आगरा: शादी समारोह में ज्वेलरी और पैसा चुराने वाले गैंग का हुआ फर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

आगरा: शादी समारोह में ज्वेलरी और पैसा चुराने वाले गैंग का हुआ फर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा पुलिस ने ऐसे चोरों का पर्दाफाश किया है जो शादियों में पहुंचकर पैसे और ज्वेलरी को पार कर देते थे. बड़े ही शातिर अंदाज में चोर शादी समारोह में पहुंचे थे और पैसे ज्वेलरी के बैग की रेकी शुरू कर देते थे और फिर नजर हटी दुर्घटना घटी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना सिकंदरा पुलिस ने ऐसे ही शातिर चोर का खुलासा किया है जो एक नाबालिग को साथ रख घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अगर आपके घर में शादी है और आपने शादी के लिए बैंकेट हॉल बुक किया है तो थोड़ा सावधान रहिए क्योंकि आपकी शादी में बिन बुलाए ये मेहमान पहुंच सकते है. ये वो बिन बुलाए मेहमान है जो केवल शादी की दावत खाने नहीं आते बल्कि आपकी रकम और ज्वेलरी को पार कर देते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी में शातिर चोर ऐसे देते थे चोरी को अंजाम<br /></strong>शादी समारोह में ये बिन बुलाए मेहमान सूट बूट पहन आते हैं और शादी के माहौल में घुल मिल जाते हैं. फिर शुरू होता है खेल शादी में चोरी का, ये शातिर चोर पहले यह रेकी करते हैं कि शादी में पैसे का बैग आखिर किसके पास है. वर पक्ष और वधू पक्ष के खास लोगों पर ये शातिर चोर नजर रखते थे और जैसे ही शादी के खुशी के माहौल में सब बिजी हुए वैसे ही पल भर शातिर चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते. इतना ही नहीं यह शातिर चोर अपने साथ एक नाबालिग को लेकर चलते है ताकि अगर कहीं पकड़े जाए तो बच्चा समझ कर छोड़ दिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की गिरफ्त में आया चोर बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते थे और जब तक चोरी की घटना का पता चले तब तक शातिर चोर फरार हो जाते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर चोर केवल शादियों के सीजन में एक्टिव होते थे और शादियों में से बड़े बड़े हाथ मार कर फिर सामान्य जीवन में रहते. शातिर चोरों का तरीका है कि शहर में आने के बाद रेलवे स्टेशन के पास ठहरते थे और फिर ऑटो रिक्शा वालों से क्षेत्र में शादी वाले बैंकेट हॉल की जानकारी जुटाते फिर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने चोरों के पास से 2.59 लाख रुपये बरामद किए<br /></strong>थाना सिकंदरा पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो शादी में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 2.59 लाख रुपए बरामद किए हैं. एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि शादियों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. शातिर अभियुक्त शादियों में पहुंचकर पैसे का बैग चुरा कर फरार हो जाते थे, गिरफ्त में आए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ansal-group-news-victims-of-ansal-group-expressed-their-pain-lakhs-of-rupees-are-stuck-for-13-years-ann-2897725″>अंसल ग्रुप के पीड़ितों ने बयान किया दर्द, 13 साल से फंसे हैं लाखों रुपये, FIR तक नहीं लिखी जा रही</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ONp27DoWboc?si=wiWIb2JxgeiVQIlL” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा पुलिस ने ऐसे चोरों का पर्दाफाश किया है जो शादियों में पहुंचकर पैसे और ज्वेलरी को पार कर देते थे. बड़े ही शातिर अंदाज में चोर शादी समारोह में पहुंचे थे और पैसे ज्वेलरी के बैग की रेकी शुरू कर देते थे और फिर नजर हटी दुर्घटना घटी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना सिकंदरा पुलिस ने ऐसे ही शातिर चोर का खुलासा किया है जो एक नाबालिग को साथ रख घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अगर आपके घर में शादी है और आपने शादी के लिए बैंकेट हॉल बुक किया है तो थोड़ा सावधान रहिए क्योंकि आपकी शादी में बिन बुलाए ये मेहमान पहुंच सकते है. ये वो बिन बुलाए मेहमान है जो केवल शादी की दावत खाने नहीं आते बल्कि आपकी रकम और ज्वेलरी को पार कर देते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शादी में शातिर चोर ऐसे देते थे चोरी को अंजाम<br /></strong>शादी समारोह में ये बिन बुलाए मेहमान सूट बूट पहन आते हैं और शादी के माहौल में घुल मिल जाते हैं. फिर शुरू होता है खेल शादी में चोरी का, ये शातिर चोर पहले यह रेकी करते हैं कि शादी में पैसे का बैग आखिर किसके पास है. वर पक्ष और वधू पक्ष के खास लोगों पर ये शातिर चोर नजर रखते थे और जैसे ही शादी के खुशी के माहौल में सब बिजी हुए वैसे ही पल भर शातिर चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते. इतना ही नहीं यह शातिर चोर अपने साथ एक नाबालिग को लेकर चलते है ताकि अगर कहीं पकड़े जाए तो बच्चा समझ कर छोड़ दिया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की गिरफ्त में आया चोर बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते थे और जब तक चोरी की घटना का पता चले तब तक शातिर चोर फरार हो जाते थे. पुलिस की गिरफ्त में आए ये शातिर चोर केवल शादियों के सीजन में एक्टिव होते थे और शादियों में से बड़े बड़े हाथ मार कर फिर सामान्य जीवन में रहते. शातिर चोरों का तरीका है कि शहर में आने के बाद रेलवे स्टेशन के पास ठहरते थे और फिर ऑटो रिक्शा वालों से क्षेत्र में शादी वाले बैंकेट हॉल की जानकारी जुटाते फिर घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने चोरों के पास से 2.59 लाख रुपये बरामद किए<br /></strong>थाना सिकंदरा पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो शादी में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 2.59 लाख रुपए बरामद किए हैं. एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि शादियों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. शातिर अभियुक्त शादियों में पहुंचकर पैसे का बैग चुरा कर फरार हो जाते थे, गिरफ्त में आए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ansal-group-news-victims-of-ansal-group-expressed-their-pain-lakhs-of-rupees-are-stuck-for-13-years-ann-2897725″>अंसल ग्रुप के पीड़ितों ने बयान किया दर्द, 13 साल से फंसे हैं लाखों रुपये, FIR तक नहीं लिखी जा रही</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/ONp27DoWboc?si=wiWIb2JxgeiVQIlL” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव के बाद ‘लाडले’ का क्या होगा? प्रशांत किशोर के दावे ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की टेंशन!