आगरा में बैनर पर सूर्यवंशी लिखने पर विवाद:कुशवाहा समाज लवकुश जयंती की कर रहा था बैठक, 15-20 युवक आए फायरिंग की

आगरा में बैनर पर सूर्यवंशी लिखने पर विवाद:कुशवाहा समाज लवकुश जयंती की कर रहा था बैठक, 15-20 युवक आए फायरिंग की

आगरा में कुशवाहा समाज के लोग लवकुश जयंती की बैठक कर रहे थे। गांव के एक समुदाय के लोगों ने उन्हें धमकाया कि जयंती नहीं मनानी चाहिए। साथ ही, कांवड़ यात्रा के बैनर-पोस्टर पर सूर्यवंशी लिखने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि जयंती मनाने के लिए अड़ने पर धमकी देते हुए फायरिंग की गई। कुशवाहा समाज के लोगों ने थाना अछनेरा में तहरीर सौंपी है। जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो मिला है। जिसमें 2 लड़के मार्केट में सूर्यवंशी लिखे बैनर को काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यही से पूरा विवाद शुरू हुआ है। 20 लड़के घुस आए, धमकी दी
अछनेरा के नगला लाल दास इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे किरन मैरिज होम में कुशवाहा समाज के लोग लवकुश जयंती को लेकर बैठक कर रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के करीब 15-20 युवक मैरिज होम में घुस आए। उन्होंने आते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- तुम लोग अपने आप को सूर्यवंशी कहते हो। कांवड़ यात्रा में भी तुमने बैनर पर सूर्यवंशी लिखा था। अगर तुमने लवकुश जयंती मनाई तो अंजाम भुगतने पड़ेंगे। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इस मामले में अछनेरा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांवड़ यात्रा के बाद तनाव
कुशवाहा समाज के नेता प्रेमचंद कुशवाहा ने कहा- कुछ दिन पहले समाज के युवा डाक कांवड़ लाए थे। उन्होंने अपने बैनर पर सूर्यवंशी सुपर फास्ट कांवड़ लिखा था। इस बैनर का गांव के दूसरी जाति के लोग आपत्ति कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुशवाहा समाज सूर्यवंशी नहीं है। वो अपने नाम के आगे सूर्यवंशी न लिखें। इसको लेकर ही उन्होंने बैठक में भी विवाद किया। आगरा में कुशवाहा समाज के लोग लवकुश जयंती की बैठक कर रहे थे। गांव के एक समुदाय के लोगों ने उन्हें धमकाया कि जयंती नहीं मनानी चाहिए। साथ ही, कांवड़ यात्रा के बैनर-पोस्टर पर सूर्यवंशी लिखने पर आपत्ति जताई। आरोप है कि जयंती मनाने के लिए अड़ने पर धमकी देते हुए फायरिंग की गई। कुशवाहा समाज के लोगों ने थाना अछनेरा में तहरीर सौंपी है। जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो मिला है। जिसमें 2 लड़के मार्केट में सूर्यवंशी लिखे बैनर को काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि यही से पूरा विवाद शुरू हुआ है। 20 लड़के घुस आए, धमकी दी
अछनेरा के नगला लाल दास इलाके में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे किरन मैरिज होम में कुशवाहा समाज के लोग लवकुश जयंती को लेकर बैठक कर रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के करीब 15-20 युवक मैरिज होम में घुस आए। उन्होंने आते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा- तुम लोग अपने आप को सूर्यवंशी कहते हो। कांवड़ यात्रा में भी तुमने बैनर पर सूर्यवंशी लिखा था। अगर तुमने लवकुश जयंती मनाई तो अंजाम भुगतने पड़ेंगे। विरोध करने पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इस मामले में अछनेरा थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांवड़ यात्रा के बाद तनाव
कुशवाहा समाज के नेता प्रेमचंद कुशवाहा ने कहा- कुछ दिन पहले समाज के युवा डाक कांवड़ लाए थे। उन्होंने अपने बैनर पर सूर्यवंशी सुपर फास्ट कांवड़ लिखा था। इस बैनर का गांव के दूसरी जाति के लोग आपत्ति कर रहे हैं। उनका कहना है कि कुशवाहा समाज सूर्यवंशी नहीं है। वो अपने नाम के आगे सूर्यवंशी न लिखें। इसको लेकर ही उन्होंने बैठक में भी विवाद किया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर