आधी रात घर में घुसकर औरतों-बच्चों को बेइज्जत करूंगा:लखीमपुर में महिला प्रधान से बोला दरोगा- उठा ले जाऊंगा, जिससे कहना हो कह देना

आधी रात घर में घुसकर औरतों-बच्चों को बेइज्जत करूंगा:लखीमपुर में महिला प्रधान से बोला दरोगा- उठा ले जाऊंगा, जिससे कहना हो कह देना

‘उनसे कह दिया है…रात में घर में घुसूंगा और महिलाओं-बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। मैं ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उन्हें पटकना भी पसंद करता हूं, मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं।’ ये बातें लखीमपुर खीरी का एक दरोगा महिला प्रधान से कह रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है l इसमें दरोगा धमकाते हुए और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो 20 दिन पुराना है, लेकिन आज यानी शुक्रवार को सामने आया है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला पसगंवा थाना क्षेत्र का है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… दो पक्षों के विवाद को लेकर प्रधान से की बात
मुल्लापुर ग्राम पंचायत में दिवाली वाले दिन दो पक्षों में झगड़ा हुआ था l इसमें एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले 8 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई थी l इसी मामले को लेकर प्रधान सविता मिश्रा और दरोगा राघवेंद्र सिंह के बीच बात हो रही थी। एसओ बोले- काटकर ऑडियो वायरल किया गया
ऑडियो के बारे में थानाध्यक्ष पसगंवा रविंद्र सोनकर ने बताया- दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष ब्राह्मण हैं। इसी को लेकर प्रधान और SI की बातचीत हो रही थी। बातचीत के दौरान एक पक्ष को संतुष्ट करने के उद्देश्य से दरोगा ने कुछ कहा। जिसे प्रधान ने एडिट कर वायरल कर दिया गया। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने बताया कि ऑडियो का मामला संज्ञान में आया है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ———————- यह खबर भी पढ़ें… चित्रकूट में योगी के काफिले में गाय घुसी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दी सफाई, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम चित्रकूट में सीएम योगी के काफिले में पशु क्यों घुस गए थे, इसकी जांच पशु चिकित्सा अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय टीम कर रही है। इस बीच जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) ने अपनी एक जांच रिपोर्ट पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को सौंप दी है। पढ़ें पूरी खबर ‘उनसे कह दिया है…रात में घर में घुसूंगा और महिलाओं-बच्चों को बेइज्जत करूंगा। उठाकर ले जाऊंगा। मैं ब्राह्मणों के पैर भी छूता हूं और उन्हें पटकना भी पसंद करता हूं, मैं बहुत बदतमीज किस्म का आदमी हूं।’ ये बातें लखीमपुर खीरी का एक दरोगा महिला प्रधान से कह रहा है। दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है l इसमें दरोगा धमकाते हुए और ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो 20 दिन पुराना है, लेकिन आज यानी शुक्रवार को सामने आया है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला पसगंवा थाना क्षेत्र का है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… दो पक्षों के विवाद को लेकर प्रधान से की बात
मुल्लापुर ग्राम पंचायत में दिवाली वाले दिन दो पक्षों में झगड़ा हुआ था l इसमें एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले 8 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई थी l इसी मामले को लेकर प्रधान सविता मिश्रा और दरोगा राघवेंद्र सिंह के बीच बात हो रही थी। एसओ बोले- काटकर ऑडियो वायरल किया गया
ऑडियो के बारे में थानाध्यक्ष पसगंवा रविंद्र सोनकर ने बताया- दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष ब्राह्मण हैं। इसी को लेकर प्रधान और SI की बातचीत हो रही थी। बातचीत के दौरान एक पक्ष को संतुष्ट करने के उद्देश्य से दरोगा ने कुछ कहा। जिसे प्रधान ने एडिट कर वायरल कर दिया गया। पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार ने बताया कि ऑडियो का मामला संज्ञान में आया है। दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ———————- यह खबर भी पढ़ें… चित्रकूट में योगी के काफिले में गाय घुसी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने दी सफाई, जांच के लिए लखनऊ से पहुंची टीम चित्रकूट में सीएम योगी के काफिले में पशु क्यों घुस गए थे, इसकी जांच पशु चिकित्सा अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय टीम कर रही है। इस बीच जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) ने अपनी एक जांच रिपोर्ट पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को सौंप दी है। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर