आगरा में कैफे की आड़ चल रहा था IPL पर सट्टा, पुलिस ने 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार

आगरा में कैफे की आड़ चल रहा था IPL पर सट्टा, पुलिस ने 9 सटोरियों को किया गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया है, यहां कैफे की आड़ में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काला काम किया जा रहा था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला थाना जगदीशपुर क्षेत्र के क्लब स्क्वायर 8 कैफे का है, जहां सटोरिए बेखौफ होकर कैफे में आईपीएल सट्टा कारोबार चला रहे थे. आईपीएल सट्टे के काले कारोबार के साथ हुक्के के फ्लेवर का भी आनंद दिया जा रहा था. आईपीएल मैच में हार जीत और कौन सा खिलाड़ी कितने रन तक बनाएगा, इस तक की बोली लगाई जा रही थी. इस पर पुलिस का चाबुक चला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सिटी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने छापा मारकर मौके से सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से 1,62,000 से अधिक की रकम, 10 मोबाइल फोन, फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां और हुक्का विद फ्लेवर बरामद हुआ है. पुलिस ने कैफे संचालक को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पकड़े गए सटोरियों पर कानूनी कारवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/6eNCa6KjNb4?si=yF98mCTSnw48rjyO” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर ओवर पर लगाया जा रहा था दांव</strong><br />अक्सर कर देखा गया है कि आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही सटोरिया भी सक्रिय हो जाते हैं, रोजाना होने वाले मैच पर मोटा सट्टा लगाते हैं. जिसमें तमाम तरह की बोली लगाई जाती है. जिसमें मैच में कौन सी टीम हारेगी-कौन सी जीतेगी, कौन सा खिलाड़ी आज कितने रन बनाएगा और किस ओवर में कितने रन तक बनेंगे , इस तक का सट्टा लगाया जाता है. आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक सटोरियों के गिरोह को पकड़ कर खुलासा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगदी, कार सहित अन्य समान जब्त</strong><br />डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्लब स्क्वाड 8 कैफे पर छापा मारा तो वहां आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा था. यहां मौके पर पहुंचकर सटोरियों को हिरासत में लिया है, सटोरियों के कब्जे से 162000 से अधिक कैश, एक्सयूवी चार, चार बाइक, 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. कैफे संचालक और सटोरियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/deoria-ifs-nidhi-tewari-appointed-pm-modi-private-secretary-nidhi-tewari-ifs-husband-name-ann-2916609″><strong>यूपी के इस जिले से है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी का रिश्ता, यहां हुई है शादी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को गिरफ्तार किया है, यहां कैफे की आड़ में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काला काम किया जा रहा था. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. यह मामला थाना जगदीशपुर क्षेत्र के क्लब स्क्वायर 8 कैफे का है, जहां सटोरिए बेखौफ होकर कैफे में आईपीएल सट्टा कारोबार चला रहे थे. आईपीएल सट्टे के काले कारोबार के साथ हुक्के के फ्लेवर का भी आनंद दिया जा रहा था. आईपीएल मैच में हार जीत और कौन सा खिलाड़ी कितने रन तक बनाएगा, इस तक की बोली लगाई जा रही थी. इस पर पुलिस का चाबुक चला है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सिटी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने छापा मारकर मौके से सटोरियों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के कब्जे से 1,62,000 से अधिक की रकम, 10 मोबाइल फोन, फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां और हुक्का विद फ्लेवर बरामद हुआ है. पुलिस ने कैफे संचालक को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पकड़े गए सटोरियों पर कानूनी कारवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/6eNCa6KjNb4?si=yF98mCTSnw48rjyO” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हर ओवर पर लगाया जा रहा था दांव</strong><br />अक्सर कर देखा गया है कि आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही सटोरिया भी सक्रिय हो जाते हैं, रोजाना होने वाले मैच पर मोटा सट्टा लगाते हैं. जिसमें तमाम तरह की बोली लगाई जाती है. जिसमें मैच में कौन सी टीम हारेगी-कौन सी जीतेगी, कौन सा खिलाड़ी आज कितने रन बनाएगा और किस ओवर में कितने रन तक बनेंगे , इस तक का सट्टा लगाया जाता है. आगरा पुलिस ने ऐसे ही एक सटोरियों के गिरोह को पकड़ कर खुलासा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगदी, कार सहित अन्य समान जब्त</strong><br />डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर क्लब स्क्वाड 8 कैफे पर छापा मारा तो वहां आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहा था. यहां मौके पर पहुंचकर सटोरियों को हिरासत में लिया है, सटोरियों के कब्जे से 162000 से अधिक कैश, एक्सयूवी चार, चार बाइक, 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. कैफे संचालक और सटोरियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/deoria-ifs-nidhi-tewari-appointed-pm-modi-private-secretary-nidhi-tewari-ifs-husband-name-ann-2916609″><strong>यूपी के इस जिले से है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी का रिश्ता, यहां हुई है शादी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jalore: जालौर में बिजली के तार की चपेट में आई मिर्च से लदी ट्रक, भीषण आग से मची अफरातफरी