कानपुर पुलिस आज गुरुवार को एकता गुप्ता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी और एकता के पति राहुल गुप्ता का आमना-सामना कराएगी। जघन्या हत्याकांड के बाद से राहुल के मन में सैकड़ों सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं। जिनके आज तक पुलिस भी जवाब नहीं दे पा रही है। अब राहुल गुप्ता की रिक्वेस्ट पर पुलिस गुरुवार को हत्यारोपी से आमना-सामना कराएगी और राहुल हत्यारोपी विमल से सवाल करेंगे। आखिर राहुल विमल सोनी से क्या सवाल करने वाले हैं। दैनिक भास्कर पर एकता के पति राहुल गुप्ता का खास इंटरव्यू से जानें…। अब आपको विमल के सवालों के बारे में बताते हैं…। पहला सवाल: राहुल गुप्ता ने कहा कि मेरा पहला सवाल है कि मेरी पत्नी को मारा क्यो…? दूसरा सवाल: दूसरा ये कि उसने बताया था कि शादी तय हो गई थी इसलिए गुस्सा आने पर मार दिया। वो भी आरोप झूठे साबित हो गए। इस बात का अब कोई मतलब नहीं है। मेरा तो उसने पूरा घर ही खराब कर दिया। बच्चे अनाथ हो गए हैं। मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मारने का रीजन पता चलना चाहिए। न कोई शादी न कोई बारात वो सिर्फ गोल-गोल घुमा रहा है। सही बात नहीं बता रहा है। तीसरा सवाल: राहुल ने कहा कि मुझे जानना है कि डीएम कंपाउंड में कैसे लेकर गए। ऐसी क्या बात हो गई कि तुमने उसको मार दिया। अगर कोई बात थी तो मुझे बताना चाहिए था, इसमें मर्डर करने जैसा क्या था। अगर कुछ समस्या थी तो मैं उसे देखता। चौथा सवाल: डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जो इन्होंने पत्नी को गाड़ा है। वो गड्डा किस तरह से इन्होंने 45 मिनट में खोदा। क्या ईजी है, यहां तीन घंटे लग गए तो कई आदमी मिलकर पांच फीट का गड्ढा खोद पाए। तुमने 45 मिनट में गड्ढा खोदा, गाड़ दिया और चले भी गए वहां से। पांचवा सवाल: राहुल ने कहा कि पुलिस तो अपराधी के बयान पर हत्याकांड का खुलासा कर रही है। अगर मेरी पत्नी जिंदा होती तो कुछ और ही बड़ा खुलासा होता। आज हम गए थे, दो से तीन मिनट खड़े थे। ऑफिसर्स पूछताछ कर रहे थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहा था। राहुल ने कहा जब पुलिस को नहीं बता रहा तो मुझे क्या बताएगा…। पूछताछ बहुत नॉर्मल तरीके से हो रही है। कोई सख्ती नहीं की जा रही है। जब तक सख्ती नहीं दिखाई जाएगी तब तक ये कुछ बोलने वाला नहीं है। क्यों कि विमल सोनी बहुत शातिर है। ये इतना शातिर है कि जिस दिन ये पकड़ा गया है उस दिन भी पुलिस को गुमराह करके घुमाता रहा था। आज भी जब इतने नॉर्मल तरीके से पूछताछ की जा रही है, जब तक इससे सख्ती से पूछताछ नहीं की जाएगी कुछ भी खुलासा नहीं होगा। उसके चेहरे से मुझे नजर आ चुका है। वो कहीं कुछ बयां नहीं करेगा। वो बहुत रिलैक्स होकर खड़ा था। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं है। उसे हत्याकांड पर कोई पछतावा नहीं है कि मैंने किसी का घर बर्बाद कर दिया। वो सिर्फ पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी तभी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होगा। इसमें जरूर कोई न कोई और इन्वॉल्व है। जब पुलिस से नहीं बोल रहा है तो हमसे क्या बोलेगा। जब तक सख्ती नहीं होगी तब तक ऐसे अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे। विमल बच जाएगा तो फिर किसी नई एकता को ढूढेंगा हत्यारोपी विमल की पिछले पांच महीने से डीएम आवास परिसर में बाइक खड़ी है। डीएम आवास परिसर में बाइक पांच महीने से खड़ी है कोई पूछे भी नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल है। अगर कोई रोड पर भी लावारिश गाड़ी खड़ी कर देता है तो लोग पुलिस को सूचना दे देते हैं। क्या उनको मालूम था कि ये बाइक विमल सोनी की है। इस वजह से खड़ी थी कि या कोई और बात है। इसका भी खुलासा होना चाहिए। अगर पांच महीने से वहां बाइक खड़ी है तो किसी से पूछा क्यों नहीं गया। डीएम आवास के बगल ऑफिसर्स क्लब में शव को दफन किया गया था। पुलिस इस वजह से जांच करने से बच रही है। डीएम साहब भी बदनामी के डर से बच रहे हैं। खुलासा होना बहुत जरूरी है। आज मेरा घर बर्बाद हुआ है। अगर कल ये अपराधी छूट जाता है तो ये दूसरा घर बर्बाद करेगा और फिर कोई एकता तलाश करेंगा। अगर इस तरह से बच जाएगा तो अपराधी से ही लोग अपराध सीखेंगे। जब तक अपराधी को सजा नहीं होगी अपराध कम नहीं होगा। कानपुर पुलिस आज गुरुवार को एकता गुप्ता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी और एकता के पति राहुल गुप्ता का आमना-सामना कराएगी। जघन्या हत्याकांड के बाद से राहुल के मन में सैकड़ों सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं। जिनके आज तक पुलिस भी जवाब नहीं दे पा रही है। अब राहुल गुप्ता की रिक्वेस्ट पर पुलिस गुरुवार को हत्यारोपी से आमना-सामना कराएगी और राहुल हत्यारोपी विमल से सवाल करेंगे। आखिर राहुल विमल सोनी से क्या सवाल करने वाले हैं। दैनिक भास्कर पर एकता के पति राहुल गुप्ता का खास इंटरव्यू से जानें…। अब आपको विमल के सवालों के बारे में बताते हैं…। पहला सवाल: राहुल गुप्ता ने कहा कि मेरा पहला सवाल है कि मेरी पत्नी को मारा क्यो…? दूसरा सवाल: दूसरा ये कि उसने बताया था कि शादी तय हो गई थी इसलिए गुस्सा आने पर मार दिया। वो भी आरोप झूठे साबित हो गए। इस बात का अब कोई मतलब नहीं है। मेरा तो उसने पूरा घर ही खराब कर दिया। बच्चे अनाथ हो गए हैं। मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मारने का रीजन पता चलना चाहिए। न कोई शादी न कोई बारात वो सिर्फ गोल-गोल घुमा रहा है। सही बात नहीं बता रहा है। तीसरा सवाल: राहुल ने कहा कि मुझे जानना है कि डीएम कंपाउंड में कैसे लेकर गए। ऐसी क्या बात हो गई कि तुमने उसको मार दिया। अगर कोई बात थी तो मुझे बताना चाहिए था, इसमें मर्डर करने जैसा क्या था। अगर कुछ समस्या थी तो मैं उसे देखता। चौथा सवाल: डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जो इन्होंने पत्नी को गाड़ा है। वो गड्डा किस तरह से इन्होंने 45 मिनट में खोदा। क्या ईजी है, यहां तीन घंटे लग गए तो कई आदमी मिलकर पांच फीट का गड्ढा खोद पाए। तुमने 45 मिनट में गड्ढा खोदा, गाड़ दिया और चले भी गए वहां से। पांचवा सवाल: राहुल ने कहा कि पुलिस तो अपराधी के बयान पर हत्याकांड का खुलासा कर रही है। अगर मेरी पत्नी जिंदा होती तो कुछ और ही बड़ा खुलासा होता। आज हम गए थे, दो से तीन मिनट खड़े थे। ऑफिसर्स पूछताछ कर रहे थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहा था। राहुल ने कहा जब पुलिस को नहीं बता रहा तो मुझे क्या बताएगा…। पूछताछ बहुत नॉर्मल तरीके से हो रही है। कोई सख्ती नहीं की जा रही है। जब तक सख्ती नहीं दिखाई जाएगी तब तक ये कुछ बोलने वाला नहीं है। क्यों कि विमल सोनी बहुत शातिर है। ये इतना शातिर है कि जिस दिन ये पकड़ा गया है उस दिन भी पुलिस को गुमराह करके घुमाता रहा था। आज भी जब इतने नॉर्मल तरीके से पूछताछ की जा रही है, जब तक इससे सख्ती से पूछताछ नहीं की जाएगी कुछ भी खुलासा नहीं होगा। उसके चेहरे से मुझे नजर आ चुका है। वो कहीं कुछ बयां नहीं करेगा। वो बहुत रिलैक्स होकर खड़ा था। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं है। उसे हत्याकांड पर कोई पछतावा नहीं है कि मैंने किसी का घर बर्बाद कर दिया। वो सिर्फ पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी तभी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होगा। इसमें जरूर कोई न कोई और इन्वॉल्व है। जब पुलिस से नहीं बोल रहा है तो हमसे क्या बोलेगा। जब तक सख्ती नहीं होगी तब तक ऐसे अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे। विमल बच जाएगा तो फिर किसी नई एकता को ढूढेंगा हत्यारोपी विमल की पिछले पांच महीने से डीएम आवास परिसर में बाइक खड़ी है। डीएम आवास परिसर में बाइक पांच महीने से खड़ी है कोई पूछे भी नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल है। अगर कोई रोड पर भी लावारिश गाड़ी खड़ी कर देता है तो लोग पुलिस को सूचना दे देते हैं। क्या उनको मालूम था कि ये बाइक विमल सोनी की है। इस वजह से खड़ी थी कि या कोई और बात है। इसका भी खुलासा होना चाहिए। अगर पांच महीने से वहां बाइक खड़ी है तो किसी से पूछा क्यों नहीं गया। डीएम आवास के बगल ऑफिसर्स क्लब में शव को दफन किया गया था। पुलिस इस वजह से जांच करने से बच रही है। डीएम साहब भी बदनामी के डर से बच रहे हैं। खुलासा होना बहुत जरूरी है। आज मेरा घर बर्बाद हुआ है। अगर कल ये अपराधी छूट जाता है तो ये दूसरा घर बर्बाद करेगा और फिर कोई एकता तलाश करेंगा। अगर इस तरह से बच जाएगा तो अपराधी से ही लोग अपराध सीखेंगे। जब तक अपराधी को सजा नहीं होगी अपराध कम नहीं होगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
