<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Politics</strong>: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और गर्मियों में पानी की लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. राजस्थान में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है. पानी को लेकर राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने मौजूदा बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा, ”सरकार ने बोरिंग बंद कर दिया है. सरकार ने कह दिया है कि अब कोई बोरिंग करेगा क्योंकि उसको बोरिंग के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी, बिना परमिशन के बोरिंग करने पर 6 महीने की सजा करने का कानून बीजेपी सरकार ला रही है. यह काला कानून किसी भी कीमत पर राजस्थान में लागू नहीं होने दिया जाएगा”. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ”आप पानी दे नहीं पा रहे हैं, बिजली दे नहीं पा रहे हैं और अब आप पानी के लिए जेल भेज देंगे, तानाशाही नहीं है ये?”. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बोरिंग से रोक हटाई क्योंकि पानी की जरूरत सबको पड़ती है और पानी सबको चाहिए इसलिए हमने सबको कहा था कि बोरिंग कर सकते हैं, जिसको जरूरत है वो बोरिंग करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप कि भाजपा सरकार पूरे राजस्थान की जनता को परेशान करने के लिए पीने के पानी पर सरकारी नियंत्रण करना चाहती है.</p>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सरकार ने कह दिया कि अब कोई बोरिंग करेगा तो उसको परमिशन लेनी पड़ेगी बिना परमिशन के बोरिंग करने पर 6 महीने की सजा करने का कानून भाजपा सरकार ला रही है यह काला कानून किसी भी कीमत… <a href=”https://t.co/pBag73J5lM”>pic.twitter.com/pBag73J5lM</a></p>
<p>— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) <a href=”https://twitter.com/PSKhachariyawas/status/1902359617877016995?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 19, 2025</a></p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने सरकार से कहा, ”यदि आपको लग रहा है कि पानी नीचे जा रहा तो आप प्रकृति और भगवान से बड़े हो गए हैं तो आप बीजेपी के लोग हो आप वाटर हार्वेस्टिंग करिए न ईमानदारी से. हमने वाटर हार्वेस्टिंग पॉलिसी लागू की और पूरे राजस्थान में लागू की और भूजल स्तर बढ़ा. आप भी जगह-जगह वाटर हार्वेस्टिंग कराओ भूजल स्तर ऊपर हो जाएगा. लेकिन आप ने इंस्पेक्टर राज चालू कर दिया है. अब आप बोरिंग कोई करेगा तो आप उसे जेल भेज दोगे, डराओगे. चोरी होगी, उसके बाद बोरिंग की परमीशन मिलेगी. ये कानून नहीं चलेगा, यदि सरकार पानी नहीं पीने देगी और पानी के लिए कानून लेकर आएगी, पानी अपने हाथ में ले लेगी तो ऐसा कानून चलने नहीं देंगे. टकराव विवाद तो होगा”. उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी टकराव हो जाए ये कानून लागू नहीं होने देंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दिल्ली में स्कूलों के बाहर अचानक धमकी पुलिस, 87 दुकानों पर एक साथ मारा छापा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-raid-paan-shops-outside-of-school-campus-for-selling-tobacco-products-ann-2908131″ target=”_self”>दिल्ली में स्कूलों के बाहर अचानक धमकी पुलिस, 87 दुकानों पर एक साथ मारा छापा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Politics</strong>: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और गर्मियों में पानी की लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है. राजस्थान में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है. पानी को लेकर राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने मौजूदा बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाते हुए कहा, ”सरकार ने बोरिंग बंद कर दिया है. सरकार ने कह दिया है कि अब कोई बोरिंग करेगा क्योंकि उसको बोरिंग के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी, बिना परमिशन के बोरिंग करने पर 6 महीने की सजा करने का कानून बीजेपी सरकार ला रही है. यह काला कानून किसी भी कीमत पर राजस्थान में लागू नहीं होने दिया जाएगा”. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ”आप पानी दे नहीं पा रहे हैं, बिजली दे नहीं पा रहे हैं और अब आप पानी के लिए जेल भेज देंगे, तानाशाही नहीं है ये?”. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी तो हमने बोरिंग से रोक हटाई क्योंकि पानी की जरूरत सबको पड़ती है और पानी सबको चाहिए इसलिए हमने सबको कहा था कि बोरिंग कर सकते हैं, जिसको जरूरत है वो बोरिंग करे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप कि भाजपा सरकार पूरे राजस्थान की जनता को परेशान करने के लिए पीने के पानी पर सरकारी नियंत्रण करना चाहती है.</p>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>सरकार ने कह दिया कि अब कोई बोरिंग करेगा तो उसको परमिशन लेनी पड़ेगी बिना परमिशन के बोरिंग करने पर 6 महीने की सजा करने का कानून भाजपा सरकार ला रही है यह काला कानून किसी भी कीमत… <a href=”https://t.co/pBag73J5lM”>pic.twitter.com/pBag73J5lM</a></p>
<p>— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) <a href=”https://twitter.com/PSKhachariyawas/status/1902359617877016995?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 19, 2025</a></p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने सरकार से कहा, ”यदि आपको लग रहा है कि पानी नीचे जा रहा तो आप प्रकृति और भगवान से बड़े हो गए हैं तो आप बीजेपी के लोग हो आप वाटर हार्वेस्टिंग करिए न ईमानदारी से. हमने वाटर हार्वेस्टिंग पॉलिसी लागू की और पूरे राजस्थान में लागू की और भूजल स्तर बढ़ा. आप भी जगह-जगह वाटर हार्वेस्टिंग कराओ भूजल स्तर ऊपर हो जाएगा. लेकिन आप ने इंस्पेक्टर राज चालू कर दिया है. अब आप बोरिंग कोई करेगा तो आप उसे जेल भेज दोगे, डराओगे. चोरी होगी, उसके बाद बोरिंग की परमीशन मिलेगी. ये कानून नहीं चलेगा, यदि सरकार पानी नहीं पीने देगी और पानी के लिए कानून लेकर आएगी, पानी अपने हाथ में ले लेगी तो ऐसा कानून चलने नहीं देंगे. टकराव विवाद तो होगा”. उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी टकराव हो जाए ये कानून लागू नहीं होने देंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दिल्ली में स्कूलों के बाहर अचानक धमकी पुलिस, 87 दुकानों पर एक साथ मारा छापा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-raid-paan-shops-outside-of-school-campus-for-selling-tobacco-products-ann-2908131″ target=”_self”>दिल्ली में स्कूलों के बाहर अचानक धमकी पुलिस, 87 दुकानों पर एक साथ मारा छापा</a></strong></p> राजस्थान औरंगजेब का पुतला फूंकने पर बजरंगदल का जिला प्रमुख गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
‘आप पानी के लिए जेल भेज देंगे, तानाशाही नहीं है ये?’ राजस्थान सरकार पर भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास
