आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की विशेष उपस्थिति:द कैम्बियम’ प्रोजेक्ट का पंजाब जीप क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित किया दौरा

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की विशेष उपस्थिति:द कैम्बियम’ प्रोजेक्ट का पंजाब जीप क्लब के सदस्यों ने परिवार सहित किया दौरा

लुधियाना| पंजाब जीप क्लब (PJC) के सदस्यों ने चेतली ग्रुप द्वारा विकसित शानदार प्रोजेक्ट ‘द कैम्बियम’ साउथ सिटी बाईपास रोड का रविवार को अपने परिवार सहित दौरा किया। क्लब के सदस्यों के लिए लाइव बैंड और ‘गैट-टुगेदर’ का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर आई.पी.एल. के चेयरमैन अरुण धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चेतली ग्रुप के अधिकारियों ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट की विशेषताओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही सैंपल सैट का अवलोकन करवाया। प्रोजेक्ट को देखने के बाद आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल और पंजाब जीप क्लब के प्रधान राजीव खन्ना ने चेतली ग्रुप के चेयरमैन कमल चेतली और प्रबंध निदेशक हर्ष चेतली द्वारा इस भव्य प्रोजेक्ट को विकसित करने के प्रयासों की सराहना की। अरुण धूमल ने कहा कि लुधियाना जैसे विकसित होते शहर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स की अत्यंत आवश्यकता है, जो आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को पूरा करें। पी.जे.सी. के प्रधान राजीव खन्ना ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि रोमांच के प्रति हमारे जुनून और आपसी बंधन का प्रतीक है, जो हमें एक परिवार की तरह जोड़ता है।” इस अवसर पर चेतली ग्रुप के कमल चेतली और हर्ष चेतली ने आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल का स्वागत एवं अभिनंदन किया। लुधियाना| पंजाब जीप क्लब (PJC) के सदस्यों ने चेतली ग्रुप द्वारा विकसित शानदार प्रोजेक्ट ‘द कैम्बियम’ साउथ सिटी बाईपास रोड का रविवार को अपने परिवार सहित दौरा किया। क्लब के सदस्यों के लिए लाइव बैंड और ‘गैट-टुगेदर’ का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर आई.पी.एल. के चेयरमैन अरुण धूमल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चेतली ग्रुप के अधिकारियों ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और क्लब के सदस्यों को प्रोजेक्ट की विशेषताओं और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही सैंपल सैट का अवलोकन करवाया। प्रोजेक्ट को देखने के बाद आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल और पंजाब जीप क्लब के प्रधान राजीव खन्ना ने चेतली ग्रुप के चेयरमैन कमल चेतली और प्रबंध निदेशक हर्ष चेतली द्वारा इस भव्य प्रोजेक्ट को विकसित करने के प्रयासों की सराहना की। अरुण धूमल ने कहा कि लुधियाना जैसे विकसित होते शहर में इस तरह के प्रोजेक्ट्स की अत्यंत आवश्यकता है, जो आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को पूरा करें। पी.जे.सी. के प्रधान राजीव खन्ना ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि रोमांच के प्रति हमारे जुनून और आपसी बंधन का प्रतीक है, जो हमें एक परिवार की तरह जोड़ता है।” इस अवसर पर चेतली ग्रुप के कमल चेतली और हर्ष चेतली ने आई.पी.एल. चेयरमैन अरुण धूमल का स्वागत एवं अभिनंदन किया।   पंजाब | दैनिक भास्कर