मायावती ने कुंदरकी सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, BSP ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव
मायावती ने कुंदरकी सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, BSP ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव <p style=”text-align: justify;”><strong>Kundarki Bypoll 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, बसपा ने इस सीट से मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव चला है. पार्टी की ओर से रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद इस सीट की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. बसपा प्रत्याशी के आने से सपा की मुश्किलें बढ़ना तय है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर रिफाकत उल्लाह खान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद दिया. एबीपी न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि इस सीट पर लड़ाई के बारे में तो तब पता चलेगा जब दूसरी पार्टी के प्रत्याशी मैदान में आएंगे. उन्होंने कहा कि मैं बसपा सुप्रीमो को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे पांचवीं बार आशीर्वाद दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बसपा ने रिफाकत उल्लाह खान को बनाया प्रत्याशी</strong><br />रिफाकत खान ने कहा कि जो लोग अफवाह उड़ाते हैं कि वो (मायावती) पैसे देकर टिकट देती हैं. वो ये देख लें कि मैं एक आलू का छोटा सा किसान हूं और उन्होंने मुझे पांचवीं बार टिकट दिया है. मेरे पास न कोई उद्योग है न कोई फैक्र्टी है. बसपा ने मुझे जो दिया वो मेरी वफादारी का सिला दिया है. उन्होंने कहा कि वो पिछड़े और कमजोर वर्ग के साथ रहेंगे. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों का वोट लेते हैं वो उनकी लड़ाई नहीं लड़ते. लेकिन, हमारी पार्टी को अगर मुसलमान वोट देंगे तो उनकी लड़ाई भी लड़ेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं रिफाकत उल्लाह खान को बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मुरादाबाद-बरेली मंडल के कॉअर्डिनेटर जाफर मलिक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिफाकत उल्लाह खान उर्फ नेता छिद्दा को बनाया अपना प्रत्याशी बनाया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यहां बसपा की ही जीत होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि कुंदरकी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी, यहां से सपा के जियाउर रहमान बर्क विधायक थे. लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ही ये सीट खाली हुई है. ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. हालांकि 1993 के बाद इस सीट से चार बार सपा और तीन बार बसपा जीत चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bahraich-violence-police-arrested-26-more-accused-in-violence-case-know-their-names-2806503″>बहराइच हिंसा मामले में पुलिस ने 26 और आरोपी किए गिरफ्तार, अब तक 87 उपद्रवी भेज गए जेल</a></strong><br /><br /></p>
करनाल में DJ पर गाने को लेकर विवाद:15 हमलावरों ने युवक पर किए चाकुओं से वार, घर लौटते वक्त किया हमला
