इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के जेई पर महिला कर्मचारी ने लगाए आरोप:कहा- जातिसूचक शब्द कहे; हरतेज अस्पताल चौक घेरा, डीसी को सौंपा ज्ञापन

इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के जेई पर महिला कर्मचारी ने लगाए आरोप:कहा- जातिसूचक शब्द कहे; हरतेज अस्पताल चौक घेरा, डीसी को सौंपा ज्ञापन

अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में जूनियर इंजीनियर (जेई) पर एक महिला कर्मचारी को जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद दलित समाज ने विरोध जताते हुए हरतेज अस्पताल चौक पर अमृतसर एयरपोर्ट रोड को घेर लिया। प्रदर्शनकारी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि संघर्ष दल के नेता हरदीप सिंह भंगाली ने कहा कि दलित समाज की बेटी, जो इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में नौकरी करती है, उसके साथ जेई ने अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले की शिकायत पहले ही दी जा चुकी थी, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, पूरा समाज डीसी कार्यालय भी पहुंचा और डीसी साहिब को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एसई से इस संबंधी मिलने की बात कही। लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, मजबूर होकर दलित समाज को सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो उनका संघर्ष और तेज होगा। पुलिस प्रशासन के हस्ताक्षेप के बाद धरना उठाया
धरणा स्थल पर पहुंचे एडीसीपी अमृतसर पुलिस हरपाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। धरने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मामूली झड़प भी हुई। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त किया। जेई के खिलाफ मुकदमा किया जाए दर्ज
वाल्मीकि संघर्ष दल के नेता हरदीप सिंह भंगाली ने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपी जेई के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे कानून के तहत सख्त सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे। अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में जूनियर इंजीनियर (जेई) पर एक महिला कर्मचारी को जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद दलित समाज ने विरोध जताते हुए हरतेज अस्पताल चौक पर अमृतसर एयरपोर्ट रोड को घेर लिया। प्रदर्शनकारी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि संघर्ष दल के नेता हरदीप सिंह भंगाली ने कहा कि दलित समाज की बेटी, जो इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में नौकरी करती है, उसके साथ जेई ने अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले की शिकायत पहले ही दी जा चुकी थी, लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, पूरा समाज डीसी कार्यालय भी पहुंचा और डीसी साहिब को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने एसई से इस संबंधी मिलने की बात कही। लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, मजबूर होकर दलित समाज को सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो उनका संघर्ष और तेज होगा। पुलिस प्रशासन के हस्ताक्षेप के बाद धरना उठाया
धरणा स्थल पर पहुंचे एडीसीपी अमृतसर पुलिस हरपाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। धरने के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मामूली झड़प भी हुई। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त किया। जेई के खिलाफ मुकदमा किया जाए दर्ज
वाल्मीकि संघर्ष दल के नेता हरदीप सिंह भंगाली ने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपी जेई के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए और उसे कानून के तहत सख्त सजा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर