‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा सीख रहे निशिकांत दुबे

‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कलमा सीख रहे निशिकांत दुबे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हमले के दौरान आंतकियों ने लोगों मारने से पहले कलमा पड़ने को कहा था. अब इस पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु &rdquo; आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर लिखा था, “देश का बंटवारा जब हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर, आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है, जिसके गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> हैं. संविधान का आर्टिकल 26 से 29 तक खत्म करने का समय है.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kashmir Terror Attack:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हमले के दौरान आंतकियों ने लोगों मारने से पहले कलमा पड़ने को कहा था. अब इस पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आजकल मैं कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु &rdquo; आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर लिखा था, “देश का बंटवारा जब हिंदू और मुसलमान के नाम पर हो गया तो केवल वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यक के नाम पर मुसलमानों को ज्यादा अधिकार देकर हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने वालों को आज पहलगाम की घटना पर बताना चाहिए कि आज की हत्या धर्म के आधार पर की गई या नहीं? लानत है सेकुलर वादी नेताओं पर, आर या पार पाकिस्तान के कब्जे का कश्मीर हमारा होगा, धैर्य रखिए यह मोदी की सरकार है, जिसके गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> हैं. संविधान का आर्टिकल 26 से 29 तक खत्म करने का समय है.”</p>  झारखंड आतंकियों ने कलमा पढ़ने को बोला, इंदौर के LIC अधिकारी ने ऐसा क्या कहा जो मार दी गोली? CM मोहन यादव ने बताया