जोधपुर में भारतीय वायुसेना का जलवा, तरंग शक्ति अभ्यास में जापान, अमेरिका समेत कई देशों ने लिया हिस्सा

जोधपुर में भारतीय वायुसेना का जलवा, तरंग शक्ति अभ्यास में जापान, अमेरिका समेत कई देशों ने लिया हिस्सा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News Today:</strong> जोधपुर में भारतीय वायु सेना की और से आयोजित ‘तरंग शक्ति एक्सरसाइज’ के तहत भारतीय विमान ने विदेशी विमानों के साथ कौशल दिखाया. भारतीय वायु सेना के शौर्य और पराक्रम को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वायुसेना स्टेशन से यह विमान जोधपुर के आसमान में अपनी मौजूदगी दर्शाते हुए फायरिंग रेंज पहुंच रहे हैं. इस दौरान यह वायुसेना की शक्ति, साहस और त्याग का एहसास दिला रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 सिंतबर को होगा ओपन डे</strong><br />तरंग शक्ति अभ्यास के तहत ग्रीक के एफ-16 लड़ाकू विमान और भारतीय राफेल की जुगलबंदी में उड़ान की क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन बहुत ही रोचक रहा. एयर एक्सरसाइज के तहत 6 सितंबर को ओपन-डे रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसमें भारतीय व विदेशी विमान के साथ सूर्य किरण एरोबिक टीम विशेष शो का हिस्सा बन रोमांच पैदा करेगी. इसके लिए टीम जोधपुर पहुंच चुकी है. भारतीय वायु सेवा की मेजबानी में पहली बार हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन देशों ने लिया हिस्सा</strong><br />बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास तरंग शक्ति के दूसरे चरण की शुरुआत 29 अगस्त को जोधपुर में हुई थी. यह एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलेगा. इसमें भारत के साथ अभ्यास करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर, श्रीलंका, सिंगापु और यूएई के वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट वह महत्वपूर्ण फाइटर प्लेन और विशेष तकनीक से लैस होकर शिरकत कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक्सरसाइज में दिखा आधुनिक विमानों का जलवा</strong><br />तरंग शक्ति 2024 एक्सरसाइज के तहत जोधपुर के आसमान पर यूएई ग्लोबल आई भी नजर आया, जो अपनी प्रभावशाली रडार और निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोइ, मिराज, जगुआर और तेजस जैसे आधुनिक विमानों ने अपनी कौशल का लोहा मनवाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अलावा अमेरिका के A-10 थंडरबोल्ड, ग्रीक के F-16 फाइटर, फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के F/A18 हॉरनेट और जापान के मित्सुबिशी F-2 सहित दूसरे देशों के विमानों के साथ आई टीमों के साथ मिलकर एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड ऑपरेशन में अपनी बहुमुखी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गजेंद्र सिंह खींवसर का रामाश्रय वार्ड और ओपीडी को लेकर बड़ा दावा, बोले- 5.5 लाख बुजुर्गों को मिला फायदा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-health-minister-gajendra-singh-khimsar-claim-ederly-people-get-benefit-ramashray-ward-ipd-2775632″ target=”_blank” rel=”noopener”>गजेंद्र सिंह खींवसर का रामाश्रय वार्ड और ओपीडी को लेकर बड़ा दावा, बोले- 5.5 लाख बुजुर्गों को मिला फायदा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jodhpur News Today:</strong> जोधपुर में भारतीय वायु सेना की और से आयोजित ‘तरंग शक्ति एक्सरसाइज’ के तहत भारतीय विमान ने विदेशी विमानों के साथ कौशल दिखाया. भारतीय वायु सेना के शौर्य और पराक्रम को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वायुसेना स्टेशन से यह विमान जोधपुर के आसमान में अपनी मौजूदगी दर्शाते हुए फायरिंग रेंज पहुंच रहे हैं. इस दौरान यह वायुसेना की शक्ति, साहस और त्याग का एहसास दिला रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>6 सिंतबर को होगा ओपन डे</strong><br />तरंग शक्ति अभ्यास के तहत ग्रीक के एफ-16 लड़ाकू विमान और भारतीय राफेल की जुगलबंदी में उड़ान की क्षमता और दक्षता का प्रदर्शन बहुत ही रोचक रहा. एयर एक्सरसाइज के तहत 6 सितंबर को ओपन-डे रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसमें भारतीय व विदेशी विमान के साथ सूर्य किरण एरोबिक टीम विशेष शो का हिस्सा बन रोमांच पैदा करेगी. इसके लिए टीम जोधपुर पहुंच चुकी है. भारतीय वायु सेवा की मेजबानी में पहली बार हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन देशों ने लिया हिस्सा</strong><br />बहु राष्ट्रीय हवाई अभ्यास तरंग शक्ति के दूसरे चरण की शुरुआत 29 अगस्त को जोधपुर में हुई थी. यह एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलेगा. इसमें भारत के साथ अभ्यास करने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस, जापान, श्रीलंका, सिंगापुर, श्रीलंका, सिंगापु और यूएई के वायु सेना की टीमें अपने उत्कृष्ट वह महत्वपूर्ण फाइटर प्लेन और विशेष तकनीक से लैस होकर शिरकत कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक्सरसाइज में दिखा आधुनिक विमानों का जलवा</strong><br />तरंग शक्ति 2024 एक्सरसाइज के तहत जोधपुर के आसमान पर यूएई ग्लोबल आई भी नजर आया, जो अपनी प्रभावशाली रडार और निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोइ, मिराज, जगुआर और तेजस जैसे आधुनिक विमानों ने अपनी कौशल का लोहा मनवाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस अलावा अमेरिका के A-10 थंडरबोल्ड, ग्रीक के F-16 फाइटर, फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के F/A18 हॉरनेट और जापान के मित्सुबिशी F-2 सहित दूसरे देशों के विमानों के साथ आई टीमों के साथ मिलकर एयर टू एयर और एयर टू ग्राउंड ऑपरेशन में अपनी बहुमुखी क्षमताओं का प्रदर्शन दिखा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”गजेंद्र सिंह खींवसर का रामाश्रय वार्ड और ओपीडी को लेकर बड़ा दावा, बोले- 5.5 लाख बुजुर्गों को मिला फायदा” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-health-minister-gajendra-singh-khimsar-claim-ederly-people-get-benefit-ramashray-ward-ipd-2775632″ target=”_blank” rel=”noopener”>गजेंद्र सिंह खींवसर का रामाश्रय वार्ड और ओपीडी को लेकर बड़ा दावा, बोले- 5.5 लाख बुजुर्गों को मिला फायदा</a></strong></p>  राजस्थान Maharashtra: CBI का मामला दर्ज होने पर शरद गुट के नेता अनिल देशमुख की पहली प्रतिक्रिया, ‘मैं बीजेपी के…’