इद्रीश फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस, साल 2015 से जरूरतमंद बच्चों को कर रही शिक्षित

इद्रीश फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस, साल 2015 से जरूरतमंद बच्चों को कर रही शिक्षित

भास्कर न्यूज | अम्बाला इद्रीश फाउंडेशन ने 7वां स्थापना दिवस मनाया और केक कटिंग की। मुख्यातिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सेठी, सचिव गणेश सभरवाल, रोटरी एक्जीक्यूटिव सचिव संदीप, जेएन अरोड़ा, डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा और सुखजीत कौर मौजूद थे। फाउंडेशन 2015 से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर रही है। इसकी शुरुआत गांधी ग्राउंड में झुग्गी बस्तियों के 25 बच्चों को पढ़ाने से हुई थी। इसके बाद मूर्ति बनाने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा दी और उनका दाखिला स्कूल में करवाया। फाउंडेशन ने फुटबॉल चौक, जाटव धर्मशाला और टांगरी जैसे इलाकों में 2020 तक कई क्षेत्रों में इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट शुरू किया। पहले टांगरी क्षेत्र में प्रो. विनय मल्होत्रा और रोटरी क्लब ऑफ अम्बाला के सहयोग से शिक्षक और कक्षा प्रदान की गई। सिटी में इनरव्हील क्लब के सहयोग से और कच्चा बाजार के बच्चों के लिए शिक्षा की पहल की, जिसमें दानदाता दिनेश आहूजा ने भी मदद की। इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट शुरू करेगी संस्था फाउंडेशन के इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट में 300 बच्चे और प्रोजेक्ट केयर में 32 बच्चे जुड़ चुके हैं। वर्तमान में फाउंडेशन में 40 से अधिक सक्रिय और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े वॉलिंटियर्स हैं, जिनमें प्रमुख नाम नीलिमा, वंदना कौशल, पंकज, तरुण अग्रवाल, अभिषेक चौहान, अमनदीप कोशिश, दीक्षा शर्मा, उदय, प्राची, करिश्मा, नीरज, सुक्रिती, जसकीरत और कृतिका शामिल हैं। संस्था की कोऑर्डिनेटर और वाइस प्रेसिडेंट वंदना ने बताया कि संस्था जल्द इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जिसमें हर तबके के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। भास्कर न्यूज | अम्बाला इद्रीश फाउंडेशन ने 7वां स्थापना दिवस मनाया और केक कटिंग की। मुख्यातिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सेठी, सचिव गणेश सभरवाल, रोटरी एक्जीक्यूटिव सचिव संदीप, जेएन अरोड़ा, डॉ. विनय कुमार मल्होत्रा और सुखजीत कौर मौजूद थे। फाउंडेशन 2015 से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कर रही है। इसकी शुरुआत गांधी ग्राउंड में झुग्गी बस्तियों के 25 बच्चों को पढ़ाने से हुई थी। इसके बाद मूर्ति बनाने वाले परिवारों के बच्चों को शिक्षा दी और उनका दाखिला स्कूल में करवाया। फाउंडेशन ने फुटबॉल चौक, जाटव धर्मशाला और टांगरी जैसे इलाकों में 2020 तक कई क्षेत्रों में इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट शुरू किया। पहले टांगरी क्षेत्र में प्रो. विनय मल्होत्रा और रोटरी क्लब ऑफ अम्बाला के सहयोग से शिक्षक और कक्षा प्रदान की गई। सिटी में इनरव्हील क्लब के सहयोग से और कच्चा बाजार के बच्चों के लिए शिक्षा की पहल की, जिसमें दानदाता दिनेश आहूजा ने भी मदद की। इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट शुरू करेगी संस्था फाउंडेशन के इवनिंग क्लास प्रोजेक्ट में 300 बच्चे और प्रोजेक्ट केयर में 32 बच्चे जुड़ चुके हैं। वर्तमान में फाउंडेशन में 40 से अधिक सक्रिय और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े वॉलिंटियर्स हैं, जिनमें प्रमुख नाम नीलिमा, वंदना कौशल, पंकज, तरुण अग्रवाल, अभिषेक चौहान, अमनदीप कोशिश, दीक्षा शर्मा, उदय, प्राची, करिश्मा, नीरज, सुक्रिती, जसकीरत और कृतिका शामिल हैं। संस्था की कोऑर्डिनेटर और वाइस प्रेसिडेंट वंदना ने बताया कि संस्था जल्द इवनिंग स्कूल प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जिसमें हर तबके के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर