<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025:</strong> उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव परिणाम शनिवार को साफ हो जाएंगे. प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. पहली बार विधानसभा और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों की तरह निकाय चुनावों के परिणाम भी घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. मतगणना की पल-पल की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर उपलब्ध कराई जाएगी. इन निकाय चुनावों में नगर निगमों के मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों पर निर्णय होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां रिजल्ट आने में लगेगा ज्यादा समय</strong><br />इसके साथ ही नगर निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर भी मतगणना जारी है. चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट, पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा और रानीखेत के परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है. वहीं, नगर निगमों जैसे देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार के परिणाम आने में अधिक समय लग सकता है</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगमों में मतगणना का कार्य काफी बड़ा है. उदाहरण के तौर पर, देहरादून नगर निगम में कुल 4,31,611 मतों की गिनती होनी है, हल्द्वानी में 1,58,394 मत और हरिद्वार में 1,31,801 मतों की गिनती की जाएगी. इन क्षेत्रों में मतगणना में अधिक समय लगने के साथ ही नजदीकी मुकाबलों के कारण विवाद या पुनर्गणना की संभावना भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-car-parked-in-fair-caught-fire-and-half-burnt-but-fire-brigade-reached-immediately-2870041″>महाकुंभ: मेले में खड़ी एक कार में लगी आग, आधी जली, तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर बैठे देख सकेंगे ताजा अपडेट</strong><br />इस बार निकाय चुनावों की खास बात यह है कि मतगणना के दौरान हर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इससे जनता को ताजा अपडेट घर बैठे ही मिलेंगे. साथ ही, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. चमोली की नंदानगर घाट (1129 वोट), पौड़ी की दुगड्डा (1186 वोट), रानीखेत (1412 वोट), थराली (1421 वोट), द्वाराहाट (1444 वोट) और टिहरी की कीर्तिनगर (1659 वोट) के परिणाम जल्द आने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकाय चुनावों में परिणाम केवल राजनीतिक दलों के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर जनता की राय जानने का भी जरिया होंगे. मुकाबला कई जगहों पर कांटे का है और छोटे अंतर से हार-जीत तय हो सकती है. सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं. हर केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात हैं और मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकाय चुनावों के नतीजे राज्य में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों के लिए राजनीतिक संदेश देंगे. यह न केवल जनता की मौजूदा सरकार के प्रति राय बताएंगे, बल्कि आगामी चुनावों के लिए भी दलों की रणनीति तय करेंगे. प्रदेश में सभी की नजरें इन नतीजों पर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार उत्तराखंड के निकाय चुनावों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Nikay Chunav Result 2025:</strong> उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव परिणाम शनिवार को साफ हो जाएंगे. प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. पहली बार विधानसभा और <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों की तरह निकाय चुनावों के परिणाम भी घर बैठे मोबाइल पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 6366 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. मतगणना की पल-पल की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://secresult.uk.gov.in/ पर उपलब्ध कराई जाएगी. इन निकाय चुनावों में नगर निगमों के मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों पर निर्णय होगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यहां रिजल्ट आने में लगेगा ज्यादा समय</strong><br />इसके साथ ही नगर निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर भी मतगणना जारी है. चमोली की नगर पंचायत नंदानगर घाट, पौड़ी की नगर पालिका दुगड्डा और रानीखेत के परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है. वहीं, नगर निगमों जैसे देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार के परिणाम आने में अधिक समय लग सकता है</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर निगमों में मतगणना का कार्य काफी बड़ा है. उदाहरण के तौर पर, देहरादून नगर निगम में कुल 4,31,611 मतों की गिनती होनी है, हल्द्वानी में 1,58,394 मत और हरिद्वार में 1,31,801 मतों की गिनती की जाएगी. इन क्षेत्रों में मतगणना में अधिक समय लगने के साथ ही नजदीकी मुकाबलों के कारण विवाद या पुनर्गणना की संभावना भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-car-parked-in-fair-caught-fire-and-half-burnt-but-fire-brigade-reached-immediately-2870041″>महाकुंभ: मेले में खड़ी एक कार में लगी आग, आधी जली, तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घर बैठे देख सकेंगे ताजा अपडेट</strong><br />इस बार निकाय चुनावों की खास बात यह है कि मतगणना के दौरान हर जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी. इससे जनता को ताजा अपडेट घर बैठे ही मिलेंगे. साथ ही, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. चमोली की नंदानगर घाट (1129 वोट), पौड़ी की दुगड्डा (1186 वोट), रानीखेत (1412 वोट), थराली (1421 वोट), द्वाराहाट (1444 वोट) और टिहरी की कीर्तिनगर (1659 वोट) के परिणाम जल्द आने की संभावना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकाय चुनावों में परिणाम केवल राजनीतिक दलों के लिए ही नहीं, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर जनता की राय जानने का भी जरिया होंगे. मुकाबला कई जगहों पर कांटे का है और छोटे अंतर से हार-जीत तय हो सकती है. सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं. हर केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात हैं और मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है</p>
<p style=”text-align: justify;”>निकाय चुनावों के नतीजे राज्य में सत्ताधारी दल और विपक्ष दोनों के लिए राजनीतिक संदेश देंगे. यह न केवल जनता की मौजूदा सरकार के प्रति राय बताएंगे, बल्कि आगामी चुनावों के लिए भी दलों की रणनीति तय करेंगे. प्रदेश में सभी की नजरें इन नतीजों पर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार उत्तराखंड के निकाय चुनावों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना, BJP को बताया ‘संविधान विरोधी’