यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। शनिवार को 16 शहरों में बारिश हुई। आगरा में तेज आंधी के बीच चंबल नदी पर बना पीपा पुल दो हिस्सों में बंट गया। इस दौरान पुल से एक बारात गुजर रही थी। पुल को टूटते देख दूल्हा और बाराती घबरा गए। सभी गाड़ियों से उतरकर नदी किनारे भाग आए। हालांकि, घटना में न किसी को चोट आई, न ही कोई गाड़ी बही। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आई। कई जगह पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे और होर्डिंग्स भी गिर गए। डीएम चौराहे पर रेड लाइट गिरकर एक गाड़ी पर जा गिरी। मथुरा में भी तेज गर्मी के बीच जोरदार बारिश हुई। फिरोजाबाद और फतेहपुर सीकरी में भी आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। इससे पहले सुबह अयोध्या, बाराबंकी और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। लखनऊ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। रविवार को 14 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसमें सभी पूर्वांचल के जिले शामिल हैं। 23 मई तक यूपी के शहरों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी। वहीं, वेस्ट यूपी के 18 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है- दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। अगर निकल रहे हैं, तो शरीर को ढककर रखें। तस्वीरें देखिए… अगले 5 दिनों का मौसम जानिए झांसी रहा सबसे गर्म शनिवार की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, झांसी, हमीरपुर और कानपुर में गर्म हवा के साथ लू चली। झांसी सबसे गर्म रहा। जबकि बांदा का तापमान 44.4°C रहा। क्यों बदला मौसम? लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, उत्तर प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवाओं का असर रविवार के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। रविवार को तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। इससे लू की परिस्थितियों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में वृद्धि होगी। इस माह के अंत तक पारा 47 डिग्री तक जाने का अनुमान है। 24 घंटे में यूपी के 16 शहरों में बारिश हुई, सबसे ज्यादा श्रावस्ती और महराजगंज में 5.6 मिमी बारिश हुई… ———————— ये खबर भी पढ़ें… देश के 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट:उत्तर प्रदेश में हीटवेव की चेतावनी; बिहार के गया में दीवार गिरने से 2 की मौत मौसम विभाग ने रविवार को 16 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में शनिवार को 3 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों में पारा 43°C से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज राज्य के 5 जिलों में हीटवेव और 14 में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। शनिवार को 16 शहरों में बारिश हुई। आगरा में तेज आंधी के बीच चंबल नदी पर बना पीपा पुल दो हिस्सों में बंट गया। इस दौरान पुल से एक बारात गुजर रही थी। पुल को टूटते देख दूल्हा और बाराती घबरा गए। सभी गाड़ियों से उतरकर नदी किनारे भाग आए। हालांकि, घटना में न किसी को चोट आई, न ही कोई गाड़ी बही। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आई। कई जगह पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे और होर्डिंग्स भी गिर गए। डीएम चौराहे पर रेड लाइट गिरकर एक गाड़ी पर जा गिरी। मथुरा में भी तेज गर्मी के बीच जोरदार बारिश हुई। फिरोजाबाद और फतेहपुर सीकरी में भी आंधी और बारिश से मौसम बदल गया। इससे पहले सुबह अयोध्या, बाराबंकी और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। लखनऊ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। रविवार को 14 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।इसमें सभी पूर्वांचल के जिले शामिल हैं। 23 मई तक यूपी के शहरों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी। वहीं, वेस्ट यूपी के 18 शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है- दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। अगर निकल रहे हैं, तो शरीर को ढककर रखें। तस्वीरें देखिए… अगले 5 दिनों का मौसम जानिए झांसी रहा सबसे गर्म शनिवार की बात करें तो प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, झांसी, हमीरपुर और कानपुर में गर्म हवा के साथ लू चली। झांसी सबसे गर्म रहा। जबकि बांदा का तापमान 44.4°C रहा। क्यों बदला मौसम? लखनऊ में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, उत्तर प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवाओं का असर रविवार के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। रविवार को तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं। इससे लू की परिस्थितियों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में वृद्धि होगी। इस माह के अंत तक पारा 47 डिग्री तक जाने का अनुमान है। 24 घंटे में यूपी के 16 शहरों में बारिश हुई, सबसे ज्यादा श्रावस्ती और महराजगंज में 5.6 मिमी बारिश हुई… ———————— ये खबर भी पढ़ें… देश के 16 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट:उत्तर प्रदेश में हीटवेव की चेतावनी; बिहार के गया में दीवार गिरने से 2 की मौत मौसम विभाग ने रविवार को 16 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान में शनिवार को 3 जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई। श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू समेत कई शहरों में पारा 43°C से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने आज राज्य के 5 जिलों में हीटवेव और 14 में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
आगरा में आंधी से पीपापुल टूटा…दूल्हे ने भागकर बचाई जान:नोएडा में टीन शेड उड़े; आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
