<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश ही नहीं लगभग पूरे देश में चर्चा का केंद्र रहा अलीगढ़ का सास और दामाद का किस्सा अब आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सास के द्वारा अपने पति को ठुकरा कर होने वाले दामाद को ही अपना पति चुनने की बात कही 12 घंटे और 2 दिन तक पुलिस के द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में सास से परिवारिजनों की बातचीत कराई, लेकिन सास के द्वारा अपने पति की एक न सुनी और दामाद के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी होने वाले दामाद राहुल के सुपुर्द कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है. जहां की रहने वाली युवती का विवाह अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र में तय हुआ था. रिश्ता तय होने के बाद से ही होने वाले दामाद से सपना के नैन लड़ गए. हर कोई इस बातचीत को दामाद से बातचीत के नाते से देख रहा था. लेकिन दामाद राहुल और सास के बीच चल रही बातचीत ने चंद दिनों में नया मोड़ ले लिया और धीरे-धीरे बातचीत प्यार में तब्दील हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />प्यार ऐसा कि रिश्तों के साथ अपनों को भी ठुकराता चला गया और यही कारण है शादी से 10 दिन पहले ही अपनी बेटी की मेहंदी को छोड़कर वह मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई, जिसके पीछे की वजह होने वाले दामाद राहुल के द्वारा अपनी सास की जिंदगी बचाना बताया गया है. राहुल का कहना है कि अगर वह सास को समय से नहीं लाया होता तो उसकी सांस जान दे देती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल, पूरे मामले के बाद सपना के द्वारा अपने दामाद के साथ जाने की जिद की तो बीते दिन 8 घंटे तक पुलिस के द्वारा परिवारिजनों से बातचीत कराई गई. जब बातचीत नहीं बनी तो पुलिस के द्वारा सपना को सखी सेंटर भेज दिया. एक बार फिर आज लगभग 4 घंटे तक पुलिस के द्वारा परिवारिजनों और महिला के पति जितेंद्र से महिला सपना की बातचीत कराई. लेकिन महिला उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी. पुलिस के द्वारा महिला सपना को भगा ले जाने वाले राहुल के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी राहत की सांस ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nitish-singh-of-gorakhpur-will-leave-to-conquer-vietnam-highest-roof-of-indochina-ann-2927843″>वियतनाम की सबसे ऊंचे Roof Of Indochina फतह करने रवाना होंगे गोरखपुर के नीतीश, सीएम योगी से लिया आशीर्वाद</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहता है महिला का पति</strong><br />पूरे मामले पर महिला के पति जितेंद्र का दावा है वह किसी कीमत पर महिला को नहीं बक्शेगा, जब तक घर में रखे 5 लाख अन्य लाखों रुपए के जेवरात को सपना वापस नहीं करेगी तब तक वह नहीं मानेगा. उन पर मुकदमा दर्ज कराएगा. वही पूरे मामले पर सपना से बातचीत करने की कोशिश की गई तो सपना के द्वारा बताया गया कि उसे इतना प्रताड़ित किया गया है कि वह अंदर से टूट चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला का कहना है कि अब किसी हाल में दोबारा अपने पति जितेंद्र के पास नहीं जाना चाहती. जितेंद्र के साथ-साथ उसकी बेटी के द्वारा भी उसे अपमानित करने का काम किया है. यही कारण है वह वापस नहीं लौटना चाहती है. राहुल से जब बातचीत की तो उसके द्वारा बताया गया कि सास से बातचीत हुआ करती थी. लेकिन सास का एक बार फोन आया तो वह उसे अपने साथ ले गया, वरना सास अपनी जान दे सकती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल पुलिस और महिला के बयान आने के बाद सपना और राहुल की कहानी का दी ऐंड होता हुआ नजर आ रहा है. क्षेत्राधिकारी महेश कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महिला सपना देवी और राहुल को लेकर मामला चल रहा था. काउंसलिंग भी करने के बाद महिला कहीं जाने को तैयार नहीं थी. अब महिला सपना को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया है. गवाहों की मौजूदगी में अग्रिम कार्रवाई की गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश ही नहीं लगभग पूरे देश में चर्चा का केंद्र रहा अलीगढ़ का सास और दामाद का किस्सा