<p>उत्तराखंड में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को चटख धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.</p>
<p>देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है. खासकर देहरादून में बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक चल रहा है. दोपहर के समय गर्म हवाओं और तेज धूप ने जनजीवन को प्रभावित किया है. लोग सुबह और शाम को ही घरों से निकलना पसंद कर रहे हैं, जबकि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है.</p>
<p>मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर काफी बढ़ गया है.</p>
<p>पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भी तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि यहां गर्मी की तीव्रता मैदानी क्षेत्रों जैसी नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार चैत्र मास में इतनी तपिश पहले कम ही महसूस की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्के बादल मंडरा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है. यह बारिश अल्पकालिक होगी और इससे तापमान में खास राहत नहीं मिलेगी.</p>
<p>राज्य में पिछले कई हफ्तों से बारिश की कमी बनी हुई है, जिससे जमीन की नमी घटती जा रही है. इसका असर न केवल खेती पर पड़ रहा है, बल्कि जलस्रोतों पर भी दिखाई दे रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही नदियों और गदेरों में जल स्तर में गिरावट आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.</p>
<p>मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून समेत अधिकतर क्षेत्रों में आसमान साफ रहने की संभावना है और तापमान में और इजाफा हो सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय बादलों की मौजूदगी के चलते कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका प्रभाव सीमित रहेगा.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/animal-husbandry-department-became-alert-on-the-possibility-of-equine-influenza-ann-2918555″><strong>उत्तराखंड में लिए जा रहे घोड़े-खच्चरों के सैंपल, चारधाम से पहले इस वजह से अलर्ट है सरकार</strong></a></p>
<p>तेज धूप और गर्म हवाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलते समय छाते, टोपी और पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.</p>
<p>उत्तराखंड में जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मौसम बदलेगा और राज्यवासियों को इस तपती गर्मी से राहत मिलेगी.</p> <p>उत्तराखंड में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को चटख धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.</p>
<p>देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी का असर साफ नजर आ रहा है. खासकर देहरादून में बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक चल रहा है. दोपहर के समय गर्म हवाओं और तेज धूप ने जनजीवन को प्रभावित किया है. लोग सुबह और शाम को ही घरों से निकलना पसंद कर रहे हैं, जबकि दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है.</p>
<p>मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है, जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर काफी बढ़ गया है.</p>
<p>पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में भी तापमान में इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि यहां गर्मी की तीव्रता मैदानी क्षेत्रों जैसी नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार चैत्र मास में इतनी तपिश पहले कम ही महसूस की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में आज हल्के बादल मंडरा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है. यह बारिश अल्पकालिक होगी और इससे तापमान में खास राहत नहीं मिलेगी.</p>
<p>राज्य में पिछले कई हफ्तों से बारिश की कमी बनी हुई है, जिससे जमीन की नमी घटती जा रही है. इसका असर न केवल खेती पर पड़ रहा है, बल्कि जलस्रोतों पर भी दिखाई दे रहा है. तापमान बढ़ने के साथ ही नदियों और गदेरों में जल स्तर में गिरावट आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.</p>
<p>मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. देहरादून समेत अधिकतर क्षेत्रों में आसमान साफ रहने की संभावना है और तापमान में और इजाफा हो सकता है. पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय बादलों की मौजूदगी के चलते कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसका प्रभाव सीमित रहेगा.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/animal-husbandry-department-became-alert-on-the-possibility-of-equine-influenza-ann-2918555″><strong>उत्तराखंड में लिए जा रहे घोड़े-खच्चरों के सैंपल, चारधाम से पहले इस वजह से अलर्ट है सरकार</strong></a></p>
<p>तेज धूप और गर्म हवाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. खासकर दोपहर के समय घर से बाहर निकलते समय छाते, टोपी और पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.</p>
<p>उत्तराखंड में जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मौसम बदलेगा और राज्यवासियों को इस तपती गर्मी से राहत मिलेगी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Waqf Bill: ‘टोपी पहन लेंगे और नमाज भी पढ़ लेंगे…’, AIMIM नेता वारिस पठान ने नीतीश कुमार के लिए क्या कह दिया?
उत्तराखंड में चढ़ा गर्मी का पारा: मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 पार, पहाड़ों पर भी बढ़ी तपिश
