महम में सर्वखाप पंचायत का विवादित बयान:हुक्का को बताया भाईचारे का प्रतीक, नशे से मरते युवाओं पर साधी चुप्पी

महम में सर्वखाप पंचायत का विवादित बयान:हुक्का को बताया भाईचारे का प्रतीक, नशे से मरते युवाओं पर साधी चुप्पी

हरियाणा के रोहतक जिले के महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने सोमवार को एक विवादास्पद बयान दिया। चौबीसी चबूतरे पर आयोजित मीटिंग में पंचायत प्रधान सुभाष गोयत ने हुक्के को भाईचारे का प्रतीक बताया। प्रधान ने बताया कि चबूतरे का निर्माण सदियों पहले हुआ था। हुक्का केवल डेढ़ दशक पहले बना है। बीड़ी-सिगरेट को हानिकारक बताया वहीं सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता कृष्ण सिवाच ने हुक्का पीने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि वे खुद अपने पिता और बेटे के साथ हुक्का पीते हैं। खाप के सचिव रामफल राठी ने बीड़ी-सिगरेट को हानिकारक बताते हुए हुक्के को निर्दोष करार दिया। हालांकि प्रधान ने हुक्का बार में जाकर हुक्का पीने की आदत को गलत बताया। दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी महम में नशे के कारण दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी है, लेकिन सर्वखाप के पदाधिकारी नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि खाप पंचायत नशे में फंसे युवाओं को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए। हरियाणा के रोहतक जिले के महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने सोमवार को एक विवादास्पद बयान दिया। चौबीसी चबूतरे पर आयोजित मीटिंग में पंचायत प्रधान सुभाष गोयत ने हुक्के को भाईचारे का प्रतीक बताया। प्रधान ने बताया कि चबूतरे का निर्माण सदियों पहले हुआ था। हुक्का केवल डेढ़ दशक पहले बना है। बीड़ी-सिगरेट को हानिकारक बताया वहीं सर्वखाप पंचायत के प्रवक्ता कृष्ण सिवाच ने हुक्का पीने को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि वे खुद अपने पिता और बेटे के साथ हुक्का पीते हैं। खाप के सचिव रामफल राठी ने बीड़ी-सिगरेट को हानिकारक बताते हुए हुक्के को निर्दोष करार दिया। हालांकि प्रधान ने हुक्का बार में जाकर हुक्का पीने की आदत को गलत बताया। दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी महम में नशे के कारण दर्जनों युवाओं की मौत हो चुकी है, लेकिन सर्वखाप के पदाधिकारी नशा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि खाप पंचायत नशे में फंसे युवाओं को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर