<p><strong>Arwal News:</strong> अरवल में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला से मारपीट करने वाले दारोगा राघव कुमार झा पर आखिरकार गाज गिर गई है और अरवल एसपी ने आरोपी दारोगा को स्पेंड कर दिया है. पिटाई की शिकार होने वाली वृद्ध लाखमणों देवी राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन और अरवल मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मां हैं. </p>
<p><strong> एसआई राघव झा गिरी गाज</strong></p>
<p>दरअसल बीते 29 नवंबर को अरवल जिले के खजुरी पैक्स चुनाव के दरम्यान ड्यूटी पर तैनात एसआई राघव झा पर एक पक्षीय होने का आरोप लगा था. इस दौरान एक उम्मीदवार के पिता रामाशीष रंजन और चाचा अभिषेक रंजन से पुलिस नोंकझोंक हो गई थी. उसी रात पुलिस ने टीम उक्त दोनों के घर छापेमारी की थी और छापेमारी में एसआई राघव झा ने 80 वर्षीय वृद्ध लखमणों देवी की पिटाई भी की थी.</p>
<p>पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस घटना के विरोध में सांसद और विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी एसपी डीएम से मिला था परंतु पुलिस आरोपी दारोगा पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रही थी. इधर विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने इस मामले को विधान परिषद के चालू सत्र में मामले को जोर-शोर से उठाया.</p>
<p><strong>मामले पर मुख्यमंत्री ने स्वयं नोटिस लिया</strong></p>
<p>विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्वयं नोटिस लिया और जवाब में कहा कि दोषी पुलिसकर्मी पर अवश्य कार्रवाई होगी इधर विधान परिषद में मामले के उठते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया. अरवल एसपी ने डॉ इनामुल हक ने पुलिस उपाधीक्षक मो. मुशीर आलम और निरीक्षक अजय कुमार सिंह से मामले की जांच कराई. जांच में एसआई राघव झा को दोषी पाया गया. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-arrah-double-murder-youth-shot-dead-daughter-and-father-at-railway-station-foot-over-bridge-ann-2911947″>ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला आरा जंक्शन, फुट ओवर ब्रिज पर पिता-पुत्री को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड</a></strong></p> <p><strong>Arwal News:</strong> अरवल में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला से मारपीट करने वाले दारोगा राघव कुमार झा पर आखिरकार गाज गिर गई है और अरवल एसपी ने आरोपी दारोगा को स्पेंड कर दिया है. पिटाई की शिकार होने वाली वृद्ध लाखमणों देवी राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन और अरवल मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मां हैं. </p>
<p><strong> एसआई राघव झा गिरी गाज</strong></p>
<p>दरअसल बीते 29 नवंबर को अरवल जिले के खजुरी पैक्स चुनाव के दरम्यान ड्यूटी पर तैनात एसआई राघव झा पर एक पक्षीय होने का आरोप लगा था. इस दौरान एक उम्मीदवार के पिता रामाशीष रंजन और चाचा अभिषेक रंजन से पुलिस नोंकझोंक हो गई थी. उसी रात पुलिस ने टीम उक्त दोनों के घर छापेमारी की थी और छापेमारी में एसआई राघव झा ने 80 वर्षीय वृद्ध लखमणों देवी की पिटाई भी की थी.</p>
<p>पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस घटना के विरोध में सांसद और विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल भी एसपी डीएम से मिला था परंतु पुलिस आरोपी दारोगा पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रही थी. इधर विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने इस मामले को विधान परिषद के चालू सत्र में मामले को जोर-शोर से उठाया.</p>
<p><strong>मामले पर मुख्यमंत्री ने स्वयं नोटिस लिया</strong></p>
<p>विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्वयं नोटिस लिया और जवाब में कहा कि दोषी पुलिसकर्मी पर अवश्य कार्रवाई होगी इधर विधान परिषद में मामले के उठते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया. अरवल एसपी ने डॉ इनामुल हक ने पुलिस उपाधीक्षक मो. मुशीर आलम और निरीक्षक अजय कुमार सिंह से मामले की जांच कराई. जांच में एसआई राघव झा को दोषी पाया गया. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-arrah-double-murder-youth-shot-dead-daughter-and-father-at-railway-station-foot-over-bridge-ann-2911947″>ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला आरा जंक्शन, फुट ओवर ब्रिज पर पिता-पुत्री को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड</a></strong></p> बिहार औरंगजेब कब्र विवाद के बीच आशीष शेलार ने केंद्र को लिखी चिट्टी, ASI का जिक्र कर की ये बड़ी मांग
अरवल में 80 साल की बुजुर्ग महिला को पीटने वाला दारोगा सस्पेंड, सदन में उठा सवाल तो SP ने की कार्रवाई
