लुधियाना के इस्लामगंज इलाके के रहने वाले करीब 10 वर्षीय बच्चे को ट्रेन की सवारी का शौक महंगा पड़ा। यह बच्चा पहले घर से लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहा ट्रेन में बैठा ही था कि ट्रेन चल पड़ी। बच्चे ने सोचा कि अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी तो वापस आ जाएगा। सुपर फास्ट ट्रेन होने के चलते इसका अगला स्टौपेज ही करीब 70 किलोमीटर दूर सरहिंद जंक्शन था। वहां बच्चा ट्रेन से उतरा और प्लेटफार्म पर रोने लगा। इसकी सूचना फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बच्चा अपने कब्जे में लिया। लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज दिया सरहिंद के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज देकर बच्चे की फोटो भेजी। वहां से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन लुधियाना पुलिस के माध्यम से उनके संपर्क में आए। सरहिंद थाने में बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे ने बताया कि उसे ट्रेन में सवारी का शौक था। वह सिर्फ ट्रेन में बैठने के शौक में स्टेशन गया था। वहां ट्रेन चल पड़ी तो सीधे सरहिंद आकर रुकी। परिवार से काफी दूर आकर उसे कुछ पता नहीं चला कि क्या करे। इस लिए प्लेटफार्म पर वह रोने लगा था। पुलिस ने उसे परिवार वालों से मिलाया। लुधियाना के इस्लामगंज इलाके के रहने वाले करीब 10 वर्षीय बच्चे को ट्रेन की सवारी का शौक महंगा पड़ा। यह बच्चा पहले घर से लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहा ट्रेन में बैठा ही था कि ट्रेन चल पड़ी। बच्चे ने सोचा कि अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी तो वापस आ जाएगा। सुपर फास्ट ट्रेन होने के चलते इसका अगला स्टौपेज ही करीब 70 किलोमीटर दूर सरहिंद जंक्शन था। वहां बच्चा ट्रेन से उतरा और प्लेटफार्म पर रोने लगा। इसकी सूचना फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बच्चा अपने कब्जे में लिया। लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज दिया सरहिंद के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज देकर बच्चे की फोटो भेजी। वहां से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन लुधियाना पुलिस के माध्यम से उनके संपर्क में आए। सरहिंद थाने में बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे ने बताया कि उसे ट्रेन में सवारी का शौक था। वह सिर्फ ट्रेन में बैठने के शौक में स्टेशन गया था। वहां ट्रेन चल पड़ी तो सीधे सरहिंद आकर रुकी। परिवार से काफी दूर आकर उसे कुछ पता नहीं चला कि क्या करे। इस लिए प्लेटफार्म पर वह रोने लगा था। पुलिस ने उसे परिवार वालों से मिलाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर पहुंचे पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव:थाना रामामंडी में किया औचक निरीक्षण, पुलिस डीलिंग के बारे में समझा
जालंधर पहुंचे पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव:थाना रामामंडी में किया औचक निरीक्षण, पुलिस डीलिंग के बारे में समझा पंजाब के जालंधर में आज राज्य के डीजीपी गौरव यादव द्वारा थाना रामामंडी में पहुंच कर अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारियां प्राप्त की। डीजीपी गौरव यादव ने थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि किसी प्रकार की कोई भी कोताही कार्रवाई में नहीं बरतनी है। बता दें कि आज सुबह जब डीजीपी गौरव यादव के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी गौरव यादव कड़ी सुरक्षा के बीच थाने पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी आदित्य, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी द्वारा थाने में करीब आधा घंटा बिताया गया। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डील किए जा रहे लोगों से भी बातचीत की गई। इससे पहले लुधियाना में डीजीपी ने किया था निरीक्षण डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर से पहले लुधियाना में निरीक्षण किया था। जहां उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लिया था और भविष्य में क्राइम पर काबू पाने की बात कही थी। डीजीपी गौरव यादव ने था कहा कि पंजाब में जल्द ही 10 हजार पुलिस की नई भर्तियां होने जा रही है। लुधियाना में एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि 14 नई पीसीआर गाड़ियां रवाना की गई है और आने वाले समय में पंजाब के विभिन्न जिलों में गाड़ियां दी जाएंगी।
गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा के 500 पौधे बांटे
गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा के 500 पौधे बांटे भास्कर न्यूज़ | जालंधर भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जालंधर की ओर से वर्तमान युग के धन्वंतरि परम श्रद्धेय पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश विज महासचिव श्रीदेवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि विश्वपटल पर आयुर्वेद को प्रमुखता से प्रचारित करने का श्रेय आचार्य बालकृष्ण को जाता है। करोड़ों ऋषियों की आयुर्वेद की विद्या को बढ़ाने का काम और उसको संरक्षित करने में आचार्य जी की अहम भूमिका है। विशेष अतिथि सोमनाथ कालिया संचालक पतंजलि मेगा स्टोर ने बताया कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति के लिए हैं। आचार्य जी ने पूरा जीवन योगमय, आयुर्वेदमय, स्वदेशीमय जीते हुए हजारों नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों पर उपकार किया है। संगठन के पदाधिकारी की ओर से गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा आंवला एवं नीम के लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया। हमें पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, सुधीर सक्सेना, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति अजय मल्होत्रा, जिला प्रभारी युवा भारत अमरजीत सिंह बिट्टू, ओम प्रकाश डोगरा, रजनीश किरण, गुरबख्श मदान, गुलशन अरोड़ा, जोगेंद्र लाल, दास महेश, रमेश चुंग , अभिषेक मेहरा , हरियाणा पंजाब से पुनीत खन्ना आदि मौजूद रहे।
लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्टू ने दी बधाई
लुधियाना में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा:दर्शन करने पहुंचे हजारों लोग, रस्सों से खींचा रथ, रवनीत बिट्टू ने दी बधाई लुधियाना में रविवार की शाम दुर्गा माता मंदिर से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का निकाली गई। रथयात्रा को रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने झंडी देकर रवाना किया। बिट्टू ने लुधियानावासियों को रथयात्रा की बधाई दी। उन्होंनेअपील की कि यूपी में हाथरस की तरह रथयात्रा में ऐसी कोई कोताही ना हो। हजारों लोग जो यहां पहुंचे हैं, वह धक्का मुक्की ना करें। अपना व अपने बच्चों का ख्याल रखें और भगवान जगनन्नाथ का आशीर्वाद लें। इस मौके राज्यसभा सदस्य संजीव अरोडा और लुधियाना से सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग भी पहुंचे। रथयात्रा की रवानगी से पहले जयघोष लगाए गए। आरती के बाद रथ को सैंकडों लोगों व महिलाओं ने रस्सी से खींचा। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी अपने भाई बलराज और बहन सुभदद्रा के साथ सवार हुए। हजारों लोगों को अपने दर्शन दिए। वहीं, यात्रा को लेकर शहर को भी सुंदर लाइटों, फूलों, गुब्बारों और रंगोली से सजाया गया। सुरक्षा को लेकर भी पुलिस के जवान भी तैनात दिखे। जगह-जगह हुआ स्वागत रथयात्रा का शहर में जगह-जगह फुल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। पूरा शहर भक्तिमय हो गया। वहीं जगह-जगह स्वागती गेट और लंगर भी लगाए गए। लोगों ने जयघोषों के साथ शहर को जगन्नाथ पुरी में बदल दिया। इस्कान मंदिर समाप्त हुई रथयात्रा रथयात्रा शहर के फाऊंटेन चौक, घुमाड मंडी, आरती चौक, फिरोजपुर रोड से होती हुई देर शाम इस्कान मंदिर पहुची जहां आरती की गई। यहां देखिए फोटो