आतंकी पन्नू की वीडियो से परेशान पुलिस:अमृतसर में नारे लिखने का दावा; दिनभर ढूंढने के बाद रेलवे स्टेशन फुटब्रिज पर मिला बैनर

आतंकी पन्नू की वीडियो से परेशान पुलिस:अमृतसर में नारे लिखने का दावा; दिनभर ढूंढने के बाद रेलवे स्टेशन फुटब्रिज पर मिला बैनर

विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार अपने सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी नई वीडियो को जारी कर दिया। जिसमें उसने भारत सरकार को कोसा, इसके साथ इस वीडियो में अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने और बैनर लगाए जाने का दावा किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे अमृतसर की पुलिस तकरीबन 5 घंटे तक ढूंढती रही। लेकिन बताई लोकेशन पर ना बैनर मिला, ना नारे। दरअसल, आतंकी पन्नू की तरफ से वीडियो सुबह 7.30 बजे पुलिस और खूफिया एजेंसियों में सर्कुलेट हो गई। वीडियो के सामने आते ही पूरे अमृतसर की पुलिस ने भंडारी पुल, नया बीआरटीएस पुल, गोल बाग रेलवे स्टेशन को छानना शुरू कर दिया। दरअसल, वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि गोलबाग की तरफ रेलवे स्टेशन पुल पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं और बैनर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने 5 घंटे तक चप्पे-चप्पे में खालिस्तानी नारों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नारे कहीं नहीं मिले। रेलवे स्टेशन के अंदर व उसके बाहर भी सर्च की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। फुटब्रिज के ऊपर छिपाया गया था बैनर दोपहर 2 बजे के बाद सर्च के दौरान पुलिस रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुट-ओवर ब्रिज पर पहुंची। जहां एक पीले रंग का बैनर गुच्छम-गुच्छा कर छिपाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने वे बैनर समेटा और साथ ले गई। लेकिन अभी तक पन्नू की तरफ से नारे कहां लिखे गए हैं, के बारे में किसी को कोई सूचना नहीं है। ट्रंप के हक में लिखे नारे आतंकी पन्नू की तरफ से जारी वीडियो में गुर्गों ने अमृतसर खालिस्तान है और ट्रंप जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे। स्पष्ट है कि आतंकी पन्नू अमेरिका में रह कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल करने की कोशिश में है। इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप के शप्त ग्रहण समारोह में भी आतंकी पन्नू देखा गया था। विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार अपने सोशल मीडिया माध्यमों से अपनी नई वीडियो को जारी कर दिया। जिसमें उसने भारत सरकार को कोसा, इसके साथ इस वीडियो में अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखने और बैनर लगाए जाने का दावा किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे अमृतसर की पुलिस तकरीबन 5 घंटे तक ढूंढती रही। लेकिन बताई लोकेशन पर ना बैनर मिला, ना नारे। दरअसल, आतंकी पन्नू की तरफ से वीडियो सुबह 7.30 बजे पुलिस और खूफिया एजेंसियों में सर्कुलेट हो गई। वीडियो के सामने आते ही पूरे अमृतसर की पुलिस ने भंडारी पुल, नया बीआरटीएस पुल, गोल बाग रेलवे स्टेशन को छानना शुरू कर दिया। दरअसल, वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि गोलबाग की तरफ रेलवे स्टेशन पुल पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं और बैनर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने 5 घंटे तक चप्पे-चप्पे में खालिस्तानी नारों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन नारे कहीं नहीं मिले। रेलवे स्टेशन के अंदर व उसके बाहर भी सर्च की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। फुटब्रिज के ऊपर छिपाया गया था बैनर दोपहर 2 बजे के बाद सर्च के दौरान पुलिस रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुट-ओवर ब्रिज पर पहुंची। जहां एक पीले रंग का बैनर गुच्छम-गुच्छा कर छिपाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने वे बैनर समेटा और साथ ले गई। लेकिन अभी तक पन्नू की तरफ से नारे कहां लिखे गए हैं, के बारे में किसी को कोई सूचना नहीं है। ट्रंप के हक में लिखे नारे आतंकी पन्नू की तरफ से जारी वीडियो में गुर्गों ने अमृतसर खालिस्तान है और ट्रंप जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे। स्पष्ट है कि आतंकी पन्नू अमेरिका में रह कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल करने की कोशिश में है। इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप के शप्त ग्रहण समारोह में भी आतंकी पन्नू देखा गया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर