आज जिम ट्रेनर विमल और राहुल गुप्ता का होगा आमना-सामना:राहुल बोले… मेरी पत्नी को मारा क्यों, डीएम कंपाउंड में अकेले कैसे मर्डर को अंजाम दिया…?

आज जिम ट्रेनर विमल और राहुल गुप्ता का होगा आमना-सामना:राहुल बोले… मेरी पत्नी को मारा क्यों, डीएम कंपाउंड में अकेले कैसे मर्डर को अंजाम दिया…?

कानपुर पुलिस आज गुरुवार को एकता गुप्ता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी और एकता के पति राहुल गुप्ता का आमना-सामना कराएगी। जघन्या हत्याकांड के बाद से राहुल के मन में सैकड़ों सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं। जिनके आज तक पुलिस भी जवाब नहीं दे पा रही है। अब राहुल गुप्ता की रिक्वेस्ट पर पुलिस गुरुवार को हत्यारोपी से आमना-सामना कराएगी और राहुल हत्यारोपी विमल से सवाल करेंगे। आखिर राहुल विमल सोनी से क्या सवाल करने वाले हैं। दैनिक भास्कर पर एकता के पति राहुल गुप्ता का खास इंटरव्यू से जानें…। अब आपको विमल के सवालों के बारे में बताते हैं…। पहला सवाल: राहुल गुप्ता ने कहा कि मेरा पहला सवाल है कि मेरी पत्नी को मारा क्यो…? दूसरा सवाल: दूसरा ये कि उसने बताया था कि शादी तय हो गई थी इसलिए गुस्सा आने पर मार दिया। वो भी आरोप झूठे साबित हो गए। इस बात का अब कोई मतलब नहीं है। मेरा तो उसने पूरा घर ही खराब कर दिया। बच्चे अनाथ हो गए हैं। मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मारने का रीजन पता चलना चाहिए। न कोई शादी न कोई बारात वो सिर्फ गोल-गोल घुमा रहा है। सही बात नहीं बता रहा है। तीसरा सवाल: राहुल ने कहा कि मुझे जानना है कि डीएम कंपाउंड में कैसे लेकर गए। ऐसी क्या बात हो गई कि तुमने उसको मार दिया। अगर कोई बात थी तो मुझे बताना चाहिए था, इसमें मर्डर करने जैसा क्या था। अगर कुछ समस्या थी तो मैं उसे देखता। चौथा सवाल: डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जो इन्होंने पत्नी को गाड़ा है। वो गड्‌डा किस तरह से इन्होंने 45 मिनट में खोदा। क्या ईजी है, यहां तीन घंटे लग गए तो कई आदमी मिलकर पांच फीट का गड्‌ढा खोद पाए। तुमने 45 मिनट में गड्‌ढा खोदा, गाड़ दिया और चले भी गए वहां से। पांचवा सवाल: राहुल ने कहा कि पुलिस तो अपराधी के बयान पर हत्याकांड का खुलासा कर रही है। अगर मेरी पत्नी जिंदा होती तो कुछ और ही बड़ा खुलासा होता। आज हम गए थे, दो से तीन मिनट खड़े थे। ऑफिसर्स पूछताछ कर रहे थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहा था। राहुल ने कहा जब पुलिस को नहीं बता रहा तो मुझे क्या बताएगा…। पूछताछ बहुत नॉर्मल तरीके से हो रही है। कोई सख्ती नहीं की जा रही है। जब तक सख्ती नहीं दिखाई जाएगी तब तक ये कुछ बोलने वाला नहीं है। क्यों कि विमल सोनी बहुत शातिर है। ये इतना शातिर है कि जिस दिन ये पकड़ा गया है उस दिन भी पुलिस को गुमराह करके घुमाता रहा था। आज भी जब इतने नॉर्मल तरीके से पूछताछ की जा रही है, जब तक इससे सख्ती से पूछताछ नहीं की जाएगी कुछ भी खुलासा नहीं होगा। उसके चेहरे से मुझे नजर आ चुका है। वो कहीं कुछ बयां नहीं करेगा। वो बहुत रिलैक्स होकर खड़ा था। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं है। उसे हत्याकांड पर कोई पछतावा नहीं है कि मैंने किसी का घर बर्बाद कर दिया। वो सिर्फ पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी तभी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होगा। इसमें जरूर कोई न कोई और इन्वॉल्व है। जब पुलिस से नहीं बोल रहा है तो हमसे क्या बोलेगा। जब तक सख्ती नहीं होगी तब तक ऐसे अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे। विमल बच जाएगा तो फिर किसी नई एकता को ढूढेंगा हत्यारोपी विमल की पिछले पांच महीने से डीएम आवास परिसर में बाइक खड़ी है। डीएम आवास परिसर में बाइक पांच महीने से खड़ी है कोई पूछे भी नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल है। अगर कोई रोड पर भी लावारिश गाड़ी खड़ी कर देता है तो लोग पुलिस को सूचना दे देते हैं। क्या उनको मालूम था कि ये बाइक विमल सोनी की है। इस वजह से खड़ी थी कि या कोई और बात है। इसका भी खुलासा होना चाहिए। अगर पांच महीने से वहां बाइक खड़ी है तो किसी से पूछा क्यों नहीं गया। डीएम आवास के बगल ऑफिसर्स क्लब में शव को दफन किया गया था। पुलिस इस वजह से जांच करने से बच रही है। डीएम साहब भी बदनामी के डर से बच रहे हैं। खुलासा होना बहुत जरूरी है। आज मेरा घर बर्बाद हुआ है। अगर कल ये अपराधी छूट जाता है तो ये दूसरा घर बर्बाद