<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Suicide:</strong> जोधपुर शहर के एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है, मगर दो लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें ‘सॉरी चीनू माफ करना’ लिखा है. घटना सोमवार के दिन की समय की है. छात्र यहां नीट की तैयारी कर रहा था. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के जैतारण स्थित रास का रहने वाला था. 19 वर्षीय रोहित भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी यहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. उसके साथ में एक अन्य छात्र भी रहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार की सुबह साथ में पढ़ने वाला छात्र अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने चला गया. बाद में रोहित भाटी अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ने नहीं पहुंचा तब उसके सहपाठी ने उसे कई बार कॉल किया. फोन का रिप्लाई नहीं मिलने पर सहपाठी छात्र उसके कमरे पर आया. रूम का दरवाजा खोला तो रूम में रोहिट भाटी रस्सी से फंदे पर लटका दिखा. तब वह तत्काल भाग कर हॉस्टल में सफाईकर्मी को इस बारे में बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्त घटना हॉस्टल का वार्डन पाली गया हुआ था. उसे कॉल कर वापस बुलाया गया. वह यहां पहुंचा और बाद में रोहित के घरवालों को कॉल कर जानकारी दी गई. परिजन यहां जोधपुर पहुंचे और पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचाया. एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि रोहित नीट की तैयारी कर रहा था और वह 2 अप्रैल 24 से यहां पर हॉस्टल में पढ़ रहा था. साथ ही किसी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी में जुटा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है चीनू?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई स्वरूप सिंह के अनुसार उसने मरने से पहले दो लाइन की कागज की पर्ची पर सुसाइड नोट लिखा. जिसमें सॉरी चीनू मुझे माफ करना. चीनू उसका खुद का निकनेम बताया जाता है. उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. उसके पिता मोहनलाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/churu-murder-case-mother-killed-children-in-family-discord-arrested-ann-2911912″>चूरू में ममता शर्मसार! मां ने ली दो मासूम बच्चों की जान, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Suicide:</strong> जोधपुर शहर के एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है, मगर दो लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें ‘सॉरी चीनू माफ करना’ लिखा है. घटना सोमवार के दिन की समय की है. छात्र यहां नीट की तैयारी कर रहा था. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि मूलत: ब्यावर जिले के जैतारण स्थित रास का रहने वाला था. 19 वर्षीय रोहित भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी यहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 स्थित एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. उसके साथ में एक अन्य छात्र भी रहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार की सुबह साथ में पढ़ने वाला छात्र अपनी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने चला गया. बाद में रोहित भाटी अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ने नहीं पहुंचा तब उसके सहपाठी ने उसे कई बार कॉल किया. फोन का रिप्लाई नहीं मिलने पर सहपाठी छात्र उसके कमरे पर आया. रूम का दरवाजा खोला तो रूम में रोहिट भाटी रस्सी से फंदे पर लटका दिखा. तब वह तत्काल भाग कर हॉस्टल में सफाईकर्मी को इस बारे में बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वक्त घटना हॉस्टल का वार्डन पाली गया हुआ था. उसे कॉल कर वापस बुलाया गया. वह यहां पहुंचा और बाद में रोहित के घरवालों को कॉल कर जानकारी दी गई. परिजन यहां जोधपुर पहुंचे और पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचाया. एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि रोहित नीट की तैयारी कर रहा था और वह 2 अप्रैल 24 से यहां पर हॉस्टल में पढ़ रहा था. साथ ही किसी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी में जुटा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन है चीनू?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई स्वरूप सिंह के अनुसार उसने मरने से पहले दो लाइन की कागज की पर्ची पर सुसाइड नोट लिखा. जिसमें सॉरी चीनू मुझे माफ करना. चीनू उसका खुद का निकनेम बताया जाता है. उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया. उसके पिता मोहनलाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/churu-murder-case-mother-killed-children-in-family-discord-arrested-ann-2911912″>चूरू में ममता शर्मसार! मां ने ली दो मासूम बच्चों की जान, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा</a></strong></p> राजस्थान एलन मस्क की कंपनियों में निवेश के नाम पर 72 लाख की ठगी, जालसाजों ने कैप्टन को ऐसे लगाया चूना
‘सॉरी चीनू माफ करना…’ नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट
