<p>उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंड स्लाइड, सड़क पर आय पहाड़</p> <p>उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण लैंड स्लाइड, सड़क पर आय पहाड़</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Politics: शेर को सवा शेर! प्रशांत किशोर पर RJD का पलटवार, बता दी तेजस्वी यादव की ‘खासियत’
Related Posts
कांगड़ा के युवक की कनाडा में मौत:दोस्त ने पिता को दी सूचना, 4 साल पहले विदेश पढ़ने गया था ऋषभ
कांगड़ा के युवक की कनाडा में मौत:दोस्त ने पिता को दी सूचना, 4 साल पहले विदेश पढ़ने गया था ऋषभ कांगड़ा जिले के युवक की कनाडा मौत हो गई है। युवक स्टडी वीजा पर पिछले करीब चार साल से कनाडा में रह रहा था। हाल ही में ऋषभ घर भी आया था और 31 अगस्त को उसकी वापसी थी। मृतक युवक ऋषभ पठानिया (28) पुत्र अजय पठानिया देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के बंगोली गांव का है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पिता ने बताया कि बुधवार को ऋषभ पठानिया की मैसेज के जरिए घर बात हुई। लेकिन शुक्रवार को न तो फोन आया और न ही मैसेज आया। ऋषभ के पिता अजय पठानिया ने उसे फोन किया तो ऋषभ से बात नहीं हो पाई। शनिवार को अजय पठानिया ने कनाडा में ऋषभ के किसी दोस्त से संपर्क किया। इसके बाद किसी हादसे की आशंका के चलते पुलिस में शिकायत भी की गई। साथ ही दोस्त पुलिस टीम के साथ ऋषभ पठानिया के रूम पहुंचा। कमरा खोला गया तो अंदर ऋषभ मृत पड़ा था। पिता ने सरकार से की शव को घर लाने की अपील यह जानकर अजय पठानिया, उनकी पत्नी और छोटे बेटे पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। कनाडा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।ऋषभ पठानिया के पिता अजय पठानिया पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं और मां गृहणी हैं। अजय पठानिया का एक और छोटा बेटा है। ऋषभ पठानिया बड़ा था। पिता अजय पठानिया ने भारत सरकार और हिमाचल सरकार से शव को घर लाने में मदद की गुहार लगाई है।
अबोहर में लूटपाट गिरोह का एक सदस्य काबू:युवक पर कापे से हमला कर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ट्रैप पर लगाकर पकड़ा
अबोहर में लूटपाट गिरोह का एक सदस्य काबू:युवक पर कापे से हमला कर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ट्रैप पर लगाकर पकड़ा अबोहर के इंदिरा नगरी में 20 दिन पहले एक युवक पर कापे से हमला कर मोबाइल लूटने के मामले में थाना सिटी वन पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को काबू कर लिया है। जिससे लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जबकि इस मामले में लूटपाट करने वाले गिरोह के अन्य सदस्य अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पीसी कर दी जानकारी शुक्रवार को थाना सिटी वन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि 20 मई की रात को इंदिरा नगरी निवासी आकाश पुत्र राजबीर सिंह पर कुछ युवकों ने लूट की नियत से कापों से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल झपट कर ले गए। पुलिस ने आकाश के बयानों पर 4 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टेक्निकल टीम की मदद से पकड़ा आरोपी जांच के दौरान पुलिस टीम ने टेक्निकल टीम की मदद से लुटेरों को ट्रेस करते हुए इंदिरा नगरी गली नं 7 निवासी गोरे लाल उर्फ गौरी पुत्र जयचंद को काबू कर उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। जबकि उसके साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी तालाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों का भी पता लगाकर उन्हें काबू किया जाएगा। मोबाइल ऑन करने पर पकड़ा गया आरोपी डीएसपी अरूण मुंडन और एसएचओ नवप्रीत सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी गोरे लाल उर्फ गौरी द्वारा आकाश से लूटा हुआ मोबाइल अपने पास रखा। जिसे पुलिस द्वारा ट्रैक पर लगाया हुआ था। जब गोरे लाल द्वारा मोबाइल ऑन किया तो पुलिस ने उसे ट्रैक कर काबू कर लिया है। अब उसे रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
‘अरे यार हम विधायक हैं…’, जहानाबाद में माले और आरजेडी MLA का सीएम के सुरक्षाकर्मियों पर ढकेलने का आरोप
‘अरे यार हम विधायक हैं…’, जहानाबाद में माले और आरजेडी MLA का सीएम के सुरक्षाकर्मियों पर ढकेलने का आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>MLA Allege ON CM Security Personnel Misbehave:</strong> बिहार के जहानाबाद के कल्पा पंचायत में सोमवार (23 सितंबर) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में सीएम के सुरक्षाकर्मियों के जरिए आरजेडी और माले विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया. सुरक्षाकर्मियों के ढकेले जाने पर आरजेडी विधायक सुदय यादव ने कहा कि अरे यार हम विधायक हैं. इसके वाबजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम के पास फटकने तक नहीं दिया. वहीं भाकपा माले विधायक रामबली यादव ने भी कहा कि ये मेरे लिए बहुत ही दुखद क्षण था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल घोसी विधानसभा के माले विधायक रामबली सिंह यादव मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी दस सूत्री मांग पत्र सौंपने जहानाबाद पहुंचे थे, जहां उनका कहना है कि सीएम के अंगरक्षक के जरिए उनके साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री की मंशा क्या है. सीएम के सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार से आहत विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन यहां के दलित, महादलित और अति पिछड़ा से जिस तरह से छुआछूत की तरह व्यवहार किया. आने वाले दिनों में जहानाबाद जिले की जनता उनसे बदला लेने का काम करेगी‌.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामबली यादव ने कहा कि चिलचिलाती धूप में कल्पा गांव के सैकड़ो की संख्या में महादलित परिवार मुख्यमंत्री से अपना दुखड़ा सुनाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री उनकी तरफ देखना भी मुनासिब नहीं समझा सभी महादलित परिवार के लोगों को उनके घर में कैद कर दिया गया था. इतना ही नहीं जब हम भी मांग पत्र सौंपने गए तो मुझे भी वहां से धक्का देकर बाहर कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम को मांग पत्र सौंपने आए थे विधायक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधायक ने बताया कि मैं घोसी के जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों के पीने के पानी के लिए मांग पत्र सौंपने आया था कि मुख्यमंत्री से कई गांवो में जहां पीने के पानी हाहाकार मचा हुआ है वहां पानी की व्यवस्था करें, लेकिन मुख्यमंत्री के सुरक्षा में रहे जवानों ने मुझे धक्का देकर बाहर कर दिया. माले विधायक ने कहा कि जिस तरह से जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ दलित एवं अति पिछड़ा के साथ मुख्यमंत्री का बर्ताव कार्यक्रम के दौरान किया गया. वह काफी निंदनीय है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>माले विधायक ने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम है‌. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा दिखावे के लिए दलित महादलित और अति पिछड़ा की बात करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत आज सामने आ गई कि अभी भी मुख्यमंत्री दलित महा दलितों से छुआछूत वाला भेदभाव करते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-cm-nitish-kumar-inspected-patna-gaya-dobhi-four-lane-in-jehanabad-ann-2789479″>Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने पटना-गया-डोभी फोरलेन का किया निरीक्षण, 30 सितंबर से एक लेन पर चालू हो जाएगा आवागमन</a></strong></p>