अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या:चार लड़कों ने घेरकर चलाई कई राउंड गोलियां, मौके पर ही हुई युवक की मौत

अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या:चार लड़कों ने घेरकर चलाई कई राउंड गोलियां, मौके पर ही हुई युवक की मौत

अलीगढ़ में शुक्रवार भोर में शहरी के समय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। कई राउंड फायर किए। युवक के कई गोली लग गई। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के पीछे रंजिश की बात सामने आई है। आसपास के लोगों ने जब आरोपियों को दौड़ाया तो आरोपी बोले-‘हम से दुश्मनी आम लोग नहीं करते’ फिर भाग निकले। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक समेत पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके का है। सुबह 3 : 30 बजे घर आ रहा था
शाहजमाल निवासी हारिश (25) पुत्र राशिद अपने दोस्तों के साथ इलाके में क्रिकेट खेल रहा था। सुबह 3:30 बजे जब सहरी का समय हुआ तो वह अपने घर की ओर जाने लगा। परिवार के लोगों ने बताया कि जब वह घर के नजदीक ही पहुंचा था तो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उसे चारो ओर से घेरकर गोलियां चला दी। पड़ोस के लोगों पर भी चलाई गोलियां
इलाके के लोगों ने बताया-आरोपियों ने 8-9 राउंड फायर किए। इसमें कई गोलियां हारिश के लगी हैं। कुछ गोलियां आसपास की दुकानों पर भी लगी, जिससे दुकान के शटर में छेद भी हो गए हैं। दो लोगों ने आरोपियों को दौड़ाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन हारिश को गोली मारने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर भी फायर कर दिया। उन्होंने छिप कर अपनी जान बचाई। किसी रंजिश के कारण हारिश की हत्या की गई है। जांच के लिए 3 टीमें बनी
CO प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया-पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपी जिस रास्ते की ओर भागे थे, पुलिस उस सारे रूट की सीसीटीवी खंगालकर जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। CO बोले-जांच हो रही
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ………………. ये खबर भी पढ़िए… मथुरा में 30 फीट ऊंची धधकती होलिका पर दौड़ा पंडा:उफ तक नहीं, शरीर झुलसा तक नहीं; बोला-मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा…VIDEO मथुरा में होलिका की धधकती आग। लाठी लेकर चिल्लाते लोग। 30 फीट ऊंची लपटें। तभी सिर पर गमछा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने संजू पंडा नाम का शख्स वहां पहुंचता है। संजू की बहन जलती अग्नि के चारों तरफ कलश से अर्घ्य देती है। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में शुक्रवार भोर में शहरी के समय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक से आए बदमाशों ने युवक को घर के पास घेर लिया। कई राउंड फायर किए। युवक के कई गोली लग गई। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के पीछे रंजिश की बात सामने आई है। आसपास के लोगों ने जब आरोपियों को दौड़ाया तो आरोपी बोले-‘हम से दुश्मनी आम लोग नहीं करते’ फिर भाग निकले। सीओ प्रथम एएसपी मयंक पाठक समेत पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे। ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके का है। सुबह 3 : 30 बजे घर आ रहा था
शाहजमाल निवासी हारिश (25) पुत्र राशिद अपने दोस्तों के साथ इलाके में क्रिकेट खेल रहा था। सुबह 3:30 बजे जब सहरी का समय हुआ तो वह अपने घर की ओर जाने लगा। परिवार के लोगों ने बताया कि जब वह घर के नजदीक ही पहुंचा था तो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उसे चारो ओर से घेरकर गोलियां चला दी। पड़ोस के लोगों पर भी चलाई गोलियां
इलाके के लोगों ने बताया-आरोपियों ने 8-9 राउंड फायर किए। इसमें कई गोलियां हारिश के लगी हैं। कुछ गोलियां आसपास की दुकानों पर भी लगी, जिससे दुकान के शटर में छेद भी हो गए हैं। दो लोगों ने आरोपियों को दौड़ाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन हारिश को गोली मारने के बाद आरोपियों ने उसके ऊपर भी फायर कर दिया। उन्होंने छिप कर अपनी जान बचाई। किसी रंजिश के कारण हारिश की हत्या की गई है। जांच के लिए 3 टीमें बनी
CO प्रथम एएसपी मयंक पाठक ने बताया-पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है। घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपी जिस रास्ते की ओर भागे थे, पुलिस उस सारे रूट की सीसीटीवी खंगालकर जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। CO बोले-जांच हो रही
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ………………. ये खबर भी पढ़िए… मथुरा में 30 फीट ऊंची धधकती होलिका पर दौड़ा पंडा:उफ तक नहीं, शरीर झुलसा तक नहीं; बोला-मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा…VIDEO मथुरा में होलिका की धधकती आग। लाठी लेकर चिल्लाते लोग। 30 फीट ऊंची लपटें। तभी सिर पर गमछा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने संजू पंडा नाम का शख्स वहां पहुंचता है। संजू की बहन जलती अग्नि के चारों तरफ कलश से अर्घ्य देती है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर