अयोध्या में दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव आज 26 अगस्त से शुरू हो गया है। हनुमानगढ़ी, कनक भवन और कालेराम मंदिर सहित गोकुल भवन में आज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राम मंदिर, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज, दशरथ महल, लक्ष्मण किला और हनुमत निवास सहित अयोध्या के हजारों स्थानों पर महोत्सव कल 27 अगस्त को मनाया जाएगा। उदया तिथि में पड़ रही जन्माष्टमी
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में यह महोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए गर्भगृह सहित मंदिर की सजावट की जा रही है। श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि उदया तिथि में जन्माष्टमी पड़ रही है। इसलिए इस परंपरा को मानने वाले अधिकांश मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 27 अगस्त को ही मनाया जाएगा। राम और कृष्णा दोनों एक
उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम और कृष्ण एक ही हैं। अयोध्या के मंदिरों को महोत्सव के लिए सजाया जा रहा है। मध्य रात्र ठीक 12 बजे पावन ध्वनियों के बीच श्री कृष्ण का प्रकट्य होगा। गोकुल भवन के महंत परशुराम दास ने बताया कि राम कृष्ण दोनों एक ही है।दोनों में भेद करने वाले का न तो भक्ति मिलती है और नही मुक्ति। जरासंघ का वध कर अयोध्या आए थे कृष्ण
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जरासंघ का वध कर अयोध्या आए तो जहां गोकुल भवन हैं, वहीं सत्या का विवाह हुआ। कालेराम मंदिर के महंत राघवेंद्र देश पांडेय ने बताया कि शाम को 8 बजे जन्मोत्सव की झांकी सजेगी और जन्मोत्सव ठीक रात 12 बजे होगा। अयोध्या में दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव आज 26 अगस्त से शुरू हो गया है। हनुमानगढ़ी, कनक भवन और कालेराम मंदिर सहित गोकुल भवन में आज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। राम मंदिर, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज, दशरथ महल, लक्ष्मण किला और हनुमत निवास सहित अयोध्या के हजारों स्थानों पर महोत्सव कल 27 अगस्त को मनाया जाएगा। उदया तिथि में पड़ रही जन्माष्टमी
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में यह महोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए गर्भगृह सहित मंदिर की सजावट की जा रही है। श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि उदया तिथि में जन्माष्टमी पड़ रही है। इसलिए इस परंपरा को मानने वाले अधिकांश मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 27 अगस्त को ही मनाया जाएगा। राम और कृष्णा दोनों एक
उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम और कृष्ण एक ही हैं। अयोध्या के मंदिरों को महोत्सव के लिए सजाया जा रहा है। मध्य रात्र ठीक 12 बजे पावन ध्वनियों के बीच श्री कृष्ण का प्रकट्य होगा। गोकुल भवन के महंत परशुराम दास ने बताया कि राम कृष्ण दोनों एक ही है।दोनों में भेद करने वाले का न तो भक्ति मिलती है और नही मुक्ति। जरासंघ का वध कर अयोध्या आए थे कृष्ण
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जरासंघ का वध कर अयोध्या आए तो जहां गोकुल भवन हैं, वहीं सत्या का विवाह हुआ। कालेराम मंदिर के महंत राघवेंद्र देश पांडेय ने बताया कि शाम को 8 बजे जन्मोत्सव की झांकी सजेगी और जन्मोत्सव ठीक रात 12 बजे होगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर