<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में FSDA ने नकली देशी घी बनाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की है जिसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी देशी घी बरामद हुआ है. एसओजी टीम ने FSDA को सूचना दी कि रिफाइंड और वनस्पति घी से नकली देशी घी तैयार करने का काला कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर विभाग ने छापामार कार्रवाई की जिसमें कई बड़े ब्रांड की टीन बरामद हुई. मौके पर 1600 किलो घी मिला है जो बड़े ब्रांड की टीन में भरा हुआ था. FSDA टीम ने पांच सेंपल लिए है जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा में नकली घी बनाने का कारोबार कोई नया नहीं है. इससे पूर्व भी कई बड़े ठिकानों पर भारी मात्रा में नकली देसी घी बनाने वाले काले कारोबार का खुलासा हुआ है, लेकिन मिलावटखोर बाज नहीं आते और त्योहारों के मौके पर विशेष तौर से सक्रिय हो जाते हैं. अब ऐसे मिलावट खोरों पर विभाग की पैनी नजर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभाग ने जांच के लिए भेजा सैंपल</strong><br />सूचना पर पहुंची FSDA की टीम ने मौके से कई बड़े ब्रांड के देसी घी के टीन बरामद किए हैं, साथ ही रिफाइंड तेल और वनस्पति भी बरामद हुआ है जिनके सैंपल विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. शनिवार को विभाग को सूचना मिली थी कि पंजा मदरसा में नकली देसी घी का काला कारोबार चल रहा है. विभाग की छापामार कार्रवाई में मौके से पारस ब्रांड, कृष्णा ब्रांड, विभोर, जेमिनी ब्रांड के टीन मिले. मौके पर मिले टीन को विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>FSDA की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि एसओजी की टीम ने विभाग को सूचना दी थी कि पंजा मदरसा में नकली देसी घी बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसमें कई बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब मौके पर टीम पहुंची तो मौके पर बड़ी मात्रा में टीन में घी भरा हुआ मिला जिसमें कई नामी ब्रांड की टीन शामिल है. मौके से पांच सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mp-arun-govil-reached-meerut-jail-gave-ramayana-to-murder-accused-sahil-and-muskan-2915301″><strong>मेरठ जेल पहुंचे BJP सांसद अरुण गोविल, मर्डर के आरोपी साहिल और मुस्कान को पढ़ने के लिए दी रामायण</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में FSDA ने नकली देशी घी बनाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की है जिसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी देशी घी बरामद हुआ है. एसओजी टीम ने FSDA को सूचना दी कि रिफाइंड और वनस्पति घी से नकली देशी घी तैयार करने का काला कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर विभाग ने छापामार कार्रवाई की जिसमें कई बड़े ब्रांड की टीन बरामद हुई. मौके पर 1600 किलो घी मिला है जो बड़े ब्रांड की टीन में भरा हुआ था. FSDA टीम ने पांच सेंपल लिए है जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगरा में नकली घी बनाने का कारोबार कोई नया नहीं है. इससे पूर्व भी कई बड़े ठिकानों पर भारी मात्रा में नकली देसी घी बनाने वाले काले कारोबार का खुलासा हुआ है, लेकिन मिलावटखोर बाज नहीं आते और त्योहारों के मौके पर विशेष तौर से सक्रिय हो जाते हैं. अब ऐसे मिलावट खोरों पर विभाग की पैनी नजर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विभाग ने जांच के लिए भेजा सैंपल</strong><br />सूचना पर पहुंची FSDA की टीम ने मौके से कई बड़े ब्रांड के देसी घी के टीन बरामद किए हैं, साथ ही रिफाइंड तेल और वनस्पति भी बरामद हुआ है जिनके सैंपल विभाग ने जांच के लिए भेजे हैं. शनिवार को विभाग को सूचना मिली थी कि पंजा मदरसा में नकली देसी घी का काला कारोबार चल रहा है. विभाग की छापामार कार्रवाई में मौके से पारस ब्रांड, कृष्णा ब्रांड, विभोर, जेमिनी ब्रांड के टीन मिले. मौके पर मिले टीन को विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>FSDA की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि एसओजी की टीम ने विभाग को सूचना दी थी कि पंजा मदरसा में नकली देसी घी बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसमें कई बड़े ब्रांड के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. जब मौके पर टीम पहुंची तो मौके पर बड़ी मात्रा में टीन में घी भरा हुआ मिला जिसमें कई नामी ब्रांड की टीन शामिल है. मौके से पांच सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mp-arun-govil-reached-meerut-jail-gave-ramayana-to-murder-accused-sahil-and-muskan-2915301″><strong>मेरठ जेल पहुंचे BJP सांसद अरुण गोविल, मर्डर के आरोपी साहिल और मुस्कान को पढ़ने के लिए दी रामायण</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Tejaswi Yadav: ‘पिछले 20 सालों में क्या हुआ?’ बिहार में अमित शाह ने की विकास की बात तो ऐसे भड़के तेजस्वी यादव
आगरा में मिलावट के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, FSDA ने जब्त किया 1600KG नकली घी
