कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आएंगे। वह सुबह 11.10 बजे चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ यहां अलग-अलग विभागों की 751 करोड़ रुपए की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
मुख्यमंत्री 1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करने के साथ ही 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी बाटेंगे। कार्यक्रम में सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंच से सम्मानित करेंगे। मर्चेंट चैंबर हॉल के बाद विकास कार्यों की समीक्षा
इसके बाद मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर हॉल में आयोजित सीसामऊ विधानसभा के 200 भाजपा पदाधिकारियों के साथ 40 मिनट तक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में विभागों की विकास योजनाओं पर चर्चा व कार्यों की करीब 30 मिनट तक समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कानपुर में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे। कार्यक्रम में आएंगे 9500 लाभार्थी
सीएम कार्यक्रम में करीब 9500 लाभार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा सीसामऊ विधानसभा के 20 हजार से अधिक लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने का लक्ष्य भाजपा पदाधिकारियों को सौंपा गया है। रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री योजनाओं की सौगात कानपुर को देंगे। पार्षद करेंगे मुख्यमंत्री की अगवानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी से लेकर उनके प्रस्थान तक भाजपा के पार्षदों व पदाधिकारियों को लगाया गया है। सीएम योगी के साथ शहर के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और सीसामऊ में लगाए गए वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे। सीसामऊ विधानसभा को 25 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी सीसामऊ विधानसभा को 25.67 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात देंगे। ये सभी विकास कार्य नगर निगम कराएगा। इसमें 6 परियाजनाओं का लोकार्पण (6.81 करोड़) और 104 कार्यों का शिलान्यास कराया जाएगा। इनकी कीमत करीब 18.86 करोड़ रुपए है। ये पांच परियोजनाएं प्रमुख शिलान्यास की
1- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान वार्ड का जीर्णोद्धार
2- चकेरी गौरिया पाली मार्ग फोर लेने व सुंदरीकरण कार्य
3- जाजमऊ नई चुंगी एसटीपी मार्ग का चौड़ीकरण
4- थाना अर्मापुर में 40 क्षमता का हॉस्टल
5- थाना घाटमपुर में आवासीय भवन का निर्माण पांच प्रमुख लोकार्पण की परियोजनाएं
1- पनकी धाम क्रासिंग के ओवरब्रिज का निर्माण
2- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हास्टल का निर्माण
3- सलेमपुर मार्ग पर बाला जी मंदिर से कर्वी तक सड़क निर्माण
4- शेल्टर होम सुतरखाना का निर्माण
5- फुफुहार सुईथोक से बौसर तक सड़क निर्माण कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आएंगे। वह सुबह 11.10 बजे चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के मंच पर पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ यहां अलग-अलग विभागों की 751 करोड़ रुपए की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
मुख्यमंत्री 1 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण करने के साथ ही 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 8087 युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी बाटेंगे। कार्यक्रम में सभी योजनाओं के पांच-पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री मंच से सम्मानित करेंगे। मर्चेंट चैंबर हॉल के बाद विकास कार्यों की समीक्षा
इसके बाद मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर हॉल में आयोजित सीसामऊ विधानसभा के 200 भाजपा पदाधिकारियों के साथ 40 मिनट तक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में विभागों की विकास योजनाओं पर चर्चा व कार्यों की करीब 30 मिनट तक समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कानपुर में करीब साढ़े तीन घंटे रहेंगे। कार्यक्रम में आएंगे 9500 लाभार्थी
सीएम कार्यक्रम में करीब 9500 लाभार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा सीसामऊ विधानसभा के 20 हजार से अधिक लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचाने का लक्ष्य भाजपा पदाधिकारियों को सौंपा गया है। रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री योजनाओं की सौगात कानपुर को देंगे। पार्षद करेंगे मुख्यमंत्री की अगवानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी से लेकर उनके प्रस्थान तक भाजपा के पार्षदों व पदाधिकारियों को लगाया गया है। सीएम योगी के साथ शहर के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और सीसामऊ में लगाए गए वरिष्ठ नेता मंच साझा करेंगे। सीसामऊ विधानसभा को 25 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री योगी सीसामऊ विधानसभा को 25.67 करोड़ रुपए की विकास कार्यों की सौगात देंगे। ये सभी विकास कार्य नगर निगम कराएगा। इसमें 6 परियाजनाओं का लोकार्पण (6.81 करोड़) और 104 कार्यों का शिलान्यास कराया जाएगा। इनकी कीमत करीब 18.86 करोड़ रुपए है। ये पांच परियोजनाएं प्रमुख शिलान्यास की
1- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान वार्ड का जीर्णोद्धार
2- चकेरी गौरिया पाली मार्ग फोर लेने व सुंदरीकरण कार्य
3- जाजमऊ नई चुंगी एसटीपी मार्ग का चौड़ीकरण
4- थाना अर्मापुर में 40 क्षमता का हॉस्टल
5- थाना घाटमपुर में आवासीय भवन का निर्माण पांच प्रमुख लोकार्पण की परियोजनाएं
1- पनकी धाम क्रासिंग के ओवरब्रिज का निर्माण
2- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में हास्टल का निर्माण
3- सलेमपुर मार्ग पर बाला जी मंदिर से कर्वी तक सड़क निर्माण
4- शेल्टर होम सुतरखाना का निर्माण
5- फुफुहार सुईथोक से बौसर तक सड़क निर्माण उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर