भास्कर न्यूज | कैथल राजौंद थाना पुलिस ने एक आरोपी को 16 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के एसआई कमलदीप की टीम ने शाम के समय गश्त दौरान गुप्त सूचना मिलने पर गांव सेरधा स्थित एक दुकान पर दबिश देकर संदिग्ध इसी गांव निवासी कर्मबीर को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 16 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। भास्कर न्यूज | कैथल राजौंद थाना पुलिस ने एक आरोपी को 16 बोतल अवैध देसी शराब सहित काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के एसआई कमलदीप की टीम ने शाम के समय गश्त दौरान गुप्त सूचना मिलने पर गांव सेरधा स्थित एक दुकान पर दबिश देकर संदिग्ध इसी गांव निवासी कर्मबीर को काबू किया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 16 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

रोहतक के 2 सरकारी स्कूलों में चोरी:चौकीदार ने दी सूचना; ताला तोड़कर लैब से 15 बैटरियां गायब किया
रोहतक के 2 सरकारी स्कूलों में चोरी:चौकीदार ने दी सूचना; ताला तोड़कर लैब से 15 बैटरियां गायब किया रोहतक के दो अलग-अलग स्कूलों (गांव समचाना और भैयापुर स्कूल) में चोरी के मामले सामने आए हैं। जहां चोरों ने ताला तोड़कर स्कूल में प्रवेश किया और वहां रखा सामान चोरी कर फरार हो गए। जब इसका पता चला तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के गांव समचाना स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (GGHS) के स्वीपर कम चौकीदार धर्मबीर ने सांपला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि अज्ञात लोगों ने स्कूल का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। जब उसने ताला टूटा देखा तो सामान चेक किया। इस दौरान पाया कि स्कूल से कंप्यूटर की 15 बैटरी, पतिला, आग बुझाने के सिलेंडर आदि सामान चोरी हो रखा है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भैयापुर स्कूल में चोरी रोहतक के भैयापुर गांव स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय (GGHS) की हेड मास्टर अनीता रानी ने सदर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने स्कूल में चौकीदार नियुक्त कर रखा है। शाम करीब 6 बजे चौकीदार संदीप कुमार का फोन आया। उसने फोन पर बताया कि स्कूल की कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर 15 बैटरियां चोरी हो गई हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस चोरी को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और सामान की जांच की। तब पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिन में ताला तोड़कर चोरी की है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में BJP विधायक और कार्यकर्ताओं में झड़प:कार्यकर्ता ने विधायक को दिखाई उंगली, विधायक ने मरोड़ी उंगली, खूब चले थप्पड़-चट्टू
रेवाड़ी में BJP विधायक और कार्यकर्ताओं में झड़प:कार्यकर्ता ने विधायक को दिखाई उंगली, विधायक ने मरोड़ी उंगली, खूब चले थप्पड़-चट्टू हरियाणा में चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के मकसद से BJP के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी विधानसभा वाइज मीटिंग कर रहे है। इसी कड़ी में भाजपा की प्रदेश सचिव रेणु डाबला कोसली हलके में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंची। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने विधायक लक्ष्मण यादव को उंगली दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि इसी ने हलके में पार्टी का बुरा (भट्ठा बिठा दिया) हाल किया है। उंगली दिखाते ही बढ़ा झगड़ा कार्यकर्ता ने जैसे ही विधायक को उंगली दिखाई, तो विधायक ने भी कार्यकर्ता की उंगली मरोड़ते हुए कहा कि उंगली कैसे दिखा रहा है। इतना ही नहीं झगड़ा बढ़ते-बढ़ते थप्पड़-चट्टू तक पहुंच गया। ये सब देखकर प्रदेश सचिव रेणू असहज हो गई, उसके बाद रेणू डाबला और विधायक चले गए। दरअसल शुक्रवार को कोसली हलके के गांव बरेली में बीजेपी कार्यकर्ता एवं संगठन की एक मीटिंग थी। पार्टी का भट्ठा बिठा इसी ने बैठाया मीटिंग में जैसे ही कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव पहुंचे, कार्यकर्त्ता प्रेम प्रकाश ने कोसली विधानसभा से अमित यादव पूर्व जिला पार्षद को चुनाव संयोजक बनाए जाने पर सवाल करते हुए कहा कि उन्हें संयोजक किस आधार पर बनाया गया। इस पर विधायक ने पलट कर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि अमित को संयोजक संगठन मैंने बनाया