करेगा और फिर कोई एकता तलाश करेंगा। अगर इस तरह से बच जाएगा तो अपराधी से ही लोग अपराध सीखेंगे। जब तक अपराधी को सजा नहीं होगी अपराध कम नहीं होगा। कानपुर पुलिस आज गुरुवार को एकता गुप्ता मर्डर केस के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी और एकता के पति राहुल गुप्ता का आमना-सामना कराएगी। जघन्या हत्याकांड के बाद से राहुल के मन में सैकड़ों सवाल उमड़-घुमड़ रहे हैं। जिनके आज तक पुलिस भी जवाब नहीं दे पा रही है। अब राहुल गुप्ता की रिक्वेस्ट पर पुलिस गुरुवार को हत्यारोपी से आमना-सामना कराएगी और राहुल हत्यारोपी विमल से सवाल करेंगे। आखिर राहुल विमल सोनी से क्या सवाल करने वाले हैं। दैनिक भास्कर पर एकता के पति राहुल गुप्ता का खास इंटरव्यू से जानें…। अब आपको विमल के सवालों के बारे में बताते हैं…। पहला सवाल: राहुल गुप्ता ने कहा कि मेरा पहला सवाल है कि मेरी पत्नी को मारा क्यो…? दूसरा सवाल: दूसरा ये कि उसने बताया था कि शादी तय हो गई थी इसलिए गुस्सा आने पर मार दिया। वो भी आरोप झूठे साबित हो गए। इस बात का अब कोई मतलब नहीं है। मेरा तो उसने पूरा घर ही खराब कर दिया। बच्चे अनाथ हो गए हैं। मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। मारने का रीजन पता चलना चाहिए। न कोई शादी न कोई बारात वो सिर्फ गोल-गोल घुमा रहा है। सही बात नहीं बता रहा है। तीसरा सवाल: राहुल ने कहा कि मुझे जानना है कि डीएम कंपाउंड में कैसे लेकर गए। ऐसी क्या बात हो गई कि तुमने उसको मार दिया। अगर कोई बात थी तो मुझे बताना चाहिए था, इसमें मर्डर करने जैसा क्या था। अगर कुछ समस्या थी तो मैं उसे देखता। चौथा सवाल: डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में जो इन्होंने पत्नी को गाड़ा है। वो गड्‌डा किस तरह से इन्होंने 45 मिनट में खोदा। क्या ईजी है, यहां तीन घंटे लग गए तो कई आदमी मिलकर पांच फीट का गड्‌ढा खोद पाए। तुमने 45 मिनट में गड्‌ढा खोदा, गाड़ दिया और चले भी गए वहां से। पांचवा सवाल: राहुल ने कहा कि पुलिस तो अपराधी के बयान पर हत्याकांड का खुलासा कर रही है। अगर मेरी पत्नी जिंदा होती तो कुछ और ही बड़ा खुलासा होता। आज हम गए थे, दो से तीन मिनट खड़े थे। ऑफिसर्स पूछताछ कर रहे थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहा था। राहुल ने कहा जब पुलिस को नहीं बता रहा तो मुझे क्या बताएगा…। पूछताछ बहुत नॉर्मल तरीके से हो रही है। कोई सख्ती नहीं की जा रही है। जब तक सख्ती नहीं दिखाई जाएगी तब तक ये कुछ बोलने वाला नहीं है। क्यों कि विमल सोनी बहुत शातिर है। ये इतना शातिर है कि जिस दिन ये पकड़ा गया है उस दिन भी पुलिस को गुमराह करके घुमाता रहा था। आज भी जब इतने नॉर्मल तरीके से पूछताछ की जा रही है, जब तक इससे सख्ती से पूछताछ नहीं की जाएगी कुछ भी खुलासा नहीं होगा। उसके चेहरे से मुझे नजर आ चुका है। वो कहीं कुछ बयां नहीं करेगा। वो बहुत रिलैक्स होकर खड़ा था। उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं है। उसे हत्याकांड पर कोई पछतावा नहीं है कि मैंने किसी का घर बर्बाद कर दिया। वो सिर्फ पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी तभी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा होगा। इसमें जरूर कोई न कोई और इन्वॉल्व है। जब पुलिस से नहीं बोल रहा है तो हमसे क्या बोलेगा। जब तक सख्ती नहीं होगी तब तक ऐसे अपराधी इसी तरह से अपराध करते रहेंगे। विमल बच जाएगा तो फिर किसी नई एकता को ढूढेंगा हत्यारोपी विमल की पिछले पांच महीने से डीएम आवास परिसर में बाइक खड़ी है। डीएम आवास परिसर में बाइक पांच महीने से खड़ी है कोई पूछे भी नहीं ये अपने आप में बड़ा सवाल है। अगर कोई रोड पर भी लावारिश गाड़ी खड़ी कर देता है तो लोग पुलिस को सूचना दे देते हैं। क्या उनको मालूम था कि ये बाइक विमल सोनी की है। इस वजह से खड़ी थी कि या कोई और बात है। इसका भी खुलासा होना चाहिए। अगर पांच महीने से वहां बाइक खड़ी है तो किसी से पूछा क्यों नहीं गया। डीएम आवास के बगल ऑफिसर्स क्लब में शव को दफन किया गया था। पुलिस इस वजह से जांच करने से बच रही है। डीएम साहब भी बदनामी के डर से बच रहे हैं। खुलासा होना बहुत जरूरी है। आज मेरा घर बर्बाद हुआ है। अगर कल ये अपराधी छूट जाता है तो ये दूसरा घर बर्बाद करेगा और फिर कोई एकता तलाश करेंगा। अगर इस तरह से बच जाएगा तो अपराधी से ही लोग अपराध सीखेंगे। जब तक अपराधी को सजा नहीं होगी अपराध कम नहीं होगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर