<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP New Office:</strong> केंद्र सरकार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय अलॉट किया है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले तक आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय का पता 206, राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली था.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>AAP New Office:</strong> केंद्र सरकार ने सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है. हाई कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के लिए नया कार्यालय अलॉट किया है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले तक आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय का पता 206, राउज एवेन्यू, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, आईटीओ, नई दिल्ली था.</p> दिल्ली NCR मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर PM मोदी ने जताया दुख, प्रधानमंत्री ने VIP प्रमुख को लिखा पत्र
Related Posts
कांग्रेस ने सुल्तानपुर के मोची का शेयर किया फोटो:लिखा- आजादी सम्मान और स्वाभिमान की; रामचैत बोले- राहुल भैया ने हमें धन्य कर दिया
कांग्रेस ने सुल्तानपुर के मोची का शेयर किया फोटो:लिखा- आजादी सम्मान और स्वाभिमान की; रामचैत बोले- राहुल भैया ने हमें धन्य कर दिया सुल्तानपुर के मोची रामचैत एक बार फिर चमक उठे। कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर सांसद राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर X पर पोस्ट की है। तस्वीर में राहुल के साथ तीन चेहरे हैं। दाहिने हाथ से राहुल ने जिस शख्स को पकड़ रखा है, वो मोची रामचैत हैं। 2 अन्य चेहरे रामचैत के पड़ोसी हैं। लिखा है- ‘आजादी, अपने सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा की।’ दैनिक भास्कर ने रामचैत से बात की तो वे काफी खुश हो गए। जानिए उन्होंने क्या कहा? राहुल भैया ने हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि धन्य हो गए
मोची रामचैत ने कहा, राहुल भैया ने तो हमें इतना ऊंचा उठा दिया कि हम आपको बता नहीं सकते। राहुल गांधी को हम अब भैया कहेंगे। पहले साहब बोलते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि आप हमें भैया कहिए। आने वाले समय में हम पूरी ताकत से अपनी कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि हम भी बाजार में बैठते हैं। हमने भी समाज देखा है। लोगों से जुड़े हैं। देखिए हमने दुकान में झंडा भी लगा रखा है। पहले बहुत कुछ उल्टा सीधा काम हुआ था, लेकिन अब सुधार हुआ है। हमारी पार्टी अगर देश में आ जाएगी तो और सुधार हो जाएगा। राहुल गांधी जी गरीबों के दाता हैं। इनके आने से हम गरीबों का बहुत कल्याण होगा। राहुल भैया ने तो हमारा, हमारे परिवार का, हमारे बाजार का मान-सम्मान इतना ऊपर उठा दिया है कि हम धन्य हो गए। अब जानिए रामचैत कौन हैं, कैसे चर्चा में आए…
करीब 40 सालों से कूरेभार ब्लॉक के विधायक नगर चौराहे पर राम चैत लकड़ी की गुमटी में दुकान चला रहे। लेकिन, 26 जुलाई को अचानक उनकी तकदीर आम मोची से एक खास ब्रांड की हो चली। राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां से लौटकर वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। जब राहुल विधायक नगर के पास पहुंचे तो वहां बाएं हाथ पर उन्होंने मोची राम चैत की दुकान के पास अचानक अपना काफिला रुकवा दिया। राहुल ने उनसे व्यापार के बारे में बातचीत कर सेल्फी ली। राहुल ने मोची से बातचीत की, जूते को छू कर देखा
यह सब देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित आसपास की भीड़ जमा हो गई। राहुल गांधी यहां 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मोची चैत राम से बातचीत की। चैत राम मोची ने बताया कि- जिस जूते को हम सिल रहे थे, राहुल ने उसे छू कर देखा। पूछा कैसे बनाते हो। उन्होंने ये भी जाना कि घर का भरण पोषण कैसे चलता है। रामचैत ने खास मेहमान के लिए अपनी गरीबी में कोल्ड ड्रिंक मंगाई, जिसे राहुल ने शेयर कर पिया। यहां से राहुल मदद का वादा करके लौट गए। राहुल ने मेरे साथ ली थी सेल्फी
चैत राम मोची ने बताया -राहुल गांधी ने कोई सामान नहीं खरीदा था। अपने लिए कुछ नहीं बनावाया। जो जूते बना रहा था, उसे छूकर देखा। पूछा था- कैसे बनाते हो। उन्होंने एक चप्पल की सिलाई की। राम चेत ने बताया, हमने उनसे (राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया। 10 दिन पहले राहुल ने शेयर किया था VIDEO
राहुल गांधी ने मोची रामचैत से मुलाकात का पूरा वीडियो 5 अगस्त को X पर शेयर किया था। जिसमें राहुल चप्पल सिलना सीख रहे हैं। राहुल ने दिल्ली से चप्पल-जूते सिलने वाली मशीन भेजी थी। रामचैत ने रिटर्न गिफ्ट में राहुल गांधी को जूता भेजा। जैसे ही जूता राहुल के पास पहुंचा तो उन्होंने फोन पर बात कर धन्यवाद भी कहा। राहुल ने VIDEO के साथ लिखा, कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है। पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है। देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं। अब 3 फोटो देखिए, जब राहुल अचानक रामचैत की दुकान पर पहुंचे यह खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले-कन्नौज रेप केस में भाजपा वाले मिले हुए हैं:सीएम योगी पर किया पलटवार; सपा अध्यक्ष ने देखा सपेरों का डांस सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहली बार कन्नौज रेप मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, आज-कल कन्नौज बहुत हेडलाइन पर है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद। उन्होंने आरोपी नवाब सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा, सोचिए डीएम-एसपी सम्मान भी कर रहे हैं। मतलब बीजेपी वाले मिले हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
समालखा में सांप के काटने से टीचर की मौत:घर पर सो रही थी महिला; परिजनों ने सांप को भी मार डाला
समालखा में सांप के काटने से टीचर की मौत:घर पर सो रही थी महिला; परिजनों ने सांप को भी मार डाला हरियाणा के पानीपत जिले में सांप के काटने से एक महिला टीचर की मौत हो गई। घटना समालखा शहर के चुलकाना रोड़ स्थित शास्त्री कालोनी की है। महिला टीचर रात के समय घर पर सो रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया। शास्त्री कालोनी निवासी नीतू प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाती थी। मृतका के परिवार में पांच सदस्य है, जो चुलकाना रोड पर शास्त्री कॉलोनी में करीब छः वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी। परिजनों ने मौके पर ही सांप को मार डाला सोते हुए महिला को सांप ने काट लिया। जिसे बाद परिजनों ने सांप को मौके पर ही मार दिया था। आनन फानन में परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत शव गृह में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दी जाएगी।
IND vs SA: टीम इंडिया की जीत पर मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा जश्न, आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग
IND vs SA: टीम इंडिया की जीत पर मध्य प्रदेश में दिवाली जैसा जश्न, आतिशबाजी और ढोल की थाप पर झूम उठे लोग <p style=”text-align: justify;”><strong>IND vs SA T20 World Cup:</strong> टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का पूरे देश में जश्न मनाया गया. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां भी लोग जीत के जश्न में डूबे नजर आए. जैसे ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया. प्रदेश के कई शहरों में दीपावली जैसा नजारा नजर आया. भोपाल की सड़कों पर लोग रात 12 बजे तक बाद आतिशबाजी करते नजर आए. हर तरफ भारत माता की जय हो के नारे सुनाई दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भोपाल में जमकर मना जश्न</strong><br />भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन, न्यू मार्केट, मानसरोवर, चौक बाजार, रोशनपुरा चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा और बैरागढ़ से लेकर लालघाटी, बिट्‌टन मार्केट से लेकर कोलार तक हर जगह शहर के लोग सड़कों पर दिखाई दिए. लोग अपनी गाड़ी और बाइकें लेकर सड़कों पर रैली की शक्ल में निकल पड़े. यहीं नहीं रानी कमलापति स्टेशन के बाहर तो कुछ युवा डंपर और ट्रकों के हॉर्न पर भी डांस करते दिखाई दिए. वही भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने आवास पर बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने की व्यवस्था की थी. जीत के बाद विश्वास विश्वास सारंग भी लोगों की बीच पहुंचे वे हाथों में किक्रेट बैच और तिंरगा लिए नजर आए. उन्होंने तिरंगा लहराकर लोगों की बधाई दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंदौर में भी जमकर आतिशबाजी</strong><br />इंदौर में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत दर्ज की लोग अपने घरों से टीवी सेट्स को छोड़कर बाहर निकले. सूनी गलियों में चहल-पहल दिखाई दी. देखते ही देखते लोग आतिशबाजी करने लगे. राजवाड़ा में क्रिकेट प्रेमियों का जमघट लग गया. क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जयकारे और सबसे आगे होंगे हिन्दूस्तानी जैसे नारे दिखाई दिए. इंदौर के रीगल तिराहा और 56 दुकान के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर जीत का जश्न मनाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा उज्जैन, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर, गुना, ग्वालियर, बडबानी में भी जीत का जश्न मनाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने दी जीत की बधाई</strong><br />मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी टीम इंडिया की जीत की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि विजयी विश्व तिरंगा..विश्व विजेता हमारा भारत. टी-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर शानदार जीत से पूरा देश गौरवान्वित है. भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रही कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- ‘जब तक…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-lok-sabha-electon-result-2024-congress-prithviraj-chavan-reached-bhopal-jitu-patwari-review-poor-performance-2726314″ target=”_blank” rel=”noopener”> मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रही कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- ‘जब तक…'</a></strong></p>