उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने घर पर किया पथराव

उदयपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने घर पर किया पथराव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Crime News:</strong> उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के ग्रामीण क्षेत्र मांडवा में ग्रामीणों ने एक घर पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की है. इसमें तीन लोग घायल भी हुए है. इसके पीछे कारण है रहा झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत. <br /><br />मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि रातभर पुलिस की तैनाती के बाद मामला अभी शांत है. अब पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. जानिए क्या हुआ मामला.<br /><br /><strong>बिना जांच किए लगाया इंजेक्शन</strong><br />मामला उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी ग्राम पंचायत मुख्यालय का है. जहां पर देर रात तनाव की स्थिति हो गई. हथियारों के साथ आए ग्रामीणों ने एक घर पर धावा बोल दिया. घर पर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ की. दरअसल मामला 20 दिन पुराना है. आरोप है कि क्षेत्र के ही देबरी गांव की रहने वाली 56 साल की सिरमी की तबीयत खराब होने पर उसे एक झोलाछाप शंकर लाल के क्लीनिक लेकर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहां महिला को बिना जांच किए ही झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और गुजरात ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद से झोलाछाप फरार हो गया.<br /><br /><strong>ग्रामीणों ने घर में घुसकर की मारपीट</strong><br />ग्रामीणों का कहना है कि झोलाछाप बिकरणी निवासी गुलाम के घर में किराए पर रहता था. मामला 20 दिन पहले का है. सिराज ने लोगों को बताया कि ग्रामीण लगातार आ रहे थे और किराएदार को बुलाने की कह रहे थे. गत रात कुछ लोग आए और उन्होंने पत्थरबाजी की. इसके बाद हाथों में हथियार लेकर घर में घुसे और तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट भी किया गया, इस कारण परिवार के सदस्य घायल हो गए.<br /><br /><strong>जारी है आरोपियों की तलाश</strong> <br />घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां तैनात रही. मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि झोलाछाप शंकरलाल गुलाम नामक व्यक्ति के घर में रहता था. लोगों इनके और आसपास के घरों में घटना को अंजाम दिया. जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश भी कर रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”IIT-NIT में सीट अलॉटमेंट के बाद हजारों स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन अटका, इसलिए आई समस्या” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/iit-nit-josaa-counselling-2024-verification-stuck-after-seat-allotment-original-marksheet-not-released-ann-2720932″ target=”_self”>IIT-NIT में सीट अलॉटमेंट के बाद हजारों स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन अटका, इसलिए आई समस्या</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Crime News:</strong> उदयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के ग्रामीण क्षेत्र मांडवा में ग्रामीणों ने एक घर पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की है. इसमें तीन लोग घायल भी हुए है. इसके पीछे कारण है रहा झोलाछाप द्वारा इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत. <br /><br />मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि रातभर पुलिस की तैनाती के बाद मामला अभी शांत है. अब पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. जानिए क्या हुआ मामला.<br /><br /><strong>बिना जांच किए लगाया इंजेक्शन</strong><br />मामला उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी ग्राम पंचायत मुख्यालय का है. जहां पर देर रात तनाव की स्थिति हो गई. हथियारों के साथ आए ग्रामीणों ने एक घर पर धावा बोल दिया. घर पर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ की. दरअसल मामला 20 दिन पुराना है. आरोप है कि क्षेत्र के ही देबरी गांव की रहने वाली 56 साल की सिरमी की तबीयत खराब होने पर उसे एक झोलाछाप शंकर लाल के क्लीनिक लेकर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहां महिला को बिना जांच किए ही झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया. इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और गुजरात ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद से झोलाछाप फरार हो गया.<br /><br /><strong>ग्रामीणों ने घर में घुसकर की मारपीट</strong><br />ग्रामीणों का कहना है कि झोलाछाप बिकरणी निवासी गुलाम के घर में किराए पर रहता था. मामला 20 दिन पहले का है. सिराज ने लोगों को बताया कि ग्रामीण लगातार आ रहे थे और किराएदार को बुलाने की कह रहे थे. गत रात कुछ लोग आए और उन्होंने पत्थरबाजी की. इसके बाद हाथों में हथियार लेकर घर में घुसे और तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट भी किया गया, इस कारण परिवार के सदस्य घायल हो गए.<br /><br /><strong>जारी है आरोपियों की तलाश</strong> <br />घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां तैनात रही. मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि झोलाछाप शंकरलाल गुलाम नामक व्यक्ति के घर में रहता था. लोगों इनके और आसपास के घरों में घटना को अंजाम दिया. जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश भी कर रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”IIT-NIT में सीट अलॉटमेंट के बाद हजारों स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन अटका, इसलिए आई समस्या” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/iit-nit-josaa-counselling-2024-verification-stuck-after-seat-allotment-original-marksheet-not-released-ann-2720932″ target=”_self”>IIT-NIT में सीट अलॉटमेंट के बाद हजारों स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन अटका, इसलिए आई समस्या</a></strong></p>  राजस्थान Uttarakhand News: अब 60 की उम्र की रिटायर नहीं होंगे डॉक्टर, धामी सरकार ने बढ़ाई रिटायरमेंट की उम्र