अब आखरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सास के द्वारा अपने पति को ठुकरा कर होने वाले दामाद को ही अपना पति चुनने की बात कही 12 घंटे और 2 दिन तक पुलिस के द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में सास से परिवारिजनों की बातचीत कराई, लेकिन सास के द्वारा अपने पति की एक न सुनी और दामाद के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी होने वाले दामाद राहुल के सुपुर्द कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है. जहां की रहने वाली युवती का विवाह अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र में तय हुआ था. रिश्ता तय होने के बाद से ही होने वाले दामाद से सपना के नैन लड़ गए. हर कोई इस बातचीत को दामाद से बातचीत के नाते से देख रहा था. लेकिन दामाद राहुल और सास के बीच चल रही बातचीत ने चंद दिनों में नया मोड़ ले लिया और धीरे-धीरे बातचीत प्यार में तब्दील हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />प्यार ऐसा कि रिश्तों के साथ अपनों को भी ठुकराता चला गया और यही कारण है शादी से 10 दिन पहले ही अपनी बेटी की मेहंदी को छोड़कर वह मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई, जिसके पीछे की वजह होने वाले दामाद राहुल के द्वारा अपनी सास की जिंदगी बचाना बताया गया है. राहुल का कहना है कि अगर वह सास को समय से नहीं लाया होता तो उसकी सांस जान दे देती.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल, पूरे मामले के बाद सपना के द्वारा अपने दामाद के साथ जाने की जिद की तो बीते दिन 8 घंटे तक पुलिस के द्वारा परिवारिजनों से बातचीत कराई गई. जब बातचीत नहीं बनी तो पुलिस के द्वारा सपना को सखी सेंटर भेज दिया. एक बार फिर आज लगभग 4 घंटे तक पुलिस के द्वारा परिवारिजनों और महिला के पति जितेंद्र से महिला सपना की बातचीत कराई. लेकिन महिला उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी. पुलिस के द्वारा महिला सपना को भगा ले जाने वाले राहुल के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी राहत की सांस ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nitish-singh-of-gorakhpur-will-leave-to-conquer-vietnam-highest-roof-of-indochina-ann-2927843″>वियतनाम की सबसे ऊंचे Roof Of Indochina फतह करने रवाना होंगे गोरखपुर के नीतीश, सीएम योगी से लिया आशीर्वाद</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहता है महिला का पति</strong><br />पूरे मामले पर महिला के पति जितेंद्र का दावा है वह किसी कीमत पर महिला को नहीं बक्शेगा, जब तक घर में रखे 5 लाख अन्य लाखों रुपए के जेवरात को सपना वापस नहीं करेगी तब तक वह नहीं मानेगा. उन पर मुकदमा दर्ज कराएगा. वही पूरे मामले पर सपना से बातचीत करने की कोशिश की गई तो सपना के द्वारा बताया गया कि उसे इतना प्रताड़ित किया गया है कि वह अंदर से टूट चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला का कहना है कि अब किसी हाल में दोबारा अपने पति जितेंद्र के पास नहीं जाना चाहती. जितेंद्र के साथ-साथ उसकी बेटी के द्वारा भी उसे अपमानित करने का काम किया है. यही कारण है वह वापस नहीं लौटना चाहती है. राहुल से जब बातचीत की तो उसके द्वारा बताया गया कि सास से बातचीत हुआ करती थी. लेकिन सास का एक बार फोन आया तो वह उसे अपने साथ ले गया, वरना सास अपनी जान दे सकती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल पुलिस और महिला के बयान आने के बाद सपना और राहुल की कहानी का दी ऐंड होता हुआ नजर आ रहा है. क्षेत्राधिकारी महेश कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महिला सपना देवी और राहुल को लेकर मामला चल रहा था. काउंसलिंग भी करने के बाद महिला कहीं जाने को तैयार नहीं थी. अब महिला सपना को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया है. गवाहों की मौजूदगी में अग्रिम कार्रवाई की गई है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Nashik Violence: नाशिक में हिंसा भड़काने के आरोप में AIMIM नेता गिरफ्तार, अवैध दरगाह तोड़ने के दौरान हुई थी पत्थरबाजी
अलीगढ़: सास और दामाद की लव स्टोरी, पुलिस की 12 घंटे की मेहनत बेकार, दोनों शादी के लिए तैयार
