<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद रंगीन लाइटों से जगमग हो उठी है. ASI ने मस्जिद की सजावट के बाद उसकी लाइटिंग का ट्रायल किया तो मस्जिद रौशनी में नहा उठी. मस्जिद की सजावट के लिए दिल्ली से चार सौ रंगीन लाइट एएसआई ने मंगवाई और मस्जिद पर लगा दी हैं जिस से रंगीन लाइट की रोशनी से जामा मस्जिद जगमग हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मस्जिद की रंगाई का काम भी काफी हो चुका है लेकिन अभी पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि कोर्ट ने आज तक का समय ASI को दिया था लेकिन जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया की अभी कुछ काम बाकी है बुधवार शाम तक होने की उम्मीद थी. लेकिन मजदूर कम होने के कारण काम रह गया है एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई और मस्जिद कमेटी आपसी सहमती से काम करा रही है. कोर्ट से और समय मांग लिया जाएगा, कहीं कोई परेशानी नहीं है. हम खुदा का शुक्र अदा कर रहे हैं की रमजान के महीने में हमारी मस्जिद की पुताई और सजावट का काम हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहा है पुताई का काम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने कह इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर यह पुताई काम चल रहा है निगरानी एएसआई द्वारा की जा रही है. आज लगभग 12-13 मजदूर पुताई का काम कर रहे हैं. अगले दो दिन में काम पूरा हो जाएगा. शाही जामा मस्जिद के चबूतरे की तरफ हल्का गोल्डन कलर की पट्टी थी, जिसे एएसआई वालों ने कहा की हम पूरा सफेद करना चाहते हैं तो हमने अपनी सहमती दे दी है. हम कोई रंग का विवाद नहीं चाहते थे सब काम बहुत अच्छे से हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/19/a03b23e0b0f9a922ff889da5d3b06cfc1742392388309487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सजावट के बाद मस्जिद हरी, लाल और नीली रंग की लाइटों की रौशनी में चमकती दिखाई दे रही है. जफर अली ने बताया की होली की छुट्टियों और शुक्रवार की नमाज की तैयारियों की वजह से पुताई का काम थोड़ी देरी से शुरू हुआ था. इसलिए दो दिन का समय आगे बढ़ाने की कोर्ट से गुजारिश की जाएगी हमें उम्मीद है. अगले दो दिन में यह काम पूरा हो जायेगा कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अपील पर जामा मस्जिद की पुताई और सजावट के आदेश एएसआई को दिए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जामा मस्जिद कमेटी है गदगद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रंगाई-पुताई और सजावट समेत चल रहे काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की देखरेख में किए जा रहे हैं. अदालत के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. रमजान और ईद के लिए शाही जामा मस्जिद की हुई पुताई और लाइटिंग से जामा मस्जिद कमेटी गदगद है. वहीं रंग विवाद से कमेटी ने खुद को अलग कर लिया तथा लाइटिंग एवं पुताई पर खुशी जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/keshav-prasad-maurya-on-nagpur-violence-mention-mughal-invaders-and-akhilesh-yadav-ann-2907500″>’महाराष्ट्र तैयार है और यूपी भी…’, नागपुर हिंसा पर केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया अल्टीमेटम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद रंगीन लाइटों से जगमग हो उठी है. ASI ने मस्जिद की सजावट के बाद उसकी लाइटिंग का ट्रायल किया तो मस्जिद रौशनी में नहा उठी. मस्जिद की सजावट के लिए दिल्ली से चार सौ रंगीन लाइट एएसआई ने मंगवाई और मस्जिद पर लगा दी हैं जिस से रंगीन लाइट की रोशनी से जामा मस्जिद जगमग हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मस्जिद की रंगाई का काम भी काफी हो चुका है लेकिन अभी पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि कोर्ट ने आज तक का समय ASI को दिया था लेकिन जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया की अभी कुछ काम बाकी है बुधवार शाम तक होने की उम्मीद थी. लेकिन मजदूर कम होने के कारण काम रह गया है एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसआई और मस्जिद कमेटी आपसी सहमती से काम करा रही है. कोर्ट से और समय मांग लिया जाएगा, कहीं कोई परेशानी नहीं है. हम खुदा का शुक्र अदा कर रहे हैं की रमजान के महीने में हमारी मस्जिद की पुताई और सजावट का काम हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहा है पुताई का काम </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने कह इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर यह पुताई काम चल रहा है निगरानी एएसआई द्वारा की जा रही है. आज लगभग 12-13 मजदूर पुताई का काम कर रहे हैं. अगले दो दिन में काम पूरा हो जाएगा. शाही जामा मस्जिद के चबूतरे की तरफ हल्का गोल्डन कलर की पट्टी थी, जिसे एएसआई वालों ने कहा की हम पूरा सफेद करना चाहते हैं तो हमने अपनी सहमती दे दी है. हम कोई रंग का विवाद नहीं चाहते थे सब काम बहुत अच्छे से हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/03/19/a03b23e0b0f9a922ff889da5d3b06cfc1742392388309487_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सजावट के बाद मस्जिद हरी, लाल और नीली रंग की लाइटों की रौशनी में चमकती दिखाई दे रही है. जफर अली ने बताया की होली की छुट्टियों और शुक्रवार की नमाज की तैयारियों की वजह से पुताई का काम थोड़ी देरी से शुरू हुआ था. इसलिए दो दिन का समय आगे बढ़ाने की कोर्ट से गुजारिश की जाएगी हमें उम्मीद है. अगले दो दिन में यह काम पूरा हो जायेगा कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अपील पर जामा मस्जिद की पुताई और सजावट के आदेश एएसआई को दिए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जामा मस्जिद कमेटी है गदगद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रंगाई-पुताई और सजावट समेत चल रहे काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की देखरेख में किए जा रहे हैं. अदालत के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. रमजान और ईद के लिए शाही जामा मस्जिद की हुई पुताई और लाइटिंग से जामा मस्जिद कमेटी गदगद है. वहीं रंग विवाद से कमेटी ने खुद को अलग कर लिया तथा लाइटिंग एवं पुताई पर खुशी जताई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/keshav-prasad-maurya-on-nagpur-violence-mention-mughal-invaders-and-akhilesh-yadav-ann-2907500″>’महाराष्ट्र तैयार है और यूपी भी…’, नागपुर हिंसा पर केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया अल्टीमेटम</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘महाराष्ट्र तैयार है और यूपी भी…’, नागपुर हिंसा पर केशव प्रसाद मौर्य ने दे दिया अल्टीमेटम
ईद से पहले रंगीन रोशनी से जगमग हुई संभल की शाही जामा मस्जिद, ASI ने दिल्ली से मंगाई 400 लाइटें
