लुधियाना| रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड ने इंजीनियर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2025 तक rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में फुल-टाइम बीई, बीटेक, बीआर्क, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, एमई या एमटेक डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 32 या 43 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूड ी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपये है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। कॉल लेटर 3 फरवरी 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। लुधियाना| रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड ने इंजीनियर प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2025 तक rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में फुल-टाइम बीई, बीटेक, बीआर्क, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, एमई या एमटेक डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 32 या 43 वर्ष तय की गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूड ी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपये है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। कॉल लेटर 3 फरवरी 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
![जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/11/16/1b3d9b52-9db4-4e18-b439-ee07a065cbc81731762076227_1731763128.jpg)
जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला
जगराओं में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:नहीं मिल सकी सरकारी नौकरी, मां ने कहा था गुरुवाणी सुनने को, घर से निकला पंजाब के जगराओं में पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय पूर्व इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी का शव निरंकारी भवन सिधवां बेट से किशनपुरा कला रोड पर एक पेड़ से लटकता मिला। मृतक की पहचान 50 साल के अवतार सिंह उर्फ शंटी किशनपुरिया निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही गांव किशनपुरा के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कर आगे की जांच की जाएगी। करने लगा घरेलू कामकाज जानकारी देते हुए थाना सिधवां बेट के एसआई राजवरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी है। कोई नौकरी ना मिलने और सरकारी सिस्टम से हारने के बाद वह धीरे-धीरे नशे की दलदल में फंसता गया। जिसके बाद उसने कबड्डी छोड़कर घरेलू कामकाज करने लगा। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके दो बेटे हैं। उन्होंने बताया कि आज मृतक मोबाइल पर घर पर बैठा गाने सुन रहा था। इसी दौरान मृतक की मां ने उसे गाने सुनने की की जगह गुरु वाणी और भगवान का नाम लेने को कहा। जिसके बाद वह घर से निकल गया। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही परिजनो को उसकी मौत की खबर मिल गई। मृतक ने पेड़ से रस्सी बांधकर अपने आप को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
![गुरदासपुर में गोलीकांड का आरोपी अस्पताल से फरार:अमृतसर में चल रहा था इलाज, घटना में हुई थी 4 लोगों की मौत](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/07/17/ecc0ebb6-f792-4b9b-9f01-b92aa30df215_1721222660869.jpg)
गुरदासपुर में गोलीकांड का आरोपी अस्पताल से फरार:अमृतसर में चल रहा था इलाज, घटना में हुई थी 4 लोगों की मौत
गुरदासपुर में गोलीकांड का आरोपी अस्पताल से फरार:अमृतसर में चल रहा था इलाज, घटना में हुई थी 4 लोगों की मौत गुरदासपुर जिले के श्री हरगबिंदपुर साहब के गांव विठवां में दो गुटों के दरमियान हुई फायरिंग मामले में अमृतसर में दाखिल एक जख्मी आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे है। अस्पताल में चल रहा था इलाज 7 जुलाई की शाम को गुरदासपुर के कस्बा श्री हरगबिंदपुर साहब के गांव विठवां में दो गुटों के दरमियान हुई फायरिंग में दोनों गुटों के 2-2 कुल चार लोग मारे गए थे। इस गोलीबारी में 8 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हुए थे। घायलों का इलाज अमृतसर के निजी अस्पताल में चल रहा था। बटाला पुलिस में इन घायलों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया हुआ है। अस्पताल में दाखिल इन आरोपियों को पुलिस की कस्टडी में रखा गया था। अधिकारी नहीं कर रहे बात लेकिन बीती शाम को निजी अस्पताल में दाखिल एक गुट का युवक नवनिंदर सिंह उर्फ रवि वासी गांव मोड अपने साथियों की मदद से अस्पताल से फरार हो गया। इस मामले को लेकर एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और श्री हरगबिंदपुर साहब के डीएसपी राजेश कंकड़ ने कहा कि वह अभी बिजी हैं। इस मामले की जानकारी आपको बाद में देंगे। लेकिन पुलिस की कस्टडी से एक जख्मी आरोपी का भाग जाना पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।
![अमृतसर में होगी वूमेन रग्बी लीग:30 महिला टीम लेंगी भाग, देशभर के 400 से अधिक एथलीट करेंगे प्रतिभाग](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/09/20/6bcad1ee-65af-4e79-b484-ca52e62681e3_1726833652390.jpg)
अमृतसर में होगी वूमेन रग्बी लीग:30 महिला टीम लेंगी भाग, देशभर के 400 से अधिक एथलीट करेंगे प्रतिभाग
अमृतसर में होगी वूमेन रग्बी लीग:30 महिला टीम लेंगी भाग, देशभर के 400 से अधिक एथलीट करेंगे प्रतिभाग अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के नेतृत्व में रग्बी इंडिया द्वारा रग्बी लीग का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस के मुताबिक सीजन का दूसरा सीजन 21 और 22 सितंबर को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 30 महिला टीमों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 400 खिलाड़ी, कोच और अधिकारी शामिल होंगे। ओलंपिक खेल ‘रग्बी’ देश और पंजाब में सबसे तेजी से बढ़ते खेलों में से एक है। रग्बी पंजाब सरकार के खेल विभाग द्वारा आयोजित ‘खेडां वतन पंजाब दीया’ के लगातार दूसरे सीज़न का हिस्सा है। राज्य में रग्बी ने पिछले दशक में, विशेष रूप से पंजाब के विश्वविद्यालयों में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, और राज्य ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कई एथलीट तैयार किए हैं। खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना उद्देश्य : राहुल एक्टर और रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस के मुताबिक खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत लीग का उद्देश्य खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना है। अस्मिता (अचीविंग स्पोर्ट्स माइलस्टोन्स बाय इंस्पायरिंग वुमेन) महिलाओं को प्रेरित कर खेलों में मील के पत्थर स्थापित करने का काम करता है। 2024-25 सीज़न की लीग देश भर के 10 शहरों में तीन आयु समूहों सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर में खेली जाएगी। लीग के उद्घाटन संस्करण के अनुसार, युवा और खेल मंत्रालय ने 30 लाख रुपए का नकद पुरस्कार निर्धारित किया है, जो 1080 विजेताओं को प्रदान किया जाएगा जो रग्बी लीग के उद्घाटन सत्र में 10 शहरों में भाग लेंगे। वर्ष 2023 में 3400 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था।