<p><strong>Sandeep Dixit on Arvind Kejriwal Resignation:</strong> अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बेल इंसाफ कहां से हो गया, हत्यारों को भी बेल मिलती है, बलात्कारियों को भी बेल मिलती है. आतंकवादियों को भी बेल मिलती है, बेल तो एक प्रक्रिया है. बेल मिलने में जीत की बात कहां आ गई. राजनीतिक जीत, चुनावों की जीत और क्या आप भ्रष्ट है कि नहीं इन दोनों में बहुत अंतर है. </p>
<p>संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि जनता की अदालत नेता चुनती है जनता की अदालत आपकों अपराधी या गैर अपराधी घोषित नहीं करती है. वो कोर्ट और पुलिस का काम होता है. ये दोनों अलग-अलग बातें हैं आप जनता में जीते या ना जीते लेकिन जो आपके ऊपर आरोप है वो निर्णय कोर्ट लेगा, जनता नहीं.</p>
<p><strong>‘अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार’</strong><br />वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर AAP सांसद राघव चड्ढा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं. अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं. अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें. दिल्ली की जनता आप को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के जरिए अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी.</p>
<p><strong>क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल?</strong><br />दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, किसी और को बनाएंगे मुख्यमंत्री” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cm-arvind-kejriwal-announces-to-resign-after-2-days-2783827″ target=”_blank” rel=”noopener”> CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, किसी और को बनाएंगे मुख्यमंत्री</a><br /></strong></p>
<p> </p> <p><strong>Sandeep Dixit on Arvind Kejriwal Resignation:</strong> अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. जिसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बेल इंसाफ कहां से हो गया, हत्यारों को भी बेल मिलती है, बलात्कारियों को भी बेल मिलती है. आतंकवादियों को भी बेल मिलती है, बेल तो एक प्रक्रिया है. बेल मिलने में जीत की बात कहां आ गई. राजनीतिक जीत, चुनावों की जीत और क्या आप भ्रष्ट है कि नहीं इन दोनों में बहुत अंतर है. </p>
<p>संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि जनता की अदालत नेता चुनती है जनता की अदालत आपकों अपराधी या गैर अपराधी घोषित नहीं करती है. वो कोर्ट और पुलिस का काम होता है. ये दोनों अलग-अलग बातें हैं आप जनता में जीते या ना जीते लेकिन जो आपके ऊपर आरोप है वो निर्णय कोर्ट लेगा, जनता नहीं.</p>
<p><strong>‘अरविंद केजरीवाल अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार’</strong><br />वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर AAP सांसद राघव चड्ढा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं. अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं. अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें. दिल्ली की जनता आप को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के जरिए अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी.</p>
<p><strong>क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल?</strong><br />दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, किसी और को बनाएंगे मुख्यमंत्री” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/cm-arvind-kejriwal-announces-to-resign-after-2-days-2783827″ target=”_blank” rel=”noopener”> CM अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, किसी और को बनाएंगे मुख्यमंत्री</a><br /></strong></p>
<p> </p> दिल्ली NCR Kannauj Robbery Case: कन्नौज डकैतीकांड के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम