भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच देशवासी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। शिमला से लगभग 15 किलोमीटर दूर एवं कुफरी से सटे मशहूर टूरिस्ट प्लेस महासू पीक में पर्यटन कारोबारियों ने इंडियन आर्मी के घायल जवानों के लिए ब्लड डोनेशन करने का ऐलान किया। पर्यटन कारोबारी श्याम वर्मा ने कहा, महासू पीक के सैकड़ों पर्यटन कारोबारी न केवल ब्लड डोनेशन करेंगे, बल्कि जरूरत पड़ी तो पैसा भी इकट्ठा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश को इंडियन आर्मी पर अभियान है और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा देश आज दहशतगर्दों के खिलाफ लड़ाई में एक जुट है। महासू पीक के पर्यटन कारोबारी भी इस लड़ाई में सेना के साथ है। जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हें करारा जवाब दे रही सेना: राहुल पर्यटन कारोबारी राहुल ने बताया कि जिस तरह आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान महासू पीक में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। सेना के जवानों को मुफ्त टेक्सी सेवा ऑफर भारत-पाक में तनाव के बीच बड़ी संख्या में लोग सेना के जवानों का मनोबल बढ़ा रहे है। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में टेक्सी यूनियन सामने आई है, जिन्होंने साफ किया कि यदि कोई जवान ड्यूटी पर लौटना चाह रहा था तो उसे मुफ्त में टेक्सी मुहैया कराई जाएगी। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच देशवासी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। शिमला से लगभग 15 किलोमीटर दूर एवं कुफरी से सटे मशहूर टूरिस्ट प्लेस महासू पीक में पर्यटन कारोबारियों ने इंडियन आर्मी के घायल जवानों के लिए ब्लड डोनेशन करने का ऐलान किया। पर्यटन कारोबारी श्याम वर्मा ने कहा, महासू पीक के सैकड़ों पर्यटन कारोबारी न केवल ब्लड डोनेशन करेंगे, बल्कि जरूरत पड़ी तो पैसा भी इकट्ठा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश को इंडियन आर्मी पर अभियान है और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरा देश आज दहशतगर्दों के खिलाफ लड़ाई में एक जुट है। महासू पीक के पर्यटन कारोबारी भी इस लड़ाई में सेना के साथ है। जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उन्हें करारा जवाब दे रही सेना: राहुल पर्यटन कारोबारी राहुल ने बताया कि जिस तरह आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस दौरान महासू पीक में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। सेना के जवानों को मुफ्त टेक्सी सेवा ऑफर भारत-पाक में तनाव के बीच बड़ी संख्या में लोग सेना के जवानों का मनोबल बढ़ा रहे है। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में टेक्सी यूनियन सामने आई है, जिन्होंने साफ किया कि यदि कोई जवान ड्यूटी पर लौटना चाह रहा था तो उसे मुफ्त में टेक्सी मुहैया कराई जाएगी। हिमाचल | दैनिक भास्कर