है, तो प्रेम प्रकाश ने विधायक को उंगली दिखाते हुए ये तक कह दिया कि पार्टी का भट्ठा बिठा इसी ने बैठाया है। आवेश में आए विधायक इससे विधायक आवेश में आ गए और प्रेम प्रकाश की उंगली मरोड़ते हुए बोले कि उंगली कैसे दिखा रहा है। इतने में ही मंडल अध्यक्ष इंद्र ने प्रेम प्रकाश को थप्पड़ जड़ दिया तो पार्षद सुरेंद्र माडिया ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि सबको बोलने और अपनी बात कहने का अधिकार है, ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए। इसके बाद मंडल अध्यक्ष इंद्र ने पार्षद सुरेंद्र माडिया को कहा कि बीच में बोलने वाला तू कौन होता है। इतना कहते ही पार्षद और मंडल अध्यक्ष में झड़प हो गई। वीडियो बनाने वालो को देने से किया मना मामला बढ़ता देख कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया। विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं में हाईप्रोफाईल ड्रामा देख प्रदेश सचिव रेणू डाबला और विधायक गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए। पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाने वालो ने वीडियो देने से इनकार कर दिया। हालांकि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता छवि बचाने के लिए कहा कि बहस बाजी हुईं थी, लेकिन वह दूर थे। पार्टी की मीटिंग में हाईप्रोफाईल के बारे में नेता और कार्यकर्ता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। क्या बोले विधायक बीजेपी की मीटिंग में हुए इस हाईप्रोफाईल ड्रामे में कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रदेश सचिव पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंची थी। जिसमें पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था। मगर पार्टी के कुछ टिकटार्थियों के कहने पर प्रेम प्रकाश भी वहा पहुंच गया। वो माहौल खराब करने के इरादे से ही आया था। इसलिए माहौल खराब करने लगा, तो हमने आपत्ति जताई, उसने हाथ उठा दिया। विवाद ज्यादा ना बढ़े, इसलिए हमने शिकायत नही की, परंतु पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे, उन्हें शिकायत करनी चाहिए। अभिमन्यु यादव का बताया करीबी
जिस कार्यकर्ता ने विधायक को उंगली दिखाई वो सीएम के पूर्व OSD अभिमन्यु यादव के कार्यालय पर में बैठा ओर उनके साथ नजर आता है। इसके साथ ही विधायक ने भी टिकट के दावेदार के इशारे पर प्रेम प्रकाश द्वारा माहौल खराब करने की बात कही गई है।

करनाल में नाबालिग लड़की घर से लापता:10 हजार रुपए नकद और दस्तावेज भी ले गई, परिवार को अनहोनी की आशंका
करनाल में नाबालिग लड़की घर से लापता:10 हजार रुपए नकद और दस्तावेज भी ले गई, परिवार को अनहोनी की आशंका हरियाणा में करनाल के असंध की एक कॉलोनी से नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता हो गई। नाबालिग अपने घर से 10 हजार की नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और अपने डॉक्यूमेंट लेकर गई है। परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की शिकायत असंध पुलिस को दी है। असंध थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल नाबालिग का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सुबह 4 बजे निकली घर से असंध नाबालिग के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी 15 वर्षीय लड़की 9 जून की सुबह करीब चार बजे अपने घर से निकली। जब घरवाले उठे तो उन्हें नाबालिग न तो अपने बैड पर मिली और न ही घर में। आसपड़ोस में भी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।जिसके बाद परिजनों की चिंता ओर भी ज्यादा बढ़ती चली गई। परिजनों ने असंध के बस स्टैंड, अस्पताल व अन्य रिश्तेदारियों में भी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। अलमारी चैक की तो पैसे मिले गायब शिकायतकर्ता ने बताया है कि उन्होंने नाबालिग की तलाश करने के बाद अपने घर की अलमारी व संदूक को चेक किया, जिसमें रखे 10 हजार रुपए गायब मिले। वहां पर एटीएम भी था, वह भी नहीं मिला। मेरा एक मोबाइल भी था, वह भी नहीं मिला, इसके अतिरिक्त नाबालिग के कोई भी दस्तावेज घर में नहीं मिले। परिजनों को डर है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए, जिसके चलते उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस जुटी तलाश में असंध थाना के जांच अधिकारी श्री भगवान ने बताया कि नाबालिग के लापता होने की शिकायत मिली है। वह अपने साथ नकदी व दस्तावेज भी लेकर गई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है।