अमृतसर | 16 जून को गंगा दशमी का पर्व देश भर में मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है। खास बात है कि यह योग 100 साल बाद बन रहा है। इस वजह से जो भी व्यक्ति सच्चे मन से गंगा मैया की पूजा करेगा, उसके द्वारा किए गए जाने-अनजाने के पापों से मुक्ति मिलेगी। वहीं साथ ही साथ अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति होगी। इस बार 100 साल बाद गंगा दशहरा पर अद्भुत संयोग होगा। ज्योतिषाचार्य घनश्याम शास्त्री के अनुसार इस दिन अमृत योग, रवि योग का अद्भुत संगम होने जा रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग का निर्माण सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक होगा और सारा दिन रवि योग रहेगा। गंगा दशहरा 16 जून दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर होगा और समापन 17 जून को शाम 4 बजकर 43 मिनट पर होगा। इसलिए गंगा दशहरे का स्नान और पूजा 16 जून को होगी। अमृतसर | 16 जून को गंगा दशमी का पर्व देश भर में मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है। खास बात है कि यह योग 100 साल बाद बन रहा है। इस वजह से जो भी व्यक्ति सच्चे मन से गंगा मैया की पूजा करेगा, उसके द्वारा किए गए जाने-अनजाने के पापों से मुक्ति मिलेगी। वहीं साथ ही साथ अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति होगी। इस बार 100 साल बाद गंगा दशहरा पर अद्भुत संयोग होगा। ज्योतिषाचार्य घनश्याम शास्त्री के अनुसार इस दिन अमृत योग, रवि योग का अद्भुत संगम होने जा रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग का निर्माण सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक होगा और सारा दिन रवि योग रहेगा। गंगा दशहरा 16 जून दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर होगा और समापन 17 जून को शाम 4 बजकर 43 मिनट पर होगा। इसलिए गंगा दशहरे का स्नान और पूजा 16 जून को होगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

सीएम मान संगरूर में पंचों को दिलाएंगे शपथ:19 नवंबर को जिला स्तर पर होंगे समागम, विधानसभा स्पीकर समेत 18 मंत्री करेंगे शिरकत
सीएम मान संगरूर में पंचों को दिलाएंगे शपथ:19 नवंबर को जिला स्तर पर होंगे समागम, विधानसभा स्पीकर समेत 18 मंत्री करेंगे शिरकत पंजाब में नए चुने सरपंचों के बाद अब 19 नवंबर को पंचों का शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर पर समागम होंगे। सीएम भगवंत मान और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां समेत 18 मंत्री पंचों को शपथ दिलाएंगे। सरकार की तरफ से इस संबंधी सूची जारी कर दी है। हालांकि होशियारपुर, बरनाला, मुक्तसर और गुरदासपुर के पंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। क्योंकि इन जिलों की चार सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इन जिलों में जाएंगे मंत्री और विधायक
सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरूर, स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट, डिप्टी विधानसभा स्पीकर जय किशन रोड एसबीएस नगर, हरपाल सिंह चीमा सुबह बठिंडा और शाम को मानसा, अमन अरोड़ा मोगा, बलजीत कौर फाजिल्का, कुलदीप सिंह धालीवाल अमृतसर, बलबीर सिंह पटियाला, लाच चंद कटारूचक पठानकोट, लालजीत भुल्लर तरनतारन, हरजोत बैंस रूपनगर, हरभजन सिंह मोहाली, गुरमीत सिंह फिरोजपुर, रवजोत सिंह कपूरथला, वरिंदर कुमार गोयल मालेरकोटला, हररदीप सिंह मुंडिया लुधियाना और तरुनप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब में पंचों को शपथ दिलाएंगे। आदेश की कॉपी जिला स्तर पर होंगे समागम
इन समागमों को करवाने की जिम्मेदारी डीसी निभाएंगे। इन समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं। इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे। पार्टी निशान पर नहीं हुए थे चुनाव
इस बार पंजाब में पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हुए थे। क्योंकि सरकार की तरफ से इस बारे में विधानसभा में पंचायत राज संशोधन बिल पास किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि गांवों में पार्टीबाजी के चक्कर में नुकसान नहीं होना। साथ ही सरपंच पार्टी का न होकर गांव का होना चाहिए। वहीं, इस दौरान सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को स्पेशल ग्रांट देने का ऐलान भी सरकार ने किया था। करीब तीन हजार पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं।