करनाल में DJ पर गाने को लेकर विवाद:15 हमलावरों ने युवक पर किए चाकुओं से वार, घर लौटते वक्त किया हमला हरियाणा में करनाल जिले के रसूलपुर गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना बीती रात की है, जब गांव में एक पार्टी के दौरान डीजे पर हुए झगड़े को सुलझाने के प्रयास में गए युवक पर लगभग 15 लोगों ने चाकुओं और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाना चलाने को लेकर हुआ विवाद युवक के भाई अजय ने बताया कि घटना के वक्त गांव में एक पार्टी चल रही थी जिसमें डीजे बजाया जा रहा था। इस दौरान कुछ युवकों के बीच गाना चलाने को लेकर डीजे पर कहासुनी हो गई थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए अशोक नामक युवक ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत करवाया। लेकिन जब अशोक घर लौट रहा था, तभी रास्ते में 15 लोगों ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। बाइक सवारों ने गली में घेरा अजय ने बताया कि हमलावरों ने पहले अशोक का पीछा किया और उसे घेर लिया। अशोक ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया। एक गली में दो बाइक आगे और दो बाइक पीछे से आ गई। जिससे अशोक चारों तरफ से घिर गया। इसके बाद अन्य हमलावर भी वहां पहुंच गए और उन्होंने लात-घूसों, लाठी-डंडों, और तेजधार हथियारों से अशोक पर हमला कर दिया। हमले में शीलू नामक युवक ने अशोक पर चाकू से वार किए, जिससे उसकी कमर, कूल्हे, घुटने और पिंडलियों पर गंभीर चोटें आई। अधमरी हालत में छोड़कर भागे हमलावर अशोक को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल अशोक किसी तरह एक पड़ोसी के घर पहुंचा, जहां से उसके परिवार को सूचना दी गई। अशोक की गंभीर हालत देखकर परिवार घबरा गया और उसे तुरंत करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों में कुछ युवक इंद्री गांव के भी हैं। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।
Bihar Crime News: एक लाख 60 हजार दूंगा, पिता को मार दो…! बिहार में बेटे ने दी बाप की हत्या की सुपारी
Bihar Crime News: एक लाख 60 हजार दूंगा, पिता को मार दो…! बिहार में बेटे ने दी बाप की हत्या की सुपारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Buxar News:</strong> बिहार के बक्सर में हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार (27 अगस्त) को खुलासा कर दिया. हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पांच अगस्त की रात कोईरपुरवा निवासी हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंग्रेज कब्रिस्तान के पास अंजाम दिया गया था. इस मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के बाद यह बात सामने आई है कि बेटे ने ही पिता की हत्या की सुपारी दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा कर दिया. बताया गया कि मलाई सिंह के बेटे संजय कुमार सिंह ने ही संपत्ति के लालच में हत्या करवाई थी. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच की तो पता चला कि नेहरू नगर निवासी संजय राउत का इसमें हाथ है. इस पूरे मामले में जब एक आरोपित गिरफ्तार हुआ तो पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मलाई सिंह के पुत्र संजय कुमार ने ही एक लाख साठ हजार रुपये में हत्या करने के लिए सुपारी दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात को अंजाम देने में अमर कुमार (सोहनी पट्टी) और सुरेंद्र गोंड जो गाजीपुर (यूपी) का रहने वाला है इन दोनों ने साथ दिया था. इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनका एक और साथी है जिसका नाम रोहित राय है. वह भी गाजीपुर का रहने वाला है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हत्या की सुपारी दी फिर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बक्सर के एसपी ने इस हत्याकांड को लेकर बताया कि संजय पुराना अपराधी है. उसके खिलाफ नगर थाने में पहले से चार मुकदमा दर्ज है. हत्या की सुपारी देने वाला मलाई सिंह का बेटा संजय पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आश्चर्य की बात यह है कि खुद बेटे ने सुपारी दी थी और फिर उसी ने थाने में पिता की हत्या को लेकर एफआईआर भी दर्ज करा दी. एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक बाइक को जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/ias-s-siddharth-is-more-strict-than-kk-pathak-now-bihar-teachers-will-get-salary-after-making-online-attendance-ann-2770564″>केके पाठक से भी सख्त निकले एस सिद्धार्थ! एक अक्टूबर से अब इस शर्त पर शिक्षकों को मिलेगा वेतन</a></strong></p>