उदयपुर हिंसा पर सामने आई वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

उदयपुर हिंसा पर सामने आई वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Violence News:</strong> उदयपुर की ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने न केवल अपनी बात रखी है बल्कि उन्होंने लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की भी कोशिश की है. उन्होंने इस पर एक छोटी सी कविता के जरिए अपनी बात रखी है और मतभेद को खत्म कर आपस में प्रेम का संदेश दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वसुंधरा राजे ने बारिश के मौसम का जिक्र करते हुए आपसी मतभेद, नफरत की भावना को समाप्त कर समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम का संदेश दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>काश ऐसी बारिश आये,<br />जिसमें अहम डूब जाए,<br />मतभेद के किले ढह जाएं,<br />घमंड चूर-चूर हो जाए,<br />गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,<br />नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और सब के सब, <br />मैं से हम हो जाएं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/Udaipur?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Udaipur</a> <a href=”https://t.co/yWsO4h9Sf8″>pic.twitter.com/yWsO4h9Sf8</a></p>
&mdash; Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) <a href=”https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1824423180829692049?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा,</p>
<p style=”text-align: justify;”>काश ऐसी बारिश आये,<br />जिसमें अहम डूब जाए,<br />मतभेद के किले ढह जाएं,<br />घमंड चूर-चूर हो जाए,<br />गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,<br />नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और सब के सब,&nbsp;<br />मैं से हम हो जाएं।</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी के बाद जबरदस्त बवाल हो गया. यहां चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल गया है. यहां कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आये और बाजार बंद करवा दिया. हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि आरोपी छात्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उसे कड़ी सजा दी जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शुक्रवार सुबह शहर के सूजरपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके उसे अभी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. वहीं हमलावार छात्र मौके से फरार हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a title=”जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में महाराष्ट्र और MP के CM को तलब करने की मांग” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jitu-patwari-letter-to-pm-narendra-modi-raised-questions-on-mp-tribal-children-buying-and-selling-in-maharashtra-2762234″ target=”_self”>जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में महाराष्ट्र और MP के CM को तलब करने की मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Udaipur Violence News:</strong> उदयपुर की ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने न केवल अपनी बात रखी है बल्कि उन्होंने लोगों को एक महत्वपूर्ण संदेश देने की भी कोशिश की है. उन्होंने इस पर एक छोटी सी कविता के जरिए अपनी बात रखी है और मतभेद को खत्म कर आपस में प्रेम का संदेश दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वसुंधरा राजे ने बारिश के मौसम का जिक्र करते हुए आपसी मतभेद, नफरत की भावना को समाप्त कर समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम का संदेश दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>काश ऐसी बारिश आये,<br />जिसमें अहम डूब जाए,<br />मतभेद के किले ढह जाएं,<br />घमंड चूर-चूर हो जाए,<br />गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,<br />नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और सब के सब, <br />मैं से हम हो जाएं।<a href=”https://twitter.com/hashtag/Udaipur?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Udaipur</a> <a href=”https://t.co/yWsO4h9Sf8″>pic.twitter.com/yWsO4h9Sf8</a></p>
&mdash; Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) <a href=”https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1824423180829692049?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम ने एक्स पर लिखा,</p>
<p style=”text-align: justify;”>काश ऐसी बारिश आये,<br />जिसमें अहम डूब जाए,<br />मतभेद के किले ढह जाएं,<br />घमंड चूर-चूर हो जाए,<br />गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,<br />नफरत हमेशा के लिए दफ़न हो जाये और सब के सब,&nbsp;<br />मैं से हम हो जाएं।</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शुक्रवार को उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी के बाद जबरदस्त बवाल हो गया. यहां चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल गया है. यहां कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आये और बाजार बंद करवा दिया. हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि आरोपी छात्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उसे कड़ी सजा दी जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शुक्रवार सुबह शहर के सूजरपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके उसे अभी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. वहीं हमलावार छात्र मौके से फरार हो गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a title=”जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में महाराष्ट्र और MP के CM को तलब करने की मांग” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/jitu-patwari-letter-to-pm-narendra-modi-raised-questions-on-mp-tribal-children-buying-and-selling-in-maharashtra-2762234″ target=”_self”>जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखा पत्र, इस मामले में महाराष्ट्र और MP के CM को तलब करने की मांग</a></strong></p>  राजस्थान करहल उपचुनाव पर डिंपल यादव का दावा बढ़ाएगा BJP की टेंशन? नहीं रुकेगा सपा का विजय रथ!