CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में हैं। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी पहुंचे। बजरंगबली की आरती उतारी। इसके बाद राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लिया। योगी प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन पहुंचे। यहां जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के सानिध्य में चल रही पंचनारायण महायज्ञ में योगी ने आहुति दी। योगी संतों के साथ बैठक कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव और महाकुंभ की तैयारियों पर समीक्षा करेंगे। वह दोपहर करीब 3 बजे तक अयोध्या में ही रहेंगे। CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में हैं। सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी पहुंचे। बजरंगबली की आरती उतारी। इसके बाद राम मंदिर में रामलला का आशीर्वाद लिया। योगी प्रसिद्ध पीठ अशर्फी भवन पहुंचे। यहां जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के सानिध्य में चल रही पंचनारायण महायज्ञ में योगी ने आहुति दी। योगी संतों के साथ बैठक कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव और महाकुंभ की तैयारियों पर समीक्षा करेंगे। वह दोपहर करीब 3 बजे तक अयोध्या में ही रहेंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से त्राहिमाम! मंगलवार को सीजन की सबसे गर्म सुबह दर्ज, कब होगी बारिश?
Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से त्राहिमाम! मंगलवार को सीजन की सबसे गर्म सुबह दर्ज, कब होगी बारिश? Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी से त्राहिमाम! मंगलवार को सीजन की सबसे गर्म सुबह दर्ज, कब होगी बारिश?
‘No mention of AIIMS, rubber prices a major loss for Kerala’, says medical, agricultural experts
‘No mention of AIIMS, rubber prices a major loss for Kerala’, says medical, agricultural experts Both the ruling LDF and the opposition Congress has criticised the centre for side-lining the two important demands that has been one of the core segment which the BJP has been focussing in Kerala.
However the BJP leaders have defended the budget stating that the union budget has given enough opportunities for jobs for the youths in the country.
कल की 10 बड़ी खबरें:हरियाणा में सेल्फी लेता युवक झील में डूबा, चंडीगढ़ में कलेजी के लिए मर्डर; पंजाब में बॉर्डर पर ड्रोन जब्त
कल की 10 बड़ी खबरें:हरियाणा में सेल्फी लेता युवक झील में डूबा, चंडीगढ़ में कलेजी के लिए मर्डर; पंजाब में बॉर्डर पर ड्रोन जब्त नमस्कार, आइए जानते हैं दिवाली पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल की 10 बड़ी खबरें… 1. सोनीपत में दिवाली के दिन कार जली हरियाणा के सोनीपत में चलती कार में अचानक से आग लग गई। कार के इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर चलती गाड़ी से कूद गया। इसके बाद कार भी रोड किनारे फुटपाथ पर चढ़ गई। कार को जलता देख लोगों की भीड़ लग गई। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तो कार में आग की लपटें तो बुझ चुकी थी, तब केवल धुआं ही निकल रहा था। कार से आग बुरी तरह से जली है। (पूरी खबर पढ़ें) 2. पंजाब में BSF ने ड्रोन, पिस्तौल और हेरोइन जब्त की पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दीवाली से एक दिन पहले बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर और तरनतारन जिलों में, सीमा पार से हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए BSF की टीमों ने पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप को बरामद की है। सभी ड्रोन चीन निर्मित हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तस्करों के द्वारा नशा और हथियार की सप्लाई करने के लिए इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है। (पूरी खबर पढ़ें) 3. हिसार में होटल में ले जाकर विवाहिता से रेप हरियाणा में हिसार जिले के हांसी शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली एक विवाहिता के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया है। ब्लैकमेल करके आरोपी ने उसके करीब दो लाख रुपए और करीब 15 तोले सोना जबरदस्ती ले लिया है, जो अब देने से मना कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि रुपए व सोना वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता है। फिलहाल इस मामले में हांसी महिला थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (पूरी खबर पढ़ें) 4. चंडीगढ़ में कलेजी के ऑर्डर को लेकर ढाबा कर्मचारी का मर्डर चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में पुलिस चौकी के सामने स्थित ढाबे पर कलेजी के ऑर्डर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि 4 युवकों ने ढाबा कर्मचारी जस्सी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में जस्सी के साथी आकाश को भी गंभीर चोटें आईं, जिसे सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक खाना खाने के लिए ढाबे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलेजी का ऑर्डर दिया। जस्सी ने रसोई में जाकर चेक किया तो कलेजी खत्म हो चुकी थी। (पूरी खबर पढ़ें) 5. गुरुग्राम में सेल्फी लेने के चक्कर में युवक झील में डूबा हरियाणा के गुरुग्राम में दिवाली के दिन सोहना की दमदमा झील में डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ बोटिंग करने के लिए आया था। सेल्फी लेते हुए उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झील में जा गिरा। युवक को उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अभयपुर गांव निवासी अविनाश के रूप में हुई है। वह बूटा नेक्स कंपनी में काम करता था। अविनाश अपने तीन दोस्त दीपक,रोहित व मनीष के साथ दमदमा झील पर गया था। (पूरी खबर पढ़ें) 6. हरियाणा में बहू के मायके वालों ने ससुरालियों पर हमला किया हरियाणा के रेवाड़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर 15-20 लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मोहल्ला संघी का बास में रहने वाले अमर सिंह के बेटे चिराग ने करीब डेढ़ साल पहले पड़ोसी में ही रहने वाली एक लड़की के साथ लव-मैरिज की थी। शादी के बाद लड़की के परिजन खफा थे। (पूरी खबर पढ़ें) 7. हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल, पत्नी समेत 4 पर FIR हरियाणा के सोनीपत में पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल (EHC), उनकी पत्नी समेत चार के खिलाफ पुलिस ने धमकी, धोखाधड़ी, जालसाजी, अपमानित, उत्पीड़न, गबन और पद का दुरुपयोग के आरोप में केस दर्ज किया है। विवाद बड़वासनी में खोली गई मिठाई की एक दुकान को लेकर है। रिटायर होने के बाद बाद एक व्यक्ति ने अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर जमीन खरीद कर दुकान शुरू की थी। आरोप हे कि पुलिस कर्मी इस प्रॉपर्टी को हड़पने का प्रयास कर रहा है। (पूरी खबर पढ़ें) 8. हिमाचल BJP को नए साल में नया अध्यक्ष मिलेगा हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को नए साल में नया अध्यक्ष मिलना तय है। भाजपा ने मंडल से लेकर जिला कार्यकारिणी चुनाव के लिए इलेक्शन ऑफिसर नियुक्त कर दिए हैं। इसके साथ ही नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं। फिलहाल 8 नाम चर्चा में हैं। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व और मौजूदा प्रधान सत्तपाल सत्ती और राजीव बिंदल के अलावा विपिन सिंह परमार का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। (पूरी खबर पढ़ें) 9. रोहतक में दादी-पोता को बस ने कुचला हरियाणा के रोहतक में दीपावली के दिन राजस्थान के रहने वाले दादी-पोता को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। जिसके कारण दादी की मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका परिवार दीपावली पर गाड़ियों की डैकोरेशन करके कमाई करने आए थे। रोहतक के सांपला में जब दुकान से डेरे पर बेटी को संभालने जा रही महिला और उसके पोते को बस ने कुचल दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। (पूरी खबर पढ़ें) 10. पंजाब में अवैध हथियारों के साथ 7 गिरफ्तार पंजाब के अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच के अनुसार, इस मॉड्यूल को अमेरिका में रहने वाला दिलप्रीत सिंह संचालित कर रहा था। (पूरी खबर पढ़ें)