हरियाणा की लीज बसों का राजस्थान में संचालन बंद:नारनौल डिपो की 14 गाड़ियों का चालान, 4 हुई इंपाउंड, जयपुर-कोटा जाने में परेशानी

हरियाणा की लीज बसों का राजस्थान में संचालन बंद:नारनौल डिपो की 14 गाड़ियों का चालान, 4 हुई इंपाउंड, जयपुर-कोटा जाने में परेशानी

राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी से टिकट को लेकर उपजा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। जहां हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज के चालान कर इंपाउंड किया जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा रोडवेज की लीज पर चलने वाली बसों ने राजस्थान जाना बंद कर दिया है। इससे जयपुर जाने वाले लोगों को परेशानी भी होने लग गई है। आज नारनौल डिपो की लीज पर चलने वाली चार गाड़ियां राजस्थान के लिए नहीं गई। वहीं आज भी नारनौल डिपो की एक गाड़ी का चालान किया गया। इस प्रकार नारनौल डिपो की 14 बसों का चालान किया गया है। वहीं चार बसों को इंपाउंड भी किया गया है। महिला पुलिस कर्मी का वीडियो हुआ था वायरल आपको बता दें कि, राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी सफर कर रही थी। महिला पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए के टिकट नहीं लेने का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बदला लेने के लिए राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान कर दिए। राजस्थान रोडवेज की बसों की चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे हैं। गत दिवस नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए। वहीं चार बसों को इंपाउंड कर दिया गया था। आज भी नारनौल डिपो की एक बस का चालान कटा है। नारनौल डिपों से होता है 20 बसों का संचालन नारनौल डिपो में 20 बस लीज पर चलती हैं। इन लीज की बसों में से चार बस राजस्थान के जयपुर व कोटा की तरफ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में लीज की एक बस का चालान कट जाने के बाद जयपुर और कोटा के लिए चलने वाली लीज की बसें बंद हो गई हैं। जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में ड्राइवर को ही चालान भुगतना पड़ता है। ऐसे में ड्राइवर लगातार कट रहे चालानो के कारण नाराज हैं। ड्राइवरों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान कर रही है। वहीं, इस बारे में नारनौल डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अनित कुमार ने बताया कि नारनौल डिपो की 14 बसों के राजस्थान में चालान किए गए हैं तथा चार बसों को इंपाउंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी से टिकट को लेकर उपजा विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है। जहां हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज के चालान कर इंपाउंड किया जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा रोडवेज की लीज पर चलने वाली बसों ने राजस्थान जाना बंद कर दिया है। इससे जयपुर जाने वाले लोगों को परेशानी भी होने लग गई है। आज नारनौल डिपो की लीज पर चलने वाली चार गाड़ियां राजस्थान के लिए नहीं गई। वहीं आज भी नारनौल डिपो की एक गाड़ी का चालान किया गया। इस प्रकार नारनौल डिपो की 14 बसों का चालान किया गया है। वहीं चार बसों को इंपाउंड भी किया गया है। महिला पुलिस कर्मी का वीडियो हुआ था वायरल आपको बता दें कि, राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिला कर्मी सफर कर रही थी। महिला पुलिसकर्मी द्वारा 50 रुपए के टिकट नहीं लेने का एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने बदला लेने के लिए राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के चालान कर दिए। राजस्थान रोडवेज की बसों की चालान होने के बाद अब राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान होने लगे हैं। गत दिवस नारनौल डिपो की 14 बसों के चालान किए गए। वहीं चार बसों को इंपाउंड कर दिया गया था। आज भी नारनौल डिपो की एक बस का चालान कटा है। नारनौल डिपों से होता है 20 बसों का संचालन नारनौल डिपो में 20 बस लीज पर चलती हैं। इन लीज की बसों में से चार बस राजस्थान के जयपुर व कोटा की तरफ जाती हैं, लेकिन राजस्थान में लीज की एक बस का चालान कट जाने के बाद जयपुर और कोटा के लिए चलने वाली लीज की बसें बंद हो गई हैं। जिसके चलते अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में ड्राइवर को ही चालान भुगतना पड़ता है। ऐसे में ड्राइवर लगातार कट रहे चालानो के कारण नाराज हैं। ड्राइवरों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर राजस्थान में हरियाणा रोडवेज की बसों का चालान कर रही है। वहीं, इस बारे में नारनौल डिपो के मुख्य महाप्रबंधक अनित कुमार ने बताया कि नारनौल डिपो की 14 बसों के राजस्थान में चालान किए गए हैं तथा चार बसों को इंपाउंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर