<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News Today:</strong> नोएडा पुलिस ने इंस्टाग्राम के चर्चित इंफ्लुएंसर शेर को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपने रील्स में आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और इंफ्लुएंसर को धर दबोचा. लोगों ने वायरल रील पर आपत्ति जताई थी. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने डी पार्क में गंदी रील बनाई थी, जिसके नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने शेरपाल नाम के युवक को बेहलोलपुर से आज गिरफ्तार किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेरपाल नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कल यानी 28 मई को नोएडा सेक्टर 62 के डी पार्क में रील बनाई थी, जिसके बाद उनसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जब रील वायरल हुई तो लोगों ने आपत्ति जताई. क्योंकि उसने अपने वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रील</strong> <strong>बनाना</strong> <strong>पड़ा</strong> <strong>भारी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल शेरपाल वीडियो बनाने के लिए कल नोएडा सेक्टर 62 के डी पार्क पहुंचा था. वह वहां रील बना रहा था. इस दौरान रील बनाने वाले व्यक्ति की तरफ से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था, जिससे पार्क में आने जाने वाले व्यक्तियों की तरफ से आपत्ति व्यक्त की गई. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. नोएडा थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने रील बनाने वाले व्यक्ति शेरपाल सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बेहलोल पुर सेक्टर 63 से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों</strong> <strong>को</strong> <strong>लगी</strong> <strong>रील</strong> <strong>की</strong> <strong>लत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इन दिनों रील्स का ट्रेंड चला हुआ है. आए दिन लोग रील बना रहे हैं और अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इसमें बहुत से लोग सही रील बनाते हैं, जो जानकारी के लिए सही होता है तो वहीं बहुत बड़ी आबादी गंदी रील बनाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हर भारतीय औसतन 38-40 मिनट रोज रील देखता है. देश की मौजूदा रील इंडस्ट्री लगभग 50 करोड़ रुपये की है. 2030 में इसके एक लाख करोड़ रुपए की होने की उम्मीद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों के सिर के ऊपर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-up-lok-sabha-elections-2024-geeta-press-printed-23-lakh-90-thousand-copies-of-hanuman-chalisa-before-the-election-results-ann-2702597″><strong>IN Pics: </strong><strong>लोकसभा</strong> <strong>चुनाव</strong> <strong>के</strong> <strong>रिजल्ट</strong> <strong>से</strong> <strong>पहले</strong> <strong>गीता</strong> <strong>प्रेस</strong> <strong>की</strong> <strong>धार्मिक</strong> <strong>किताबों</strong> <strong>की</strong> <strong>बढ़ी</strong> <strong>मांग</strong><strong>, </strong><strong>टूटा</strong> <strong>रिकॉर्ड</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News Today:</strong> नोएडा पुलिस ने इंस्टाग्राम के चर्चित इंफ्लुएंसर शेर को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपने रील्स में आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और इंफ्लुएंसर को धर दबोचा. लोगों ने वायरल रील पर आपत्ति जताई थी. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने डी पार्क में गंदी रील बनाई थी, जिसके नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने शेरपाल नाम के युवक को बेहलोलपुर से आज गिरफ्तार किया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>शेरपाल नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने कल यानी 28 मई को नोएडा सेक्टर 62 के डी पार्क में रील बनाई थी, जिसके बाद उनसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जब रील वायरल हुई तो लोगों ने आपत्ति जताई. क्योंकि उसने अपने वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रील</strong> <strong>बनाना</strong> <strong>पड़ा</strong> <strong>भारी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल शेरपाल वीडियो बनाने के लिए कल नोएडा सेक्टर 62 के डी पार्क पहुंचा था. वह वहां रील बना रहा था. इस दौरान रील बनाने वाले व्यक्ति की तरफ से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा था, जिससे पार्क में आने जाने वाले व्यक्तियों की तरफ से आपत्ति व्यक्त की गई. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. नोएडा थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने रील बनाने वाले व्यक्ति शेरपाल सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम बेहलोल पुर सेक्टर 63 से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लोगों</strong> <strong>को</strong> <strong>लगी</strong> <strong>रील</strong> <strong>की</strong> <strong>लत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इन दिनों रील्स का ट्रेंड चला हुआ है. आए दिन लोग रील बना रहे हैं और अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. इसमें बहुत से लोग सही रील बनाते हैं, जो जानकारी के लिए सही होता है तो वहीं बहुत बड़ी आबादी गंदी रील बनाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हर भारतीय औसतन 38-40 मिनट रोज रील देखता है. देश की मौजूदा रील इंडस्ट्री लगभग 50 करोड़ रुपये की है. 2030 में इसके एक लाख करोड़ रुपए की होने की उम्मीद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि लोगों के सिर के ऊपर रील बनाने का खुमार चढ़ा हुआ है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-up-lok-sabha-elections-2024-geeta-press-printed-23-lakh-90-thousand-copies-of-hanuman-chalisa-before-the-election-results-ann-2702597″><strong>IN Pics: </strong><strong>लोकसभा</strong> <strong>चुनाव</strong> <strong>के</strong> <strong>रिजल्ट</strong> <strong>से</strong> <strong>पहले</strong> <strong>गीता</strong> <strong>प्रेस</strong> <strong>की</strong> <strong>धार्मिक</strong> <strong>किताबों</strong> <strong>की</strong> <strong>बढ़ी</strong> <strong>मांग</strong><strong>, </strong><strong>टूटा</strong> <strong>रिकॉर्ड</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Maharashtra BJP Protest: बीआर आंबेडकर की तस्वीर फाड़ने का मामला, जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन