भास्कर न्यूज | अमृतसर अयोध्या राम मंदिर के पहले स्थापना दिवस पर शिवाला बाग भाइयां में शनिवार को श्रीरामचरितमानस पाठ किए गए। मंदिर ट्रस्टी और प्रधान जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में किए श्रीरामचरितमानस पाठ के बाद हनुमान चालीसा पाठ किए। मंदिर के पंडितों की ओर से सुबह भगवान का पंचामृत स्नान करवाया गया। जिसमें दुध, दही, गंगाजल, शहद, देसी घी डाला गया। इसके बाद भगवान को सुंदर वस्त्र धारण करवा कर आरती की गई। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बाद श्रीरामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंडितों की ओर से मंत्रोच्चारण करके पवित्र ज्योति जलाई। इसके बाद भक्तों की ओर से हरिनाम संकीर्तन किया गया। गणेश वंदना से शुरू किए संकीर्तन के बाद कई भजन गाए गए। इसी दौरान भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर अश्वनी शर्मा, बलदेव राज बग्गा पंडित कन्हैया शास्त्री समेत भक्तजन मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर अयोध्या राम मंदिर के पहले स्थापना दिवस पर शिवाला बाग भाइयां में शनिवार को श्रीरामचरितमानस पाठ किए गए। मंदिर ट्रस्टी और प्रधान जतिंदर अरोड़ा और महासचिव संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में किए श्रीरामचरितमानस पाठ के बाद हनुमान चालीसा पाठ किए। मंदिर के पंडितों की ओर से सुबह भगवान का पंचामृत स्नान करवाया गया। जिसमें दुध, दही, गंगाजल, शहद, देसी घी डाला गया। इसके बाद भगवान को सुंदर वस्त्र धारण करवा कर आरती की गई। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बाद श्रीरामचरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ किया। पंडितों की ओर से मंत्रोच्चारण करके पवित्र ज्योति जलाई। इसके बाद भक्तों की ओर से हरिनाम संकीर्तन किया गया। गणेश वंदना से शुरू किए संकीर्तन के बाद कई भजन गाए गए। इसी दौरान भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर अश्वनी शर्मा, बलदेव राज बग्गा पंडित कन्हैया शास्त्री समेत भक्तजन मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
179.28 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में ED का एक्शन:चंडीगढ़-पंचकूला और बद्दी समेत 11 जगह की थी रेड; 3 लाख कैश और डॉक्यूमेंट जब्त
179.28 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी में ED का एक्शन:चंडीगढ़-पंचकूला और बद्दी समेत 11 जगह की थी रेड; 3 लाख कैश और डॉक्यूमेंट जब्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चंडीगढ़ जोनल कार्यालय की तरफ से 179.28 रुपए की बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले में गुगलानी समूह की कंपनियों के चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर, पंचकूला, बद्दी, गुजरात समेत 11 ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान ईडी की टीम को विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 3 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। ईडी की तरफ से यह जानकारी दी गई। करोड़ों के है दो बैंक फ्रॉड ईडी की तरफ से यह दबिश पांच नवंबर को एक समय में सभी राज्यों में की गई थी। ईडी की रेड गुगलानी समूह की कंपनियों मेसर्स सुपर मल्टी कलर प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स डन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए दो बैंक धोखाधड़ी मामलों के संबंध में थी। इन मामलों में क्रमश: 125.40 करोड़ रुपए और 53.88 करोड़ रुपए (कुल 179.28 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी हुई थी। काफी समय से ईडी की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सीबीआई के केस को बनाया आधार ईडी के मुताबिक मेसर्स सुपर मल्टीकलर्स प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स डन फूड प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशकों प्रमोटरों सुनील गुगलानी और सुमन गुगलानी व अन्य के खिलाफ बैंकों के संघ (पीएनबी, केनरा, एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) को कुल 179.28 करोड़ रुपए का जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। ईडी ने भी इसी एफआईआर को आधार बनाकर अपनी जांच शुरू की थी।
पटियाला में युवक ने गोली मार किया सुसाइड:मानसिक रुप से चल रहा था परेशान, चार साल पहले हुई थी शादी
पटियाला में युवक ने गोली मार किया सुसाइड:मानसिक रुप से चल रहा था परेशान, चार साल पहले हुई थी शादी पंजाब के पटियाला में मानसिक तौर पर परेशान चल रहे 32 साल के एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। लहल कालोनी में उक्त युवक ने अपनी ही 32 बोर की पिस्टल से गोली मार ली। घटना देर रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रहा है, जिसके बाद थाना सिविल लाइन के इंचार्ज अमृतवीर चहल ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर अमृतवीर चहल ने बताया कि हरपाल सिंह की चार साल पहले ही शादी हुई थी। परिवार के बयानों पर शव का पोस्टमार्टम करके उनके हवाले कर दिया है। मृतक के माता पिता का देहांत हो चुका है। मृतक विदेश न जा पाने की वजह से परेशान चल रहा था, जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विदेश जाने की कोशिश कर रहा था रविवार रात को उसकी गाड़ी से शराब की बोतल मिली है। पुलिस का कहना है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया तो उसने परेशानी के चलते खुद को गोली मार ली। पुलिस के अनुसार हरपाल सिंह बठिंडा के गांव रमाना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो इन दिनों दर्शन नगर इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। हरपाल सिंह बेरोजगार था, जो विदेश जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। उसका भाई कनाडा में रहता है।
पैराडाइज कॉलोनी में मां चिंतपूर्णी जी का भव्य मंदिर बनेगा
पैराडाइज कॉलोनी में मां चिंतपूर्णी जी का भव्य मंदिर बनेगा भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी के वार्ड नंबर 4 में स्थित स्टार पैराडाइज कॉलोनी में मां चिंतपूर्णी जी का भव्य मंदिर बनेगा। पहली सितंबर को सुबह 10 बजे मां चिंतपूर्णी के भव्य मंदिर के निर्माणकार्य के संबंध में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम होगा। रविवार को इस समागम की तैयारी के संबंध में रविवार को पंजाब प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया सचिव प्रशांत गंभीर और सेवकगण मीटिंग में उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलोनी के प्रधान सुरेंद्र कश्यप एवं सुधीर चड्डा ने कहा कि मंदिर प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम द्वारा माई हीरा गेट के चिंतपूर्णी मंदिर में आमंत्रण कार्ड मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित करके देवी मां से आशीर्वाद लिया गया है। इस मौके पर कुलदीप रेहान, मंदिर प्रबंधक कमेटी में अमर गुप्ता अमर गुप्ता दविन्द्र लाडी, रजिंद्र शर्मा, विशाल वड़ैच, मगी लाल, प्रहलाद सिंह, भागयनरायन ,रमन कुमार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।