मोगा में कार की टक्कर से 2 बच्चों समेत 4:बाइक पर जा रहा था दंपती, कार चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा
मोगा में कार की टक्कर से 2 बच्चों समेत 4:बाइक पर जा रहा था दंपती, कार चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा मोगा के कस्बा बाघा पुराना मुदकी रोड पे एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हाे गई। कार चालक मौके से भागने लगा तो लोगो ने पकड़ कर किया और पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक विदेश से आया हुआ था और शराब के नशे में धूत था। कार में भी शराब को 2 पेटी भी बरामद हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गांव जैमल वाला के रहने वाले धर्मप्रीत सिंह और उसकी पत्नी कुलदीप कौर अपने ढाई एवं एक महीने के दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही वह मुदकी रोड पर पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार कार चालक ने धर्मप्रीत की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से दंपती और उनके बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार को गांव नाथूवाला का एक एनआरआई व्यक्ति चला रहा था। कार चालक मौके से भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। बताया जाता है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और कार में दो पेटी शराब पड़ी थी। कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुदकी रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पति-पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे सवार थे। सभी शव को कब्जे में लेकर मोगा के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।
महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 से, मणिपुर ने हिमाचल को हराया
महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 से, मणिपुर ने हिमाचल को हराया भास्कर न्यूज | जालंधर 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर मेन्स नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और बिहार की टीमों ने अपने-अपने लीग मैच जीतकर 3-3 अंक हासिल किए। हॉकी इंडिया की अगुआई में हॉकी पंजाब द्वारा ओलिंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में वीरवार को लीग राउंड के 6 मैच खेले गए। पहले मैच में उत्तराखंड ने छत्तीसगढ़ को 7-5 के अंतर से हराया। विजेता टीम की ओर से अर्पित कोहली ने एक गोल, नवीन प्रसाद ने दो गोल, दीपक सिंह ने दो गोल, बिस्ट महिंद्रा ने एक गोल, सूरज गुप्ता ने एक गोल किया। जबकि छत्तीसगढ़ की ओर से मोहित नायक ने तीन, प्रकाश पटेल ने एक और विष्णु यादव ने एक गोल किया। दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी को 6-1 के अंतर से हराया। उत्तर प्रदेश की ओर से त्रिलोकी ने 2, आशू मौर्य ने 1, सिद्धांत सिंह ने 1 और खान फहद ने 2 गोल किए। पुडुचेरी के लिए दर्शन ने एकमात्र 1 गोल किया। तीसरे मैच में महाराष्ट्र ने गोवा को 17-1 के बड़े अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए। लीग राउंड में यह महाराष्ट्र की पहली जीत है। चौथे मैच में मणिपुर ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए और क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। खेल के 44वें और 45वें मिनट में मणिपुर ने लगातार दो गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया और मैच जीत लिया। विजेता टीम की ओर से अमरजीत सिंह व शुशील ने 1-1 गोल किया। झारखंड ने बंगाल को 5-1 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए पांचवें मैच में झारखंड ने बंगाल को 5-1 के अंतर से हराकर तीन अंक हासिल किए। विजेता टीम की तरफ से खिलाड़ी रोशन एका ने 2, दीपक सोरांग ने 1, अभिषेक ने 1 व एस गुरिया ने 1 गोल किया। छठे मैच में बिहार ने तेलंगाना को 3-1 के अंतर से हराकर जीत हासिल की। मैच के दौरान मुख्य अतिथि ओलिंपियन समीर दाद, ओलिंपियन बलविंदर शम्मी, नितिन महाजन और जतिन महाजन, एआईजी नरेश डोगरा स्पोर्ट्स सचिव पीएपी, सुखविंदर सिंह एसपी और पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर मिलिंद ने टीमों के साथ मुलाकात की। इस मौके पर हॉकी पंजाब के महासचिव अमरीक सिंह पुवार, कोषाध्यक्ष ओलिंपियन संजीव कुमार, सचिव कुलबीर सिंह, सुरजीत हॉकी के सेक्रेटरी सुरिंदर भापा, गुरिंदर सिंह संघा, हरिंदर सिंह संघा, गुरुमीत सिंह, हॉकी इंडिया के पर्यवेक्षक विशाल संगर, मोहम्मद फहीम खान उपस्थित थे।