उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 5 जिलों के बदले कप्तान, देखें लिस्ट

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 5 जिलों के बदले कप्तान, देखें लिस्ट

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand IPS Transfer List:</strong> उत्तराखंड में गुरुवार (5 सितंबर) को तबातोड़ प्रशासनिक तबादले किए गए हैं. प्रदेश की धामी सरकार ने कई जिलों के आईपीएस अधिकारियों के बदल दिए हैं. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच जनपदों के कप्तान को बदल दिया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर दायित्व में भी बदलाव किया गया है. मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है. <span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल को टिहरी जनपद का एसएसपी बनाया गया है. श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है. विशाखा अशोक भदाने को पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय का कमान सौंपा गया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन</strong> <strong>अधिकारियों</strong> <strong>का</strong> <strong>हुआ</strong> <strong>तबादला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसले आईपीएस अधिकारी अलावा अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है. डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को हटाया गया है और उनको अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी का कमान सौंपा गया है. तो वहीं मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज सुबह ही उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. देहरादून समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं तो वहीं आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईएएस</strong> <strong>और</strong> <strong>पीसीएस</strong> <strong>अफसरों</strong> <strong>का</strong> <strong>भी</strong> <strong>हुआ</strong> <strong>तबादला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज सुबह ही उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. देहरादून समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं तो वहीं आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं. उत्तराखंड में IAS और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. सवील बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है. तो वहीं कमरेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है. संदीप कुमार को चमोली का डीएम तो विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/a-5-years-old-student-non-vegetarian-food-school-principal-said-his-mother-your-son-terrorist-ann-2777098″><strong>स्कूल</strong> <strong>में</strong> <strong>नॉन</strong> <strong>वेज</strong> <strong>खाना</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>पहुंचा</strong> <strong>छात्र</strong><strong>, </strong><strong>प्रिंसिपल</strong> <strong>मां</strong> <strong>से</strong> <strong>बोला</strong><strong>-‘</strong><strong>आपका</strong> <strong>बेटा</strong> <strong>आतंकवादी</strong><strong>…'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand IPS Transfer List:</strong> उत्तराखंड में गुरुवार (5 सितंबर) को तबातोड़ प्रशासनिक तबादले किए गए हैं. प्रदेश की धामी सरकार ने कई जिलों के आईपीएस अधिकारियों के बदल दिए हैं. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच जनपदों के कप्तान को बदल दिया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर दायित्व में भी बदलाव किया गया है. मणिकांत मिश्रा को उधम सिंह नगर जिले का नया एसएसपी बनाया गया है. <span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईपीएस अधिकारी आयुष अग्रवाल को टिहरी जनपद का एसएसपी बनाया गया है. श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है. विशाखा अशोक भदाने को पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय का कमान सौंपा गया है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन</strong> <strong>अधिकारियों</strong> <strong>का</strong> <strong>हुआ</strong> <strong>तबादला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसले आईपीएस अधिकारी अलावा अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है. चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है. डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को हटाया गया है और उनको अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी का कमान सौंपा गया है. तो वहीं मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज सुबह ही उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. देहरादून समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं तो वहीं आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईएएस</strong> <strong>और</strong> <strong>पीसीएस</strong> <strong>अफसरों</strong> <strong>का</strong> <strong>भी</strong> <strong>हुआ</strong> <strong>तबादला</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि आज सुबह ही उत्तराखंड में कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. देहरादून समेत कई जिलों के डीएम भी बदले गए हैं तो वहीं आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं. उत्तराखंड में IAS और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. सवील बंसल को देहरादून का डीएम बनाया गया है. तो वहीं कमरेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है. संदीप कुमार को चमोली का डीएम तो विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/a-5-years-old-student-non-vegetarian-food-school-principal-said-his-mother-your-son-terrorist-ann-2777098″><strong>स्कूल</strong> <strong>में</strong> <strong>नॉन</strong> <strong>वेज</strong> <strong>खाना</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>पहुंचा</strong> <strong>छात्र</strong><strong>, </strong><strong>प्रिंसिपल</strong> <strong>मां</strong> <strong>से</strong> <strong>बोला</strong><strong>-‘</strong><strong>आपका</strong> <strong>बेटा</strong> <strong>आतंकवादी</strong><strong>…'</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar Politics: बिहार में हरे गमछे पर विवाद, जगदानंद सिंह की गाइडलाइंस पर RJD नेताओं का आया रिएक्शन