा को 185 वोट मिले. इसके साथ ही बूथ नंबर 160 में बीजेपी को 251 और सपा को 93 मत मिले. बूथ नंबर 161 पर बीजेपी को 234 और सपा को 262 मत मिले. यही इकलौता बूथ था जहां सपा आगे रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायकों, मेयर और निवर्तमान सांसद की सीट पर क्या रहा हाल?</strong><br />इसके अलावा लल्लू सिंह का बूथ भी बीजेपी जीती. इस सहादतगंज बूथ नंबर 6 पर बीजेपी को 304 और सपा को 168 वोट मिले. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी के बूथ संख्या 185 पर सपा को 241 और बीजेपी को 349 वोट मिले थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-in-mood-for-action-membership-of-7-mla-will-end-2709470″><strong>यूपी में प्रचंड जीत के बाद एक्शन के मूड में अखिलेश यादव, खत्म होगी इन विधायकों की सदस्यता!</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायकों के स्तर पर बात करें तो सभी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में भले पिछड़ गए लेकिन बूथ पर जीत गए. रुदौली, बीकापुर और अयोध्या विधानसभा में बीजेपी के एमएलए है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी लोकसभा में हार गई है हालांकि विधायकों के बूथ पर उनकी इज्जत बची रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रुदौली में विधायक के बूथ नंबर 130 पर सपा को 259 और बीजेपी को 295 मत मिले. बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान के बूथ नंबर 9 पर बीजेपी को 460 और सपा को 146 वोट मिले थे. अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के बूथ नंबर 42 पर बीजेपी को 458 और सपा 134 वोट मिले थे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Faizabad- Ayodhya Lok Sabha Results: </strong>भारतीय जनता पार्टी फैजाबाद लोकसभा सीट भले हार गई हो लेकिन अयोध्या के जिस क्षेत्र में राम मंदिर बना है, वहां लल्लू सिंह और अवधेश प्रसाद के बीच कड़ी लड़ाई रही. <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के आसपास वाले बूथों पर भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी बहुत पीछे थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या में जिस क्षेत्र में राममंदिर है वहां के सात में से 6 बूथ पर बीजेपी ने जीत हासिल की. सिर्फ 1 पर सपा को जीत मिली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कटरा के बूथ संख्या 156 में बीजेपी को 325, सपा को 44, बूथ नंबर 157 में बीजेपी को 292, सपा को 94, बूथनंबर 158 बीजेपी को 243, सपा को 57, बूथ नंबर 159 पर बीजेपी को 312, सपा को 185 वोट मिले. इसके साथ ही बूथ नंबर 160 में बीजेपी को 251 और सपा को 93 मत मिले. बूथ नंबर 161 पर बीजेपी को 234 और सपा को 262 मत मिले. यही इकलौता बूथ था जहां सपा आगे रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधायकों, मेयर और निवर्तमान सांसद की सीट पर क्या रहा हाल?</strong><br />इसके अलावा लल्लू सिंह का बूथ भी बीजेपी जीती. इस सहादतगंज बूथ नंबर 6 पर बीजेपी को 304 और सपा को 168 वोट मिले. अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी के बूथ संख्या 185 पर सपा को 241 और बीजेपी को 349 वोट मिले थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-in-mood-for-action-membership-of-7-mla-will-end-2709470″><strong>यूपी में प्रचंड जीत के बाद एक्शन के मूड में अखिलेश यादव, खत्म होगी इन विधायकों की सदस्यता!</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायकों के स्तर पर बात करें तो सभी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में भले पिछड़ गए लेकिन बूथ पर जीत गए. रुदौली, बीकापुर और अयोध्या विधानसभा में बीजेपी के एमएलए है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी लोकसभा में हार गई है हालांकि विधायकों के बूथ पर उनकी इज्जत बची रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>रुदौली में विधायक के बूथ नंबर 130 पर सपा को 259 और बीजेपी को 295 मत मिले. बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान के बूथ नंबर 9 पर बीजेपी को 460 और सपा को 146 वोट मिले थे. अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के बूथ नंबर 42 पर बीजेपी को 458 और सपा 134 वोट मिले थे.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी में प्रचंड जीत के बाद एक्शन के मूड में अखिलेश यादव, खत्म होगी इन विधायकों की सदस्यता!