<p style=”text-align: justify;”>आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप बड़ा लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि ईडी सीएम केजरीवाल के इलाज कराने का विरोध क्यों रह रही है. ये ईडी का विरोध नहीं है, बीजेपी की साजिश है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को कैंसर, किडनी र हार्ट की जांच करानी है. </p> <p style=”text-align: justify;”>आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप बड़ा लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि ईडी सीएम केजरीवाल के इलाज कराने का विरोध क्यों रह रही है. ये ईडी का विरोध नहीं है, बीजेपी की साजिश है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के सीएम को कैंसर, किडनी र हार्ट की जांच करानी है. </p> दिल्ली NCR Maharashtra BJP Protest: बीआर आंबेडकर की तस्वीर फाड़ने का मामला, जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन
Related Posts
Daily train commuters decry overcrowding after railways minimizes ordinary coaches and services
Daily train commuters decry overcrowding after railways minimizes ordinary coaches and services Highly congested compartments leading to stampede and breathlessness have become a common sight in the passenger and long-distance trains in Kerala – a situation that has arisen mainly due to the considerable reduction in general coaches and introduction of LHB (Linke -Hofmann-Busch) coaches so that more AC coaches are added to the trains.
लुधियाना में AAP विधायक की पत्नी से छेड़छाड़:MLA हरमीत पठानमाजरा बोले- मेरा महिला से चल रहा केस; कोई लेना-देना नहीं
लुधियाना में AAP विधायक की पत्नी से छेड़छाड़:MLA हरमीत पठानमाजरा बोले- मेरा महिला से चल रहा केस; कोई लेना-देना नहीं पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक NRI पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। इस मामले में MLA हरमीत सिंह पठानमाजरा ने मीडिया से कहा कि मेरा नाम उस महिला के साथ ना जोड़ा जाए। मेरा उस महिला से केस चल रहा है। जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। इस मामले में यदि पुलिस ने महिला के नाम के साथ मेरा नाम जोड़ा है तो उनसे भी पूछा जाएगा कि किस आधार पर उन लोगों ने मेरा नाम महिला के साथ लिखा। बता दें पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने NRI नछत्तर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। नछत्तर सिंह मूल रूप से लुधियाना के गांव घुमाण का रहने वाला है, लेकिन इस समय वह कनाडा के मिसिसॉगा में रहता है। फिलहाल पिछले डेढ़ महीने से वह भारत आया हुआ है। थाना सुधार के ASI कुलदीप सिंह ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पर कार्रवाई शुरू कर दी है। NRI की कोठी की देखरेख करती है पीड़िता
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह घुमाण चौक स्थित नछत्तर सिंह की कोठी में रहती है। वह कोठी की देखरेख भी करती है। नछत्तर सिंह के साथ उसका पारिवारिक रिश्ता है। इस वजह से NRI ने उसे कोठी की देखरेख का जिम्मा सौंपा। जबरन शारीरिक संबंध बनाने का बनाया दबाव
महिला ने आरोप लगाया कि नछत्तर सिंह उस पर बुरी नजर रखने लगा था। इस बारे में उसने आरोपी के बेटे संदीप सिंह को भी बताया। 13 मई की शाम करीब पांच बजे नछत्तर सिंह कोठी में आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी ने पीड़िता पर दबाव डाला कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ आ जाए। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से चला गया। शारीरिक और मानसिक तौर पर किया प्रताड़ित
पीड़िता ने बताया कि नछत्तर सिंह ने उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर बहुत प्रताड़ित किया है। महिला का दावा किया कि उसके पास आरोपी के फोटो और वीडियो भी हैं, जिन्हें वह जरूरत पड़ने पर सबके सामने लाएगी। नछत्तर का भतीजे से चल रहा कोठी का विवाद
NRI नछत्तर सिंह का अपने भतीजे राजू के साथ उक्त कोठी पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। NRI ने कोठी पर कब्जा बनाए रखने के लिए खुद ही पीड़िता को इसे संभालने का जिम्मा सौंपा था। नछत्तर सिंह ने इसके लिए पीड़िता को बाकायदा पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। बाद में कोठी को लेकर नछत्तर सिंह का पीड़िता के साथ ही विवाद शुरू हो गया, जो अदालत में विचाराधीन है। ताजा घटनाक्रम में पीड़िता ने नछत्तर सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है।
जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी से की मुलाकात, रिन्यू कराई BJP की सदस्यता
जेपी नड्डा ने एलके आडवाणी से की मुलाकात, रिन्यू कराई BJP की सदस्यता <p style=”text-align: justify;”><strong>JP Nadda Meets LK Advani:</strong> भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सदस्यता नवीनीकरण के लिए आज (गुरुवार, 5 सितंबर) को उनके आवास पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी देश भर में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने इस राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ का नाम दिया है. प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> ने इस अभियान का शुभारंभ दो सितंबर को नई दिल्ली से किया था. भाजपा ने यह भी तय किया था कि पार्टी के नेता बुजुर्ग हो चुके नेताओं के घर जाकर, उनकी सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे और उन्हें फिर से पार्टी का सदस्य बनाएंगे।</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी अभियान के तहत जेपी नड्डा आज पार्टी के संस्थापकों में शामिल लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें फिर से पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”MCD वार्ड कमेटी चुनाव में BJP ने कैसे मारी बाजी, अब स्टैंडिंग कमेटी में किसका होगा चेयरमैन?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/mcd-ward-committee-election-result-2024-who-win-chairman-seat-in-bjp-vs-aap-2776682″ target=”_self”>MCD वार्ड कमेटी चुनाव में BJP ने कैसे मारी बाजी, अब स्टैंडिंग कमेटी में किसका होगा चेयरमैन?</a></strong></p>