आगरा में रसगुल्ले पर विवाद, जमकर चले ईंट-पत्थर, VIDEO:मिठाई का स्वाद कड़वा…कहकर मालिक और बेटे का सिर फोड़ा

आगरा में रसगुल्ले पर विवाद, जमकर चले ईंट-पत्थर, VIDEO:मिठाई का स्वाद कड़वा…कहकर मालिक और बेटे का सिर फोड़ा

आगरा में रसगुल्ले का स्वाद खराब होने को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार बाप-बेटे का सिर फट गया। जमकर ईंट और पत्थर चले। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान का शटर गिराकर दुकानदार और बेटों ने जान बचाई। दबंगों ने करीब 30 मिनट तक जमकर हंगामा किया। डर के मारे बाजार के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना 31 अक्टूबर की रात थाना ट्रांस यमुना के बालाजी नगर चौराहे की है। वीडियो आज सामने आया है। दुकानदार बोला- रसगुल्ले ताजे बने हैं
दिवाली की रात करीब 9 बजे 8 से 10 युवक एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। मिठाई खाने के बाद विवेक, लटूरी, लवकुश, रोहित और अंकुश के साथ अन्य युवक बगल की श्री रामचन्द्र स्वीट्स पर पहुंचे। युवक वहां रसगुल्ला खाने लगे। रसगुल्ला खाने के बाद कहा- इसका स्वाद खराब लग रहा है। स्वाद कड़वा भी है। उस समय काउंटर पर दुकान मालिक का बेटा अंकित बैठा था। उसने कहा- रसगुल्ले ताजे बने हैं, कड़वे नहीं हो सकते। अगर चाहें तो किसी अन्य ग्राहक से चेक करवा सकते हैं। मिठाइयों को सड़क पर फेंकने लगे
इस पर युवक एकदम से गुस्सा हो गए। पहले अंकित को गाली देने लगे। इसके बाद दुकान में रखे रसगुल्ले और अन्य मिठाइयों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। अंकित ने जब इस बात का विरोध किया, तो वह उसे पीटने लगे। दुकान में रखी कुर्सी उसके सिर पर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया। उस समय दुकान मालिक दिनेश चंद्र अपने दूसरे बेटे के साथ दुकान के अंदर मिठाइयां बना रहे थे। इस बीच शोर सुनकर वह बेटे के साथ बाहर आए। उन्होंने बेटे को बचाने की कोशिश की तो युवक उनको भी पीटने लगे। इस मारपीट में दुकान मालिक का भी सिर फट गया। इसके बाद युवकों ने दुकान पर जमकर पथराव भी किया। दुकान मालिक ने दुकान का शटर बंद करके खुद को और बेटों को बचाया। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी। दुकानदार बोला- दूसरे दुकान वाले ने भेजा था
दुकान मालिक दिनेश चंद्र का आरोप है कि हमला करने वाले युवकों को दूसरे दुकानदार ने भेजा था। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। …………………………………… ये भी पढ़ें: अगली बार चोरी की तो भेजे में गोली मारूंगा:संभल SP ने मंदिर से घंटा चुराने वाले से कहा; चोर ने कान पकड़कर माफी मांगी संभल में पुलिस ने मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर का एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। घायल चोर से पूछताछ करने संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई अस्पताल पहुंचे…(पढ़ें पूरी खबर) आगरा में रसगुल्ले का स्वाद खराब होने को लेकर विवाद हो गया। दुकानदार बाप-बेटे का सिर फट गया। जमकर ईंट और पत्थर चले। हालात इतने बिगड़ गए कि दुकान का शटर गिराकर दुकानदार और बेटों ने जान बचाई। दबंगों ने करीब 30 मिनट तक जमकर हंगामा किया। डर के मारे बाजार के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना 31 अक्टूबर की रात थाना ट्रांस यमुना के बालाजी नगर चौराहे की है। वीडियो आज सामने आया है। दुकानदार बोला- रसगुल्ले ताजे बने हैं
दिवाली की रात करीब 9 बजे 8 से 10 युवक एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। मिठाई खाने के बाद विवेक, लटूरी, लवकुश, रोहित और अंकुश के साथ अन्य युवक बगल की श्री रामचन्द्र स्वीट्स पर पहुंचे। युवक वहां रसगुल्ला खाने लगे। रसगुल्ला खाने के बाद कहा- इसका स्वाद खराब लग रहा है। स्वाद कड़वा भी है। उस समय काउंटर पर दुकान मालिक का बेटा अंकित बैठा था। उसने कहा- रसगुल्ले ताजे बने हैं, कड़वे नहीं हो सकते। अगर चाहें तो किसी अन्य ग्राहक से चेक करवा सकते हैं। मिठाइयों को सड़क पर फेंकने लगे
इस पर युवक एकदम से गुस्सा हो गए। पहले अंकित को गाली देने लगे। इसके बाद दुकान में रखे रसगुल्ले और अन्य मिठाइयों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। अंकित ने जब इस बात का विरोध किया, तो वह उसे पीटने लगे। दुकान में रखी कुर्सी उसके सिर पर मार दी। जिससे उसका सिर फट गया। उस समय दुकान मालिक दिनेश चंद्र अपने दूसरे बेटे के साथ दुकान के अंदर मिठाइयां बना रहे थे। इस बीच शोर सुनकर वह बेटे के साथ बाहर आए। उन्होंने बेटे को बचाने की कोशिश की तो युवक उनको भी पीटने लगे। इस मारपीट में दुकान मालिक का भी सिर फट गया। इसके बाद युवकों ने दुकान पर जमकर पथराव भी किया। दुकान मालिक ने दुकान का शटर बंद करके खुद को और बेटों को बचाया। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी। दुकानदार बोला- दूसरे दुकान वाले ने भेजा था
दुकान मालिक दिनेश चंद्र का आरोप है कि हमला करने वाले युवकों को दूसरे दुकानदार ने भेजा था। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। …………………………………… ये भी पढ़ें: अगली बार चोरी की तो भेजे में गोली मारूंगा:संभल SP ने मंदिर से घंटा चुराने वाले से कहा; चोर ने कान पकड़कर माफी मांगी संभल में पुलिस ने मंदिर में घंटा चुराने वाले चोर का एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। उसका जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। घायल चोर से पूछताछ करने संभल के एसपी कृष्‍ण कुमार बिश्‍नोई अस्पताल पहुंचे…(पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर